×

प्रभात गोस्वामी का व्यंग्य ‘पहचान कौन’ बना श्रेष्ठ व्यंग्य

Prabhat Goswami's satire 'Pahachan koun' became the best satire

बीकानेर, (samacharseva.in)। प्रभात गोस्वामी का व्यंग्य ‘पहचान कौन’ बना श्रेष्ठ व्यंग्य, व्यंग्य के क्षेत्र में देश की प्रतिनिधि त्रैमासिक पत्रिका’ व्यंग्य यात्रा’ के संयुक्तांक (जनवरी-जून) में प्रकाशित व्यंग्यकार प्रभात गोस्वामी की व्यंग्य रचना’ पहचान कौन ?’, श्रेष्ठ व्यंग्य रचना चुनी गई है।

रचना का चयन व्यंग्यकार सुनीता शानू ने किया। व्यंग्य यात्रा पत्रिका के हर अंक में प्रकाशित रचनाओं में श्रेष्ठ रचना के चयन पर डॉ. प्रताप मोहन ‘भारतीय’, द्वारा ग्यारह सौ रूपए का पुरस्कार अर्पित किया जाता है। पत्रिका के प्रधान संपादक डॉ. प्रेम जनमेजय ने बताया कि गोस्वामी का यह व्यंग्य, पत्रिका में प्रकाशित सभी व्यंग्य रचनाओं की गहन समीक्षा के बाद निर्णायक सुनीता शानू द्वारा चयनित किया गया।

पत्रिका के प्रत्येक अंक के लिए देश के सुपरिचित व्यंग्यकारों में से किसी एक व्यंग्यकार को निर्णायक बनाया जाता है। उन्होंने बताया कि व्यंग्य यात्रा पत्रिका व्यंग्य विधा की श्रीवृद्धि एवं व्यंग्य के उन्नयन की दिशा में पूरी प्रतिबद्धता से समर्पित है।श्रेष्ठ व्यंग्य चयन पर निर्णायक सुनीता शानू ने कहा कि प्रभात गोस्वामी ने अपने व्यंग्य पहचान कौन ? के माध्यम से पहचान खो चुके लोगों पर कटाक्ष किया है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!