नकुल, दिव्यांक, अरमान व रहमान चौहार को प्रदान किया प्रेरणा अवॉर्ड

Prerna Award-2024 given to promising students Nakul, Divyank, Armaan and Rehman Chauhar.
Prerna Award-2024 given to promising students Nakul, Divyank, Armaan and Rehman Chauhar.

बगैर दहेज शादी करने पर मनमोहन-कुमकुम, रवि-किरण को प्रदान किया प्रेरणा सम्‍मान

NEERAJ JOSHI बीकानेर (समाचार सेवा)पाबूबारी स्थित बाबा रामदेव बड़ा मन्दिर प्रांगण में आयोजित समारोह में कक्षा 10 में 70 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले होनहार छात्रों नकुल पंवार, दिव्यांक बारूपाल, मोहम्मद अरमान तथा रहमान चौहार को प्रेरणा अवॉर्ड-2024 से सम्मानित किया गया।

फैज मोहम्मद ने विद्यार्थियों को पेन भेंट किए। मेघाराम-रूकमणी हाटीला मेमोरियल संस्थान की ओर से आयोजित इस समारोह के दौरान बिना दहेज विवाह करने वाले मनमोहन-कुमकुम व रवि-किरण को भी प्रेरणा सम्‍मान प्रदान किया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि एवं पूर्व आईपीएस व कांग्रेस पार्टी से सांसद प्रत्याशी रहे मदन मेघवाल ने पारिवारिक एकता, महिला सशक्तिकरण और नशा मुक्ति विषय पर अपनी बात कही। पूर्व न्यास अध्यक्ष हाजी मकसूद अहमद ने संयुक्त परिवार को समाज की आवश्‍यकता बताया।

इनका भी हुआ सम्‍मान 

राधाकिशन खत्री, उमावि भरूपावा के प्रधानाध्यापक किशोर बारूपाल, कासम अली, नवाब अली, तसलीम अहमद कादरी, शहजाद अली कादरी बॉबी, हाजी मोहम्मद सलीम, हाजी मोहम्मद नसीम, हाजी मकसूद अहमद, पुखराज व्यास, अशोक कुमार व्यास, मनोज कुमार व्यास, देवराज हाटीला तथा डॉ. प्रेमरतन हाटीला का भी सम्‍मान किय गया।

संचालन पार्षद प्रफुल्ल हाटीला ने किया। संस्थापक खेमचन्द हाटीला ने उमावि भरूपावा के कक्षा 10 के विद्यार्थियों को 70 प्रतिशत से अधिक अंक लाने पर सम्मानित करने की घोषणा की। कार्यक्रम में संरक्षक चुन्नीलाल हाटीला, मंगलचन्द हाटीला, ओमप्रकाश हाटीला, घनशयाम हाटीला, भवानी शंकर, पूनमचन्द गोयल, भंवरलाल तंवर, ओमप्रकाश, किश्‍नलाल, मोहम्मद इकबाल, तरूण स्वामी, लालाराम जयपाल, राजकुमार हाटीला, नारायण, प्रकाश आदि मौजूद रहे।