प्यासे को पानी पिलाना सबसे बड़ा पुण्य : रिणवा

21BKN PH-2
DAINIK NAVJYOTI BIKANER 22 SEPTEMBER 2018 SATUERDAY
DAINIK NAVJYOTI BIKANER 22 SEPTEMBER 2018 SATUERDAY

बीकानेर, (समाचार सेवा)। प्यासे को पानी पिलाना सबसे बड़ा पुण्य : रिणवा, देवस्थान विभाग स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री राजकुमार रिणवा ने कहा कि प्यासे व्यक्ति को पानी पिलाना अथवा उसे पानी उपलब्ध करवाना दुनिया में सबसे बड़ा पुण्य का काम है।
रिणवा शुक्रवार 21 सितंबर को बीकानेर के लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर में बनी नव निर्मित प्याऊ के लोकार्पण समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने पात्र लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने में इतिहास बना लिया है।

सरकार हर तबके तक पहुंचकर आधारभूत सुविधाओं को लोगों तक पहुंचाने में निरंतर प्रयासरत है।

जानकारी के अनुसार लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर में गढ़गणेश द्वार के पास प्याऊ का निर्माण रोटरी क्लब मरुधरा की प्रेरणा से व देवस्थान विभाग से मंजूरी मिलने के बाद सुन्दर देवी- तुलसीदास हर्ष की स्मृति में करवाया गया है।

प्याऊ लोकार्पण समारोह के बाद मंत्री रिणवा ने प्याऊ की चाबी मंदिर के पुजारी को सौंपी।

कोडमदेसर में किए भैरवनाथ जी के दर्शन

शुक्रवार को बीकानेर आये देवस्थान विभाग के मंत्री राजकुमार रिणवा ने कोडमदेसर पहुंचकर कोडमदेसर भैंरूजी के दर्शन किए तथा कोलायत में राजपुरोहित समाज के गुरु तुलसारामजी महाराज से भी मिले।

बीकानेर में प्याऊ के लोकार्पण के बाद रिणवा कोडमदेसर भैरू नाथ मंदिर पहुंचे यहां उन्‍होंने यज्ञ यज्ञ व महाआरती में हिस्सा लिया।

मंत्री रिणवा ने बाबा भैरुं नाथ से जन जन के कल्याण के लिए आशीर्वाद की कामना की। उनके साथ राजलदेशर नगरपालिका सभापति गोपाल मारु, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ जिला संयोजक के के शर्मा,

हरिसिंह राजपुरोहित, शंकर लाल शर्मा, देवेन्द्र सारस्वत, रावतमल शर्मा तथा भगवानदेव सारस्वत, युवा नेता राजकुमार पारीक, मुकेश ओझा, विजय कौशल, दिनेश चौहान, रघुनाथ सिंह शेखावत,

शेखर अरोड़ा, आनंद ब्यास तथा भैरवनाथ मंदिर के अध्यक्ष जेठाराम गहलोत साथ रहे।

श्रीकोलायत में किए कपिल मुनि के दर्शन

देवस्थान विभाग राज्य मंत्री राजकुमार रिणवा ने श्रीकोलायत में कपिल मुनि मंदिर में दर्शन किये।

श्री खेतेश्वर ब्रह्मासावित्री आसोतरा धाम सिद्ध पीठाधीश्वर तथा राजपुरोहित समाज के परम पूजनीय गुरुजी तुलसाराम जी महाराज के चातुर्मास में भाग लिया। कोलायत के पवित्र सरोवर में वेदिक मंत्रोच्चारण स्रान किया।

श्री कपिल मंदिर पूजारी, देवस्थान विभाग के राजेश दाधीच तथा श्वेता चौधरी द्वारा माल्यार्पण एवं शॉल ओढ़ाकर मंत्री रिणवा का स्वागत किया।

भाजपा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रकल्प बीकानेर देहात प्रभारी भगवानदेव सारस्वत ने भी रिणवा का स्वागत किया।

 मातमी माहौल में ताजियों को किया सुपुर्द-ए-खाक

21BKN PH-1
बीकानेर में दाउजी रोड से गुजरते मोहर्रम के ताजिये।

बीकानेर,(समाचार सेवा) हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में शुक्रवार शाम को ताजिये के जुलूस निकाले तथा मातमी माहौल में सभी करबला में सुपुर्द ए खाक किए।

शहर के इमामबाड़ों में देर रात तक मजलिसें हुईं। इमाम हुसैन की शहादत के बारे में बताया गया।

शहर के मौहल्ला चूनगरान, जोशीवाड़ा व सिक्कों की मस्जिद, सोनगिरी कुंआ क्षेत्र से ताजियों का जूलूस रवाना होकर ताजिये दाउजी मंदिर, प्रकाश चित्र सिनेमा से होते हुए कसाईयों की बारी से बड़ी करबला पहुंचे।

जहां उन्हें सुपुर्द ए खाक किया। इस मौके पर प्रकाश चित्र सिनेमा के सामने अंजुमन इन्ताजामिया कमेटी की ओर से श्रेष्ठ ताजियों को पुरस्कृत किया।

कमेटी के रमजान कच्छावा ने बताया कि इसके लिये एक चयन समिति ने विभिन्न मोहल्लों की मातमी टोलियों की कला का जायजा लिया और देर रात में  श्रेष्ठ ताजियों और मातम टोली का चयन कर पुरस्कृत किया।

पुरस्कृत ताजियों को पूर्व काबिना मंत्री डॉ. बुलाकीदास कल्ला, भाजपा नेता युधिष्ठिर सिंह भाटी,

काग्रेंसी नेता बाबूजयशंकर जोशी, अब्दुल मजीद खोखर, भाजपा नेत्री शांति देवी चौहान, पूर्व न्यास अध्यक्ष हाजी मकसूद अहमद, इकबाल मिर्जा, शमीम कच्छावा, मेहबूब रंगरेज आदि ने सम्मानित किया।

हंसेरा के किसान आंदोलन को मिला किसान सभा का समर्थन

बीकानेर 21 सितम्बर। राजस्थान किसान सभा जिला कमेटी बीकानेर ने हंसेरा किसानों के आंदोलन का समर्थन करते हुए जिले भर के किसानों को 26 सितम्बर को लूणकरनसर पहुंचने का आव्हान किया है।

राजस्थान किसान सभा के जिलाध्यक्ष कॉ. लक्ष्मीनारायण वर्मा ने बताया कि देश व प्रदेश में किसान के समस्त प्रकार के कर्ज माफी, स्वामीनाथन कमीशन रिपोर्ट लागू करने, बेघर को घर देने की मांग

तथा ग्राम पंचायत हंसेरा के किसान सरकारी योजनाओं में किये भ्रष्टाचार की जांच एवं पंचायत द्वारा दुर्भावनाओं से निरस्त की पट्टों को बहाल करने की मांग को लेकर आंदोलनरत् है।

कॉ. वर्मा ने कहा कि ग्राम पंचायत हंसेरा के गांव हंसेरा, दुलमेरा, उद्देशिया, उंचाईयां में ग्राम पंचायत हंसेरा के सरपंच के द्वारा किये जा रहे भ्रष्टाचार से इन गांवों की जनता त्रस्त हैं।

लेकर हंसेरा, दुलमेरा, उद्देशिया, उंचाईयां के किसानों द्वारा 26 सितम्बर को तहसील हैडक्वाटर्स लूणकरनसर तक पैदल मार्च कर अपना रोष व्यक्त करेंगें। तथा उपखंड अधिकारी एवं पंचायत प्रशासन को घेरेंगें।

उन्होने जिला प्रशासन एवं पंचायत समिति प्रशासन से समय रहते आवश्यक कदम उठाने का अनुरोध किया।

राजस्थान किसान सभा के महासचिव कॉ. हनुमान गर्ग ने बताया कि 26 सितम्बर को होने वाले लूणकरनसर मार्च में किसानों की वाबिज मांगों को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और

उनके जन संगठन अखिल भारतीय किसान सभा, अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कॉग्रेस एटक, नौजवान सभा सहित अनेक जनसंगठनों के कार्यकर्ता शामिल होंगें।

इस प्रदर्शन में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव कॉ. नरेन्द्र आचार्य, हनुमानगढ़ के किसान नेता कॉ. साहबराम पुनिया, राजस्थान किसान सभा के प्रदेशाध्यक्ष कॉ. हनुमान सिंह धारीवाल, अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कॉग्रेस एटक के जिलाध्यक्ष प्रसन्न कुमार शर्मा,

महामंत्री अब्दुल रहमान कोहरी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सहायक सचिव कॉ. सरजू गहलोत, महेश जोशी, बसंत व्यास एडवोकेट सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल होंगें।

स्पिक मैके कार्यशाला में बनेंगे फड़ चित्र व मूर्तियां

बीकानेर, 21 सितंबर। स्पिक मैके बीकानेर अध्याय की ओर से  फड़ चित्रकला, टेराकोटा मूर्तिकला तथा पेपर मेसे संग मधुबनी चित्रकला की छह दिवसीय कार्यशाला आगामी 24 से 29 सितंबर तक मेजर पूर्ण सिंह सर्किल के पास रेलवे ऑफिसर क्लब में प्रतिदिन शाम 4 से 6 बजे तक आयोजित की जाएगी।

स्पिक मैके राजस्थान के परामर्शदाता समूह के सदस्य दामोदर तंवर ने बताया कि कार्यशाला में निर्मित कलाकृतियां को दर्शनार्थ रखने बे बाद प्रतिभागी को लौटा दी जाएगी।

तंवर ने बताया कि कार्यशाला में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को संस्था की ओर से सहभागिता प्रमाण पत्र दिया जाएगा।

तंवर ने बताया कि स्पिक मैके संस्था का प्रमुख उद्देश्य युवाओं, विद्यार्थियों आदि में संस्कृति के विभिन्न आयामों शास्त्रीय संगीत, नृत्यकला, नाट्य कला, साहित्य, योग, चित्रकला तथा थियेटर का एक सप्ताह तक विभिन्न संस्थाओं में कार्यक्रम व कार्यशालाओं का आयोजन करना है।

विद्यार्थियों को कलाकारों से रूबरू करवाना है।

उन्होंने बताया कि गत दिवस कार्यशाला के पोस्टर का विमोचन भी रेलवे डीआरएम के कार्यालय में किया गया।

माहेश्वरी सदन में एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर 26 से

बीकानेर, 21 सितंबर। जस्सूसर गेट के बाहर स्थित माहेश्वरी सदन में 14 दिवसीय निशुल्क एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर आगामी 26 सितंबर से आयोजित किया जाएगा।

यह शिविर 9 अक्टूबर तक आयोजित होगा। शिविर में डॉ. ललित कुमार सोमानी रोगियों की जांच करेंगे तथा शिविर में लकवा, पोलियों, गंठिया, दमा, घुटनों का दर्द, माइग्रेन, सानइस, साइटिका, स्पोडलाइटिस आदि रोगों का इलाज किया जाएगा।

यह शिविर प्रीति क्लब की ओर से माहेश्वरी सदन तथा रोटरी क्बल बीकानेर मिडटाउन के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।

प्रीती क्लब अध्यक्ष घनश्याम कल्याणी, रोटरी क्लब मिडटाउन के अध्यक्ष सुरेश राठी ने बताया कि शिविर का प्रबन्धन

महेश राठी परिवार द्वारा स्व. दामोदरदास, स्व. श्रीया देवी, स्व. गणेश राठी की स्मृति में किया जा रहा है।