गुरुवार 8 अगस्‍त 2019-बीकानेर के समाचार

वेटरनरी विवि दीक्षांत समारोह
वेटरनरी विवि दीक्षांत समारोह

उषा जोशी

बीकानेर, (समाचार सेवा)। गुरुवार 8 अगस्‍त 2019-बीकानेर के समाचार, बीकानेर जिले के समाचारों को समाचार सेवा की वेबसाइट पर एक साथ उपलब्‍ध कराने की तैयारी की गई है। यह समाचार बुलेटिन नियमित रूप से अपडेट होता रहेगा। इससे samacharseva.in के पाठक दिन में एक ही पोस्‍ट को अलग-अलग समय में खोलकर अपडेट समाचारों से अवगत हो सकेंगे।–समाचार सेवा

[email protected] Mobil & Whats app no. 7597514697

पशुचिकित्सक संवेदनशीलता के साथ अच्छी नस्लों के विकास और पशुधन उत्पादन कार्य में जुटें : कटारिया

वेटरनरी विश्वविद्यालय बीकानेर का तृतीय दीक्षान्त समारोह  संपन्न

उषा जोशी

बीकानेर, (समाचार सेवा)। कृषि एवं पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा कि पशुचिकित्सक पूरी संवेदनशीलता के साथ अच्छी नस्लों के विकास और पशुधन उत्पादन के कार्य में जुटेंगे तो निश्चय ही सकारात्मक परिणाम आयेंगे। कटारिया गुरुवार को वेटरनरी विश्वविद्यालय बीकानेर के तृतीय दीक्षान्त समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि मूक प्रणियों की सेवा और कम-पढ़े लिखे पशुपालकों की सेवा का गुरूत्तर दायित्व पशुचिकित्सकों के समक्ष एक चुनौती के रूप में है। विशिष्ट अतिथि उच्च शिक्षा राज्यमंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि उच्च शिक्षा आजीविका हेतु योग्यता और उत्तम ज्ञान प्राप्त करना है तथा इससे रोजगार के अधिक अवसर उपलब्ध होते हैं। वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विष्णु शर्मा ने कहा कि पशुपालकों एवं किसानों की वर्तमान में जरूरत को देखते हुए विश्वविद्यालय जैविक पशुपालन उद्यमिता विकास को अपनी प्राथमिकता देगा।

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल के चैयरमैन प्रो. ए.के. मिश्रा ने कहा कि पशुचिकित्सा एक महान पेशा है। खाजुवाला विधायक गोविंदराम मेघवाल ने   नहर क्षेत्र में हरा चारा उत्पादन कर चारा बैंक स्थापित किए जाने की आवश्यकता जताई। समारोह में तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एच.डी. चारण, राजुवास के पूर्व कुलपति प्रो. ए.के. गहलोत, वरिष्ठ चिकित्सक प्रो. धनपत कोचर, सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

इस के पहले विश्वविद्यालय परिसर में सेना बैंड की स्वरलहरियों के बीच राजुवास कुलसचिव अजीत सिंह के नेतृत्व में दीक्षांत शोभा यात्रा के पंडाल में प्रवेश के बाद दीक्षांत समारोह शुरू हुआ।

31 विद्यार्थियों को मिले स्वर्ण पदक

पशुचिकित्सा विज्ञान और पशुपालन में स्रातक मनस्विनी शर्मा, शिवांगी पाण्डेय, रोहित कुमार शर्मा, स्रातकोत्तर परीक्षा में उच्च स्थान प्राप्त करने वाले पशुचिकित्सा विद्यार्थियों उमेश कुमार प्रजापत, सविता, विक्रमजीत सिंह, मुकेश कुमार मीणा, लोकेश टाक, प्रतीक्षा मिश्रा, प्रमोद कुमार गोेदारा, कुलदीप कुमार, दिवाकर, नीलम कुमारी फरान, सतीश कुमार, ममता सैनी, नाजनीन अटवाल, गायत्री गुर्जर,

सुभाष कुमार, परमा राम गोरछिया, प्रज्ञा नाथिया, गरिमा चौधरी, सतीश कुमार, पूजा पटेल, अर्चिता सिंह, राकेश पुनिया, हितेश्वर सिंह यादव, विद्यावाचस्पति में उच्च स्थान प्राप्त करने वाले राहुल यादव, विजय कुमार अग्रवाल, प्रियंका, सोनल ठाकुर को स्वर्ण पदक प्रदान किया गया।

669 विद्यार्थियों को मिली उपाधियां

दीक्षांत समारोह में पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान के 669 छात्र-छात्राओं को उपाधियों और 30 को स्वर्ण पदक तथा 1 कुलाधिपति स्वर्ण पदक से अलंकृत किया गया।  स्रातक   योग्यता प्राप्त कर लेने वाले 433 छात्र-छात्राओं को उपाधियां, स्रातकोत्तर स्तर के 198 को उपाधियां तथा 38 को विद्यावाचस्पति उपाधियां प्रदान की गई। 31 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदकों से और सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्रा गायत्री गुर्जर को कुलाधिपति स्वर्ण पदक से अंलकृत किया गया। 

प्रमुख प्रकाशनों का किया विमोचन

समारोह में अतिथियों ने वेटरनरी विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों, वैज्ञानिकों और षिक्षकों द्वारा पशुपालन उपयोगी 8 विभिन्न प्रकार के प्रकाशनों राजस्थान की धरोहर देशी गौ-वंश, सेवण घास- पर्यावरण संरक्षण एवं चारागाह विकास में आज की आवश्यकता, रेबीज, बकरी के दुग्ध उत्पाद बने लाभकारी, कौशल विकास की एक पहल: पशु आहार का निर्माण, उन्नत पशुपालन, पशुपालन-नये आयाम, ई-प्रैक्टिकल मैनुअल प्रकाशनों का विमोचन किया।

सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक का उद्घाटन

अतिथियों ने विश्वविद्यालय के सर्जरी विभाग में सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक का उद्घाटन किया। इस ब्लॉक में सी.टी. स्केन इकाई, सोनोग्राफी इकाई, लैप्रोस्कोपी इकाई, लेजर सर्जरी इकाई, नेत्र रोग इकाई, ऑर्थोपेडिक इकाई तथा दंत रोग इकाईयां हैं। इन सभी इकाईयों में अत्याधुनिक उपकरण स्थापित किये गये हैं। समारोह में प्रो. राकेश राव, प्रो. आर.के. धूड़िया, प्रो. टी.के. गहलोत व डॉ. प्रविण बिश्नोई सहित डीन-डॉयरेक्टर उपस्थित थे।

[email protected] Mobil & Whats app no. 7597514697

अवैध रूप से डोडा पोस्त परिवहन कर लाते दो गिरफ्तार

उषा जोशी

बीकानेर, (समाचार सेवा)। छत्तरगढ थाना पुलिस ने गुरूवार सुबह नाकाबंदी कर बिना नंबरी कार से लगभग ढाई लाख रुपये लागत का एक क्विटिंल डोडा-पोस्त बरामद किया है। मुखबिर की सूचना पर की गई इस कार्यवाही में पुलिस ने दो लोगों फाज्लिका पंजाब निवासी बूटा सिंह सिख पुत्र देससिह तथा श्याम सिंह सिख पुत्र मोहन सिंह सिख को हिरासत में लिया है। छत्तरगढ़ थाना प्रभारी संदीप विश्रोई ने बताया कि सूचना मिली थी कि बज्जू की  तरफ से आ रही बिना नंबरी कार में डोडा-पोस्त लाया जा रहा है।

सूचना मिलते ही 559 आरडी पर नाकाबंदी कर कार को रूकवाया गया। कार में सवार दो जनों ने कार छोड़ कर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने दोनों को घेर कर दबोच लिया। थानाधिकारी ने बताया कि कार की तलाशी लेने पर उसमें बोरों में भरा एक क्विंटल डोडा-पोस्त बरामद किया गया। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच दंतौर थाना प्रभारी को सौंपी गई है।

[email protected] Mobil & Whats app no. 7597514697

नर्सिंग छात्र संगठन पीएम मोदी का आभार जताया

उषा जोशी

बीकानेर, (समाचार सेवा)। नेशनल मेडिकल कमीशन बिल में नर्सिग स्टॉफ को सम्मिलित किये जाने से उत्साहित नसिंग छात्र संगठन ने पीएम मोदी का आभार जताया है। संगठन के प्रदेशाध्यक्ष सांवर जोशी ने बताया कि नेशनल मेडिकल कमीशन बिल में नर्सिंग स्टाफ को सम्मिलित करने के लिए राजस्थान के हर जिले से संगठन के द्वारा आभार व्यक्त किया जा रहा है।

इसी के तहत बीकानेर में संगठन के जिलाध्यक्ष नरेश गोसाई के नेतृत्व में  जिला कलेक्टर को  प्रधानमंत्री के  नाम आभार पत्र भेजा गया है। जोशी ने कहा है कि नेशनल मेडिकल कमीशन बिल मे नर्सिंग स्टाफ को ब्रिज कोर्स के माध्यम से कम्युनिटी हेल्थ आॅफिसर के पद पर ग्रामीण क्षेत्र के अस्पतालों में नियुक्त किया जा सकेगा। जो ग्रामीण क्षेत्र में जनता का इलाज कर सकेंगे। इससे ग्रामीण क्षेत्र की जनता झोलाछाप डॉक्टरों (नॉन मेडिकल) के चंगुल से मुक्त हो जाएगी और जान माल की हानि नहीं होगी और जनता को उचित प्राथमिक उपचार मिल सकेगा।

क्योंकि देश की 70 प्रतिशत जनता ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करती है और राजस्थान झोलाछाप डॉक्टर से मुक्त हो जाएगा। कार्यक्रम में हेमराज, रामदयाल पूनीया, राव कृष्ण, श्रवन चाडी, राम सांखला, सचिन, नीरज बेनीवाल, गिरीश, ललित पंवार, महेश सोनी, झंवर लाल, विकास गहलोत आदि सैकड़ों नर्सेजÞ उपस्थित थे।

[email protected] Mobil & Whats app no. 7597514697

कलक्टर ने किया स्काउट बेसिक कोर्स शिविर का अवलोकन

उषा जोशी

बीकानेर, (समाचार सेवा)। कलक्टर कुमारपाल गौतम ने गुरूवार को राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मण्डल मुख्यालय बीकानेर में चल रहे स्काउट गाइड यूनिट लीडर बेसिक एवं एडवांस कोर्स शिविर का अवलोकन किया। यहां 05 से 11 अगस्त तक आयोजित सात दिवसीय स्काउट गाइड यूनिट लीडर बेसिक एवं एडवांस कोर्स में बीकानेर संभाग के बीकानेर, हनुमानगढ, चुरू, झुंझुनू एवं श्रीगंगानगर जिलों के 230 अध्यापक एवं अध्यापिकायें प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है।

शिविर संचालक प्रहलाद राय जांगिड ने बताया कि जिला कलक्टर द्वारा संभागियों के साथ वृक्षारोपण किया भी किया गया।  शिविर में बीकानेर के मण्डल सचिव देवानंद पुरोहित एवं सहायक राज्य संगठन आयुक्त गाइड संतोष निर्वाण ने स्कार्फ एवं साफा पहनाकर स्वागत किया।

प्रशिक्षण केन्द्र पर स्काउटमास्टर व कबमास्टर बेसिक एवं एडवांस कोर्स, गाइड केप्टिन बेसिक एवं एडवांस कोर्स तथा फलॉक लीडर बेसिक कोर्स सहित पांच शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट मानमहेन्द्र सिंह भाटी ने  प्रशिक्षणों की जानकारी दी।

[email protected] Mobil & Whats app no. 7597514697

उच्च शिक्षा मंत्री भंवरसिंह भाटी ने की जनसुनवाई 

उषा जोशी

बीकानेर, (समाचार सेवा)। उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी द्वारा गुरूवार को अपने आवास पर अभाव अभियोग निराकरण एवं जनसुनवाई की गई, जिसमें बड़ी संख्या में आमजन ने उपस्थित होकर भाटी को अपनी समस्याओं से अवगत करवाया। ग्राम छनेरी के निवासियों विक्रम सिंह, माधोसिंह, सवाई सिंह, तनवीर सिंह व अन्य ने ग्राम में सार्वजनिक ट्यूबवैल स्वीकृत करवाये जाने की मांग की,

रूपाराम मेघवाल ने नोखड़ा टोल नाका से कम्पनी द्वारा हटाये गये लगभग 200 कार्मिकों ने उपस्थित होकर भाटी को अवगत करवाया की कम्पनी ने अकारण हठधर्मितापूर्वक एक साथ लगभग 200 कार्मिकों को हटा दिया जिससे उनके सम्मुख भरण-पोषण की समस्या आ गई है अत: उन्हें पुन: नोखड़ा टोल नाका पर लगवाया जावे। इस पर भाटी ने कम्पनी अधिकारियों से बात कर स्थानीय कार्मिकों को प्राथमिकता देते हुये पुन: कार्य पर लगाने हेतु चर्चा की। 

अधिकारियों ने भी मंत्री भाटी को इन कार्मिकों की नियुक्ति हेतु आश्वस्त किया। ग्राम सादोलाई के निवासियों ने रा.प्रा.वि. 150 बच्चों को अध्ययनरत बताते हुये क्रमोन्नति की मांग की, ग्राम बीठनोक की रा.उ.मा.वि. में अतिरिक्त कक्षा-कक्ष, गणित विषयाध्यापक एवं कम्प्यूटर कक्ष में इन्टरनेट सुविधा की मांग भी ग्राम वासियों द्वारा की गई। ग्राम टांट ग्रा.पं. सीलवा तह.- नोखा के ग्रामवासियों ने अपने ग्राम को नव प्रस्तावित ग्रा.पं. केड़ली में सम्मिलित न कर यथावत ग्रा.पं. सीलवा में रखे जाने की मांग की।

जगदीश सिंह चैधरी व अन्य ने ग्राम बांगड़सर के खसरा नं. 804, 842 में आबादी भूमि स्वीकृत किये जाने की मांग की। बांगड़सर सरपंच बतुला बानों व ग्रामीणों ने चक 10 क्व्ठठ खेरू खां की ढाणी में नवीन पाठशाला खोलने की मांग की। ग्राम बांगड़सर निवासी रूधनाथ सिंह, दीप सिंह, भंवर कंवर, संतोष कंवर आदि ने अपनी जमीन चक 2 च्ठड से हटाकर चक 838.600 से जुडवाने की मांग की। ग्राम मोखा खालसा कोलायत के निवासियों ने जलहौद के माध्यम से वंचित ढाणियों में पाईप लाईन द्वारा जलापूर्ति की मांग की।

कानाराम, नरसिंगाराम आदि ने ओड एवं बाजीगर परिवारों को जैसलमेर जिले में कृषि भूमि आवंटन के पूर्व में जारी आदेश को लागू करवाने की मांग की। दलित समाज सेवा समिति गिराजसर के अनेकों सदस्यों ने रतनाराम मेघवाल की ढाणी में प्राथमिक विद्यालय स्वीकृत करवाने की मांग की। महेन्द्र कस्वां, मघाराम, बृजलाल भादू आदि ने चक 11 एएम अक्खुसर व 4 बीएमआर  आबादी में सड़क निर्माण की मांग की। नगर विकास न्यास के पूर्व दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी गौरी शंकर द्वारा पुन: न्यास कार्यालय में लगाने की मांग की गई।

सच्चियाय गौ सेवा समिति गोगडियावाला भड़ल ने चारा भण्डारण के लिये गोदाम एवं टीन शेड की   स्वीकृति की मांग की।   ग्राम गौड़ो की ढाणी के निवासियों ने ग्राम के राजकीय प्राथमिक विद्यालय के चार दिवारी निर्माण की मांग की। देवकिसन प्रजापत निवासी मण्डाल चारणान ने विकलांगता प्रमाण पत्र बनवाने में मदद की मांग की। राधवदास श्री सेवा समिति सोवा ने रा.मा.वि. सोवा में विज्ञान, गणित, अंग्रेजी, संस्कृत विषयों के अध्यापकों की नियुक्ति की मांग की साथ ही सोवा ग्राम को पृथक नवीन पंचायत बनाने की मांग की।

ग्राम टांट तहसील नोखा के निवासियों ने ग्राम की रा.उ.प्रा.वि. को रा.मा.वि. में क्रमौन्नत करने बाबत् आग्रह किया। ग्राम सालासर के निवासियों ने नालबडी से सालासर तक सड़क निर्माण की मांग की। चक 8 बीडी पूगल के बबलू सिंह, महेन्द्र सिंह आदि ने भूमि के नियमन की मांग की। ग्राम डाईयां पं.स. बीकानेर के निवासियों ने ग्राम के रा.प्रा.वि. को रा.उ.प्रा.वि. में क्रमौन्नत किये जाने का ज्ञापन प्रस्तुत किया। 

बीकानेर शहरी क्षेत्र से पहुंचे अनेक व्यक्तियों ने पी.बी.एम. हॉस्पिटल केम्पस के ट्रॉमा, हार्ट, टी.बी., मधुमेह, न्यूरोलॉजी विंग आदि में प्रवेश हेतु मेजर पूर्ण सिंह सर्किल की ओर के बड़े गेट को बंद किये जाने से आमजन को हो रही परेशानी से अवगत करवाते हुये इसे खुलवाने की मांग की। गांव सत्तासर छत्तरगढ से यासीन खां/मांगे खां – खातेदारी सनद राजस्व रिकार्ड में अंकन बाबत् तथा मुरली मनोहर पुत्र श्री रामकिसन ग्राम कोलासर ने पूर्ण राशि जमा करवाने के बावजूद बकाया भूमि आवंटन की मांग की।

खेतोलाई बुधान दियातरा, रतनाराम मेघवाल की ढाणी गिराजसर, बालिका प्राथमिक विद्यालय खारिया पातावतान व मण्डाल चारणान तथा गिरधारी राम की ढाणी नोखड़ा में नवीन विद्यालय खुलवाने की मांग मंत्री भाटी के समक्ष रखी। भाटी ने प्रत्येक व्यक्ति को आश्वस्त किया की राज्य सरकार की जनहितैषी नीतियों के अनुरूप सार्वजनिक हित के सभी कामों को पूर्ण प्राथमिकता से सम्पन्न करवाया जायेगा साथ ही व्यक्तिगत समस्याओं का भी नियमानुसार हल निकाला जायेगा।

इस बाबत उन्होंने लगातार दूरभाष पर सम्बंधित अधिकारियों से इन जन समस्याओं के समाधान पर चर्चा करते हुये उन्हें त्वरित कार्यवाही कर आमजन को राहत प्रदान करने के निर्देश दिये।

[email protected] Mobil & Whats app no. 7597514697

लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर में लगे झूलों का सही करवाया जायेगा

उषा जोशी

बीकानेर, (समाचार सेवा)। जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने लक्ष्मीनाथ मंदिर में नगर विकास न्यास द्वारा कराएं गए विकास कार्यों का निरीक्षण किया और मौके पर ही न्यास अभियन्ता को कार्यों को गुणवता के साथ समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने मंदिर परिसर में गणेश मंदिर के पास तैयार हुए मंच और चैकी के गत् दिनों में हुई बरसात के दौरान क्षतिग्रस्त होने पर इस कार्य को शुक्रवार से शुरू करने के निर्देश दिए।

उन्होंने लक्ष्मीनाथ मंदिर में 25 लाख रूपये से होने वाले विकास कार्य शुरू नहीं किए जाने पर नाराजगी जताई और ठेकेदार को अगले तीन दिन में कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारी से कहा कि अगर ये कार्य शुरू नहीं होते है तो नियमानुसार कार्यवाही की जाए। उन्होंने मंदिर परिसर में टूटे हुए झूलों को ठीक करवाने और नए झूले लगवाने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि तीज से पहले ये सभी झूले लग जाने चाहिए ताकि तीज पर महिलाएं इनका उपयोग कर सके। इस कार्य के लिए उन्होंने श्रद्धालु गिरिराज उपाध्याय से कहा कि झूले कहां लगेंगे,इसके बार में अभियन्ता को बताएगे तथा इन कार्यों की प्रगति की जानकारी देंगे। उन्होंने हाल ही मंदिर के नए प्रवेशद्धार की डिजाइन सही नहीं किए जाने पर इसे तोड़कर नए सिरे से बनाने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर और नगर निगम आयुक्त प्रदीप के.गवांडे ने गंगाशहर क्षेत्र का भ्रमण किया और सड़क व नालियों व स्ट्रीट लाइट का अवलोकन किया। जिला कलक्टर ने आयुक्त को टूटी सड़क और नालियों की मरम्मत करवाने के निर्देश दिए।

[email protected] Mobil & Whats app no. 7597514697

एसकेआरएयूः विश्वविद्यालय प्रबंध मंडल की बैठक आयोजित शिक्षकों को मिलेगा सातवें वेतनमान का लाभ

उषा जोशी

बीकानेर, (समाचार सेवा)। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय प्रबंध मंडल (बोम) की 102वीं विशेष बैठक गुरुवार को कुलपति प्रो. विष्णु शर्मा की अध्यक्षता में कुलपति सचिवालय सभागार में आयोजित हुई।  बैठक के दौरान विश्वविद्यालय के 16वें दीक्षांत समारोह में प्रदान की जाने वाली डिग्रियों एवं स्वर्णपदकों का अनुमोदन किया गया। प्रबंध मंडल ने राज्य सरकार द्वारा शिक्षकों को प्रदत्त किए गए सातवें वेतनमान को स्वीकृति दी तथा वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए 78.88 करोड़ रुपये के बजट का अनुमोदन किया गया। 

बैठक में हनुमानगढ़ विधायक विनोद कुमार, प्रो. राजीव जैन, डॉ. एच. एस. शर्मा, डाॅ. बजरंग लाल ककरालिया, डॉ. रामकेवल सिंह, प्रगतिशील किसान अशोक चौधरी, कुलसचिव प्रो. राजेश शर्मा, वित्त नियंत्रक बी. एल. सर्वा सहित बोम के सदस्य मौजूद रहे। इससे पूर्व एकेडमिक काउंसिल की 53वीं विशेष बैठक कुलपति प्रो. विष्णु शर्मा की अध्यक्षता में हुई, जिसमें दीक्षांत समारोह के दौरान दी जाने वाली डिग्रियों की अनुशंसा की गई। बैठक में डॉ. नवरत्न पंवार सहित अन्य सदस्य मौजूद थे। 

दीक्षांत समारोह शुक्रवार को

स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय का सोलहवां दीक्षांत समारोह 9 अगस्त को मध्याह्न 1 बजे से विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान कुल 701 विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की जाएंगी।  कुलसचिव  प्रो. राजेश शर्मा ने बताया कि दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि कृषि, पशुपालन एवं मत्स्य विभाग मंत्री श्री लालचंद कटारिया तथा अति विशिष्ट अतिथि उच्च शिक्षा, राजस्व, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्रीय विकास एवं जलउपयोगिता विभाग राज्यमंत्री भंवर सिंह भाटी होंगे।

दीक्षांत अतिथि के रूप में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल के सदस्य प्रो. ए. के. श्रीवास्तव मौजूद रहेंगे तथा ज्ञान एवं नेशनल इनोवेशन फाउण्डेशन के संस्थापक पद्मश्री प्रो. अनिल कुमार गुप्ता अतिथि होंगे। समारोह की अध्यक्षता कुलपति प्रो. विष्णु शर्मा करेंगे।  दीक्षांत समारोह के दौरान स्नातक की 678, स्नातकोतर की 18 तथा विद्यावाचस्पति की पांच उपाधियां प्रदान की जाएंगी।

वहीं पांच विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक, एक को कुलाधिपति पदक तथा दो विद्यार्थियों को चैधरी चरण सिंह प्रतिभा पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। प्रो. शर्मा ने बताया कि कृषि व्यवसाय प्रबंधन संस्थान के कन्या छात्रावास का लोकार्पण 9 अगस्त को दोपहर 12 बजे कृषि मंत्री लाल चंद कटारिया, उच्च शिक्षा मंत्री भंवरसिंह भाटी, हनुमानगढ़ विधायक श्री विनोद कुमार एवं कुलपति प्रो. विष्णु शर्मा द्वारा किया जाएगा। 

[email protected] Mobil & Whats app no. 7597514697

गंदगी से बीमारी और बीमारी से गरीबी की दोस्ती तोड़नी होगी

उषा जोशी

बीकानेर, (समाचार सेवा)। राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना (आरयूआईडीपी) की सामुदायिक जनचेतना एवं सहभागिता कार्यक्रम इकाई द्वारा वार्ड नं. 19 श्रीरामसर में लक्षित समूह चर्चाओं का आयोजन किया गया। जिसमें प्रोजेक्ट के तहत बीकानेर के गंगाशहर में सीवरेज प्रणाली के विकास के तहत किये जाने वाले आधारभूत विकास कार्यो में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका एवं सहभागिता विषय पर बैठक आयोजित कर व्यक्तिगत एवं सामूहिक स्वच्छता व स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में लगभग 45 महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं ने भाग लिया आरयुआईडीपी सीएपीसी के  अनिल सिंह ने महिलाओं को व्यक्तिगत स्वच्छता व स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए बताया कि गंदगी से बीमारी और बीमारी से गरीबी की दोस्ती को अलग कर हम सबको मिलकर गंदगी को भगाना होगा। इस मौके पर मित्तल ने प्रोजेक्ट के तहत सीवरेज प्रणाली के फायदे, उपयोग एवं रखरखाव के साथ ही इस कार्य में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका पर भी प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में पी.एस.सी., आरयूआईडीपी बीकानेर के सामुदायिक अधिकारी बी.एल. गोठवाल ने बताया कि समाज विकास में महिलाओं की अहम भूमिका होती है। अत: विकास कार्यो की जानकारी महिलाओं को होनी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि आधी आबादी के सहयोग के बिना किसी भी प्रकार के विकास की कल्पना बेमानी होगी। इस अवसर पर महिलाओं को आरयूआईडीपी काम   में सहयोग करने का आग्रह किया।  कार्यक्रम में राजबाला,निर्मला व सीओटी के सदस्य रेखा सुथार, तेजश्री सोलंकी व रवि ने महत्वपूर्ण  भूमिका निभाई।

[email protected] Mobil & Whats app no. 7597514697

विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने सघन जनसंपर्क

उषा जोशी

बीकानेर, (समाचार सेवा)। भारतीय जनता पार्टी बीकानेर देहात के जिलाध्यक्ष व नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पूनरासर, बेनिसर,  झंझेऊ में पार्टी के सदस्यता अभियान को गति देने के उद्देश्य से सघन जनसंपर्क किया । उन्होंने भाजपा के मंडल प्रभारियों व पदाधिकारियों से मुलाकात कर सदस्यता अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि हमारी पार्टी विश्व का सबसे बड़ा राजनैतिक दल है और इस कीर्तिमान को बनाए रखने के लिए यह आवश्यक है कि हम आम जनता को सदस्य बनाकर ज्यादा से ज्यादा जोड़ें । 

           विधायक बिश्नोई ने कहा कि हमारे लिए यह भी गौरव का विषय है कि हमारे देश के यशश्वी प्रधानमंत्री राष्ट्र की जनता से किए गए वादों को एक के बाद एक पूरा करने का अभूतपूर्व कार्य कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान के साथ-साथ हमें पार्टी की रीति-नीति को भी आम आदमी के बीच लेकर जाना है।

बिश्नोई के साथ जनसम्पर्क कार्यक्रम में ताराचंद सारस्वत, रामगोपाल सुथार, कुम्भाराम सिद्ध, मंडल अध्यक्ष बजरंगलाल सारस्वत, भंवरलाल नैण, हेतराम गोदारा  सहित पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

गोचर भूमि पर किया पौधरोपण

उषा जोशी

बीकानेर, (समाचार सेवा)। गुरुवार को सुजानेसर स्थित मीरा बाई धोरा गोचर भूमि पर मस्त मण्डल सेवा संस्था, रामलाल सूरजदेवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट, बाबा रामदेव सेवा समिति ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में पौधरोपण किया गया। मस्त मण्डल के सहसचिव देवेन्द्र बैद ने बताया कि दौसा महुआ विधायक ओमप्रकाश हुड़ला, पूर्व विधायक विश्वनाथ मेघवाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर शैलेन्द्र देवड़ा, यूआईटी पूर्व चैयरमेन महावीर रांका, समाजसेवी मूलचन्द सामसुखा ने पौधरोपण किया। बैद ने बताया कि पौधरोपण के साथ-साथ संस्था सदस्यों ने बारी-बारी से देख-रेख करने की जिम्मेदारी भी ली। पौधरोपण के दौरान मस्त मंडल अध्यक्ष विजय मालू, अरिहन्त नाहटा, राजेश बोथरा, जितेन्द्र सिंह राजवी, बजरंग सारड़ा, रमेश सैनी, चन्द्रप्रकाश उपाध्याय, कमल बोथरा, जितेन्द्र सामसुखा, बंशीलाल तंवर, दासु गहलोत, कुलदीप यादव, पवन महनोत, रमेश भाटी, तेजाराम राव, शंभु गहलोत सहित अनेक जन उपस्थित रहे।

[email protected] Mobil & Whats app no. 7597514697

कांग्रेस नेता ने मोदी के निर्णय को सराहा

उषा जोशी

बीकानेर, (समाचार सेवा)। पूरे देश में विपक्ष के सिवाय कश्मीर पर धारा 370 हटाने के फैसले का स्वागत कर रही है। हालांकि कई विपक्षी भी मन ही मन में इस निर्णय की सराहना कर रहे हैं। ऐसे में खुलेआम धारा 370 हटाने का निर्णय करने का स्वागत करने वाले कुछ कांग्रेसियों का मानना है कि धारा हटाने के निर्णय का विरोध करना गलत है।

इसी तरह बीकानेर में भी कांग्रेस नेता राजेश भोजक ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस निर्णय का स्वागत किया है। भोजक ने गुलाम नबी को एक पत्र में खरी खरी लिख दी है।

[email protected] Mobil & Whats app no. 7597514697