पौधारोपण अभियान के बैनर का किया विमोचन

3BKN PH-13

बीकानेर, (समाचार सेवा)। पौधारोपण अभियान के बैनर का किया विमोचन। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सेवर्स स्क्वॉयर संस्था की ओर से पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा। इसके बैनर का विमोचन गुरुवार को एडीएम (प्रशासन) यशवंत भाकर ने किया।

इस अवसर पर भाकर ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रयास करना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। संस्था अध्यक्ष विजय प्रकाश बाफना ने कहा कि संस्था द्वारा समय-समय पर सामाजिक सरोकारों के विभिन्न कार्य किए जाते हैं।

इस अवसर पर महावीर मारू, लक्ष्य खत्री, भैंरू सिंह भाटी, मणिरत्नम भाटी, उमेश जोशी, लोकेश करनाणी, नितेश मारू, मनीष श्रीमाली, सौरव बागड़ी, कपिल बहड़ तथा करण सुखेजा आदि मौजूद थे।

महानंद पार्क में होगा सामूहिक योगाभ्यास

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) के अवसर पर आमजन को लाभान्वित करने के लिए आयुर्वेद विभाग तथा महानंद पर्यावरण विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान् में 4 से 8 जून तक प्रातः 6.30 से 7.30 बजे तक महानंद पार्क में सामूहिक योगाभ्यास करवाया जाएगा। जिला नोडल अधिकारी डॉ राधेश्याम इंदौरिया ने यह जानकारी दी।

 

बीएसएनएल की सेवायें गडबडाई

बीकानेर (समाचार सेवा)शहर में बीएसएनएल फोन, मोबाईल फोन तथा इंटरनेट कनेक्‍शन कब अचानक ठप हो जाएंगे ये कोई कह नहीं सकता।

अनेक लोग बीएएसएनएल की व्‍यवस्‍थायें ठप होने पर विभाग को फोन लगाते हैं तो वहां फोन उठाने वाला कोई नही होता है। यदि कस्‍टमर बीएसएनएल कार्यालय पहुंच जाए तो भी उनकी समस्‍या सुनने वाला कोई नहीं होता है। कोई मिलता है तो वो यही जवाब देता है कि समस्‍या चंडीगढ से है।

वहां से जैसे ही ठीक होगी बीएसएनएल की व्‍यवस्‍थायें सुचारू हो जाएंगी। परेशान लोग दूसरी टेलीफोन कंपनियों की ओर मुड जाते हैं।