×

राष्ट्रभाषा हिन्दी प्रचार समिति की वैबसाइट का लोकार्पण रविवार को

Rashtrabhasha Hindi Prachar Samiti website released on Sunday

तकनिकी विवि के वीसी करेंगे जन-अर्पण, कवि गोष्ठी भी होगी

उषा जोशी

बीकानेर, (समाचार सेवा)। राष्ट्रभाषा हिन्दी प्रचार समिति की वैबसाइट का लोकार्पण रविवार को, राष्ट्रभाषा हिन्दी प्रचार समिति श्रीडूंगरगढ की वेबसाइट का लोकार्पण श्रीडूंगरगढ के संस्कृति सभागार में रविवार 11 अगस्‍त को सुबह 10.30 बजे किया जाएगा। तकनीकी विश्वविद्यालय बीकानेर के कुलपति प्रो. एच. डी. चारण संस्था की वैबसाइट जनअर्पित करेंगे।

1-Copy-641x1024 राष्ट्रभाषा हिन्दी प्रचार समिति की वैबसाइट का लोकार्पण रविवार को

समारोह के विशिष्‍ट अतिथि समाजसेवी गोविंद ग्रोवर और इंटेक बीकानेर चैप्टर के कन्वीनर पृथ्वीराज रतनू होंगे। समारोह में इंजिनियरिंग कॉलेज बीकानेर के सहायक प्रोगामर कपिल व्यास सूत्रधार होंगे। संस्था के मंत्री बजरंग शर्मा ने बताया कि इस समारोह के अवसर पर काव्य गोष्ठी का आयोजन भी किया जाएगा।

काव्‍य गोष्‍ठी में कविगण मंजू गर्ग, मधुर परिहार, शंकरसिंह राजपुरोहित, मनीषा आर्य सोनी और मनोज चारण अपनी रचनाएं साझा करेंगे। संयोजक रवि पुरोहित ने बताया कि वैब साइट के लोकार्पण के साथ ही संस्था की शोध पत्रिका ‘जूनी ख्यात’ और लोक चेतना की राजस्थानी त्रैमासिकी ‘राजस्थली’ भी ऑनलाईन उपलब्ध होगी।

उन्‍होंने बताया कि संस्था की राष्ट्रीय गतिविधियों के व्यापक प्रचार की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी होने पर अनेक लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

60 वर्षो से सक्रीय संस्था

राष्ट्रभाषा हिन्दी प्रचार समिति, श्रीडूंगरगढ ऐसी संस्‍था है जो भाषा, साहित्य, संस्कृति, कला, इतिहास, शोध और पुरातत्व के क्षेत्र में विगत 60 वर्षो से सक्रीय है। इस संस्था की गतिविधियों के लोक जुड़ाव हेतु इसकी वैबसाइट का लोकार्पण किया जा रहा है। वरिष्‍ठ साहित्‍यकार श्‍याम महर्षि इस संस्‍था के संस्‍थाध्‍यक्ष हैं।

यह संस्‍था साहित्य अकादमी दिल्ली, राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर, राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी बीकानेर, माध्यमिक शिक्षा विभाग आदि संस्थानों से सम्बद्ध-मान्यता प्राप्त संस्था है।

[email protected] Mobil & Whats app no. 7597514697

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!