अस्‍पतालों में साफ-सफाई का कार्य सुबह साढ़े आठ बजे तक हो पूरा- वंदना सिंघवी

Cleaning work in hospitals should be completed by 8.30 in the morning - Vandana Singhvi
Cleaning work in hospitals should be completed by 8.30 in the morning - Vandana Singhvi

NEERAJ JOSHI बीकानेर (समाचार सेवा)संभागीय आयुक्त श्रीमती वंदना सिंघवी का औचक निरीक्षण लगातार तीसरे दिन जारी रहा। गुरूवार को संभागीय आय़ुक्त ने शिशु चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। सुबह सवा 9 बजे निरीक्षण के दौरान साफ सफाई का कार्य होता देखकर संभागीय आयुक्त ने निर्देश दिए कि चिकित्सालय में साफ सफाई का कार्य सुबह साढ़े 8 बजे तक पूर्ण हो जाना चाहिए।

निरीक्षण के दौरान पीबीएम हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ पी.के.सैनी, मेडिकल कॉलेज की कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ. रेखा आचार्य, शिशु चिकित्सालय इंचार्ज डॉ. आर. के. सोनी, डॉ. गौतम लुनिया, डीसी के निजी सहायक मोहित जोशी समेत चिकित्सालय का अन्य स्टॉफ मौजूद रहा।

इस दौरान संभागीय आयुक्‍त ने बैड पर डबलिंग मिलने पर वार्ड में एक्स्ट्रा बैड लगाने और वार्ड की जगह का समुचित उपयोग में लेने के निर्देश दिए। श्रीमती सिंघवी ने एनआईसीयू 2 में सभी नए उपकरण उपलब्ध होने के बावजूद शुरू नहीं होने पर स्टाफ लगाकर तत्काल चालू करने के निर्देश दिए। इसके अलावा चिकित्सालय में वार के अनुसार प्रत्येक दिन बेडशीट बदलने को कहा। इसको लेकर कोई कोताही ना बरतें।

निरीक्षण के दौरान संभागीय आयुक्त ने वार्ड में भर्ती बच्चों के परिजनों से भी बातचीत की और अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर फीडबैक लिया। शिशु चिकित्सालय इंचार्ज डॉ आर के सोनी ने बताया कि मानव सेवा समिति और रोग निदान सेवा संघ ट्रस्ट की ओर से 2 वार्डों का रिनोवेशन का कार्य करवाया गया था।