झूठे मामले दर्ज करवाने वाले 121 लोगों के खिलाफ पुलिस ने कोर्ट में पेश किए इस्‍तगासे

Police presented Istgasse in court against 121 people who filed false cases
Police presented Istgasse in court against 121 people who filed false cases

बीकानेर, (समाचारसेवा)। झूठे मामले दर्ज करवाने वाले 121 लोगों के खिलाफ पुलिस ने कोर्ट में पेश किए इस्‍तगासे, झूठे मुकदमें दर्ज करवाने वालों की अब खेर नहीं।

बीकानेर रेंज के महानिरीक्षक पुलिस ओमप्रकाश ने बताया कि ऑपरेशन सचेत के तहत बीकानेर संभाग में झूठे मुकदमे दर्ज करवाने वाले 121 लोगों के खिलाफ कोर्ट में इस्‍तगासे पेश किए गए हैं।

उन्‍होंने बताया कि बीकानेर रेंज में 6 व 7 अप्रेल को चलाए गए ऑपरेशन सचेत अभियान में आदतन अपराधियों, असामाजिक तत्‍वों के खिलाफ निरोधात्‍मक कार्रवाई की गई।

साथ ही झूठे प्रकरण दर्ज करवाने वाले अभियोगियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। आईजी ओमप्रकाश ने बताया कि बीकानेर रेंज में गत दो दिनों में 161 असामाजिक तत्‍वों व अपराधियों की धरपकड की गई।

इसके अलावा 1279 असामाजिक तत्‍वों, अपराधियों के खिलाफ विभिन्‍न शीर्षकों में अपराध से निवारित करने के लिये निरोधात्‍मक कार्रवाई की गई।

साथ ही झूठे प्रकरण दर्ज करवाने पर 121 लोगों के खिलाफ इस्‍तगासे कोर्ट में पेश किए गए हैं।