शराब की दुकान में तोड़फोड़ करने के आरोपी श्‍यामसुन्‍द बिश्‍नोई व बजरंगलाल बिश्‍नोई गिरफ्तार

Shyamsundar Bishnoi and Bajranglal Bishnoi arrested for vandalizing liquor shop
Shyamsundar Bishnoi and Bajranglal Bishnoi arrested for vandalizing liquor shop

USHA JOSHI, बीकानेर (समाचार सेवा)  शराब की दुकान में तोड़फोड़ करने के आरोपी श्‍यामसुन्‍द बिश्‍नोई व बजरंगलाल बिश्‍नोई गिरफ्तार, नोखा थाना पुलिस ने अम्‍बेडकर सर्किल पर स्थित शराब के ठेके में जबरन घुसकर मारपीट करने व शराब की बोतले चुराने के आरोप में कुदसू गांव के निवासी 23 वर्षीय श्‍यामसुन्‍द बिश्‍नोई पुत्र हेतराम तथा 25 वर्षीय बजरंगलाल बिश्‍नोई पुत्र बनवारीलाल को गिरफ्तार किया है।

आरोपियों ने रविवार 28 मई की रात साढ़े बारह बजे अपने अन्‍य साथियों के साथ शराब की दुकान का शटर तोड़ा, दुकान में काम करने वाले जसरासर निवासी 22 वर्षीय दिनेश बिश्‍नोई पुत्र जगदीश को लाठी व सरियों से पीटा, गल्‍ले की चाबी मांगी और दुकान में रखी पांच शराब की बोतलें चुराईं और अन्‍य व्यक्ति आने पर भाग गये।

आदतन अपराधी है दोनों आरोपी

जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्‍वी गौतम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी बजरंगलाल वर्ष 2020 में नोखा में गाड़ी में दो व्यक्तियों को जिन्दा जलाकर हत्या (डबल मर्डर) के प्रकरण में है जमानत पर है तथा  आरोपी श्यामसुन्दर के विरूद्ध पूर्व से बलात्कार व धोखाधड़ी के 02 मुकदमे दर्ज हैं। उन्‍होंने बताया कि आरोपियों से गहनता से पुछताछ की जा रही है। अनुसंधान अधिकारी एएसआई रामावतार ने बताया कि प्रकरण में शेष आरोपीगण की तलाश जारी हैं।

इस टीम ने पकड़े आरोपी

आरोपियों को पकड़ने वाली टीम में थानाधिकारी ईश्‍वर प्रसाद, एएसआई राजूराम, रामावतार, डीआर पुखराज बिश्नोई, कांस्‍टेबल गोपाल, जितेन्द्र बोहरा शामिल रहे। पूरी पुलिस कार्रवाई हरि शंकर आईपीएस अति. पुलिस अधीक्षक शहर बीकानेर, दीपक कुमार शर्मा आरपीएस अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर व भवानीसिंह ईन्दा आरपीएस वृताधिकारी नोखा के निकट सुपरविजन में की गई।