बीकानेर समाचार 08 अप्रेल 2022 शुक्रवार

धार्मिक स्थलों पर दिव्यांगजनों हेतु हो विशेष व्यवस्था : उमाशंकर

बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर समाचार 08 अप्रेल 2022 शुक्रवार, विशेष योग्यजन आयुक्त उमा शंकर शर्मा ने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक धार्मिक स्थल पर दिव्यांगजनों के लिए विशेष व्यवस्था की जाए।

शर्मा शुक्रवार को बीकानेर के सर्किट हाउस में दिव्यांगजनों की समस्याएं सुन रहे थे। इस दौरान आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंद राम मेघवाल भी मौजूद रहे।

विशेष योग्यजन आयुक्त ने कहा कि प्रत्येक सरकारी कार्यालय में दिव्यांगजनों की परिवेदनाओं को प्राथमिकता से सुना जाए।

इनकी सुनवाई के लिए अलग खिड़की की व्यवस्था की जाए तथा साइन बोर्ड भी लगाए जाएं। इस दौरान दिव्यांगजनों ने दिव्यांग प्रमाण-पत्रों के भौतिक सत्यापन, दिव्यांगजनों के लिए अलग से वैकेंसी निकालने, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभांवित करने जैसी परिवेदनाएं रखी।

जनसुनवाई के इस दौरान जिला परिषद सदस्य सरिता मेघवाल, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के.,

एडीएम प्रशासन बलदेव राम धोजक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एलडी पंवार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.  बीएल मीणा, महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक शारदा चौधरी, सहायक निदेशक (लोक सेवाएं) सवीना बिश्नोई आदि मौजूद रहे।

सरकारी योजनाओं को आम आदमी तक पहुंचाना का जरुरी : नित्या के.

सामाजिक अंकेक्षण का जिला स्तरीय प्रशिक्षण सम्पन्न

बीकानेर, (समाचार सेवा)। जिला परिषद बीकानेर की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के. ने कहा कि सरकारी योजनाओं को आम आदमी तक पहुचाना का हमारा कर्तव्य है।

नित्या के शुक्रवार को जिला परिषद सभागार में सरकारी योजनाओं के सामाजिक अंकेक्षण के लिए ग्राम संसाधन व ब्लॉक संसाधन व्यक्तियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला को संबोधित कर रही थी।

उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र और जरूरतमन्द को मिलना चाहिए।

महात्मा गांधी नरेगा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मिड डे मील योजना के सामाजिक अंकेक्षण के लिए ग्राम संसाधन व ब्लॉक संसाधन व्यक्तियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण के दूसरे दिन बीकानेर, श्रीडूंगरगढ़, पाँचू , खाजूवाला व पूगल पंचायत समितियों के ब्लॉक व ग्राम संसाधन व्यक्तियों व  कार्मिकों ने भागीदारी निभाई।

कार्यशाला को अधिशासी अभियंता धीर सिंह गोदारा, वरिष्ठ लेखाधिकारी श्रवण कुमार छींपा, सहायक अभियंता मनीष पूनिया, कार्यक्रम अधिकारी शालिनी गुप्ता, उरमूल ज्योति संस्थान के चेतनराम गोदारा,

उरमूल सेतू संस्थान के महावीर आजाद, एमआईएस मैनेजर संजय श्रीमाली, आईईसी मैनेजर गोपाल जोशी ने भी विचार रखे। संचालन सुनील जोशी ने किया।

विशेष योग्यजनों को स्कूटी वितरित

बीकानेर, (समाचार सेवा)। सर्किट हाउस में शुक्रवार को विशेष योग्यजन विधार्थियों के अध्ययन एवं रोजगार में गतिशीलता वृद्धि हेतु आयोजित कार्यक्रम में 20 विशेष योग्यजनों को स्कूटी प्रदान की गई।

समारोह में आपदा प्रबंधन एवं सहायता मंत्री गोविंद राम मेघवाल, विशेष योग्यजन आयुक्त उमाशंकर शर्मा, संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन, कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने सभी लाभार्थियों को स्कूटी और हेलमेट भेंट किए।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक एल.डी. पंवार ने बताया कि जिले में 54 दिव्यांगजनों को इस योजना के तहत स्कूटी प्रदान की जाएगी।

इनमें से 10 पात्र दिव्यांग जनों को अंतरराष्‍ट्रीय दिव्यांग दिवस अवसर पर स्कूटी वितरण कर दी गई है। शेष को अगले दौर में दी जाएगी।

इस दौरान एडीएम प्रशासन बलदेव राम धोजक, सेवा आश्रम के भीष्म कौशिक, अरविंद आचार्य आदि मौजूद रहे।

समारोह के दौरान ढिंगसरी निवासी धन्नाराम गोदारा ने बताया कि वह बीए द्वितीय वर्ष के छात्र हैं। पूर्व में कॉलेज आने-जाने में परेशानी होती थी।

स्कूटी मिलने से उसकी परेशानियों में कमी आएगी। राजकीय महाविद्यालय लूणकरणसर की छात्रा रईसा बानो ने भी स्कूटी मिलने से खुश दिखी।

लंबित मांगों पर कार्रवाई के लिये शिक्षक संघ ने दिया ज्ञापन

बीकानेर, (समाचार सेवा)। राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) बीकानेर के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा बीकानेर संभाग बीकानेर, निदेशक माध्यमिक एवं प्रारंभिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर एवं पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं राजस्थान बीकानेर से मिलकर विभिन्न लंबित मांगों पर जल्द कार्रवाई करने की मांग की।

शिक्षक संघ के इस प्रतिनिधिमंडल में संघ के प्रदेश मंत्री श्रवण पुरोहित, संयोजक भंवर पोटलिया, जिला मंत्री शिव शंकर गोदारा, प्रदेश प्रतिनिधि रेवंत राम गोदारा, लेखराम मोटसरा, देवीलाल बिश्नोई, जगदीश चौधरी, गणेश चौधरी, महेंद्र भंवरिया, जिला प्रवक्ता भंवर सांगवा आदि शामिल रहे।

ज्ञापन में मांग की गई है कि तृतीय श्रेणी से द्वितीय श्रेणी में डीपीसी शीघ्र की जाए, प्रबोधक (शारीरिक शिक्षा) को वरिष्ठ प्रबोधक के पद पर पदोन्नत किया जाए। कक्षा 5 व 8 की बोर्ड परीक्षा का समय सुबह की पारी में करने सहित सभी मांगों को समय पर पूरा किया जाए।

 भारतीय राष्‍ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) का सम्मेलन शनिवार को

बीकानेर, (समाचार सेवा)। भारतीय राष्‍ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) का स्थापना दिवस का कार्यक्रम शनिवार को सुबह 10 बजे से रविन्द्र रंगमंच सभागार में आयोजित होगा।

इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिये मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा शनिवार शाम को बीकानेर आएंगे।

एनएसयूआई के इस कार्यक्रम में जिले के सभी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और मंत्री भी शामिल होंगे। गहलोत व डोटासरा के बीकानेर आने की सूचना के बाद से जिला प्रशासन एक्टिव मोड पर है।

जिला प्रशासन व पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को रविंद्र रंगमंच की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

मिली जानकारी के अनुसार सीएम गहलोत व पीसीसी चीफ डोटासरा एनएसयूआई के कार्यक्रम के बाद रात्रि विश्राम बीकानेर में करने के बाद रविवार को नागौर जा सकते हैं।

एनएसयूआई के इस कार्यक्रम में केबिनेट मंत्री गोविन्द मेघवाल, ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी, एग्रो इंडस्ट्रियल बोर्ड के अध्यक्ष रामेश्वर डूडी, एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी, प्रदेश प्रभारी गुरजोत सिद्धू भी शामिल होंगे।

बढ़ती मंहगाई से आम लोगों का जीना हुआ दूभर : भाकपा

बीकानेर, (समाचार सेवा)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बीकानेर ने शुक्रवार को महंगाई के खिलाफ अपने राष्‍ट्रीय अभियान के तहत मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा।

कलक्टर से मिले प्रतिनिधि मंडल में भाकपा के सहायक जिला सचिव कॉ. अब्दुल रहमान कोहरी, भारतीय किसान सभा से कॉ. लक्ष्मीनारायण वर्मा, सूरजनाथ सिद्ध, ट्रेड यूनियन के महेश कुमार जोशी,

कर्मचारी नेता अविनाश व्यास, लॉयर एसोसियेशन से एडवोकेट बसंत व्यास, एडवोकेट आलोक पाराशर गोपाल पुरोहित सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

भाकपा के ज्ञापन में कहा गया है कि देश में लगातार बढ़ते पेट्रोल और डीजल की कीमतों के कारण जनता का जीना दूभर हो गया है।

ज्ञापन में बताया गया कि बीकानेर जिले में वर्षा कम होने के कारण आकाल की स्थिति बनी हुई है। अत: आम आदमी और पशुधन को बचाने के लिये आकाल राहत कार्य चालू किये जावे।

किसानों की फसलों को आवारा पशुओं से बचाने का कार्य तत्काल प्रभाव से किया जावे।

जनसमस्याओं के समाधान के लिये सार्वजनिक हों संबंधित अधिकारियों के व्हाटसएप नंबर : आचार्य

बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर लोक सेवा संस्थान के अध्यक्ष सुभाषचंद्र आचार्य ने शुक्रवार को संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन को ज्ञापन देकर जनसमस्याओं के समाधान के लिये संबंधित अधिकारियों के व्हाटसएप नंबर सार्वजनिक करने की मांग की है।

आचार्य के अनुसार आग्रह किया कि जिले में तहसील स्तर जिला स्तर संभाग स्तर एवं कुछ राज्य स्तर के विभाग बीकानेर जिले में हैं। आम जनता की विभिन्न प्रकार की समस्याएं रहती हैं।

इन समस्याओं आदि के निराकरण हेतु जनता को कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते हैं। संस्थान का आग्रह है कि जिले के सभी स्तरों के अधिकारियों के व्हाट्सएप नंबर जनता में जारी किए जाएं ताकि जनता अपनी समस्याओं को तुरंत अधिकारियों को अवगत करा सके।

जल्द जनता को राहत मिले। आचार्य ने कहा कि व्हाट्सएप नंबरों से जारी होना जनहित में रहेगा।

आचार्य के अनुसार संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने इस सुझाव को अच्छा बताया और जल्द संभव कार्यवाही का आश्वासन भी दिया।

वहीं लोक सेवा संस्थान में शुक्रवार को ही निगम कमिश्नर सिद्धार्थ पन्नी सामी को भी ज्ञापन देकर निगम क्षेत्र के पार्कों के व्यवस्थित सफाई के आवश्यक दिशा निर्देश जारी करने की मांग की।

ऊर्जा मंत्री भाटी शनिवार को बीकानेर पहुंचेंगे

बीकानेर, (समाचार सेवा)। ऊर्जा मंत्री डॉ. भंवर सिंह भाटी शनिवार सुबह 11 बजे जयपुर से बीकानेर पहुंचेंगे। भाटी बीकानेर में रविन्द्र रंगमंच में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे।

वे शनिवार दोपहर 2 बजे से बीकानेर और श्रीकोलायत में आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। ऊर्जा मंत्री 10 अप्रैल को प्रात: 10 बजे श्रीबालाजी, नागौर के लिए प्रस्थान करेंगे।

सायं 4 बजे श्रीकोलायत पहुंचेंगे। मंत्री भाटी 11 अप्रैल को श्रीकोलायत के पंचायत समिति सभागार में दोपहर 12.30 बजे उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की बैठक लेंगे।

रघुनाथ मंदिर में होगा अखण्ड रामायण पाठ

बीकानेर, (समाचार सेवा)। राज्य के 10 मंदिरों में रामनवमी के अवसर पर आयोजित होने वाले रामायण पाठ के क्रम में बीकानेर के राजकीय प्रत्यक्ष प्रभार मंदिर श्री रघुनाथ जी, नया कुआं और चूरू जिले के रतनगढ़ तहसील स्थित राजकीय प्रत्यक्ष प्रभार मंदिर श्री रघुनाथ मंदिर में अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन किया जाएगा।

देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त ओमप्रकाश पालीवाल ने यह जानकारी दी।

श्रम विभाग का शिविर

बीकानेर, (समाचार सेवा)। असंगठित श्रमिकों के ई-श्रम कार्ड, पीएमएसवाईएम पेंशन योजना में पंजीयन के लिए जिले में श्रम विभाग, जिला उद्योग केन्द्र, उद्योग एवं व्यापार मंडल, नागरिक सेवा केन्द्र के समन्वय से शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

संयुक्त श्रम आयुक्त ने बताया कि यह शिविर 11 से 14 अप्रैल तक रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र के उद्योग भवन में आयोजित होंगे।

यातायात प्रबंधन समिति की बैठक 11 को

बीकानेर, (समाचार सेवा)। जिला यातायात प्रबंधन समिति की बैठक 13 अप्रैल के स्थान पर 11 अप्रैल को सायं 3.30 बजे कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी।

प्रादेशिक परिवहन अधिकारी एवं समिति के सदस्य सचिव ने यह जानकारी दी।

 अपराध / दुर्घटना समाचार

झूठे मामले दर्ज करवाने वाले 121 लोगों के खिलाफ कोर्ट में पेश किए इस्‍तगासे

बीकानेर, (समाचारसेवा)। झूठे मुकदमें दर्ज करवाने वालों की अब खेर नहीं।

बीकानेर रेंज के महानिरीक्षक पुलिस ओमप्रकाश ने बताया कि ऑपरेशन सचेत के तहत बीकानेर संभाग में झूठे मुकदमे दर्ज करवाने वाले 121 लोगों के खिलाफ कोर्ट में इस्‍तगासे पेश किए गए हैं।

उन्‍होंने बताया कि बीकानेर रेंज में 6 व 7 अप्रेल को चलाए गए ऑपरेशन सचेत अभियान में आदतन अपराधियों, असामाजिक तत्‍वों के खिलाफ निरोधात्‍मक कार्रवाई की गई।

साथ ही झूठे प्रकरण दर्ज करवाने वाले अभियोगियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। आईजी ओमप्रकाश ने बताया कि बीकानेर रेंज में गत दो दिनों में 161 असामाजिक तत्‍वों व अपराधियों की धरपकड की गई।

इसके अलावा 1279 असामाजिक तत्‍वों, अपराधियों के खिलाफ विभिन्‍न शीर्षकों में अपराध से निवारित करने के लिये निरोधात्‍मक कार्रवाई की गई।

साथ ही झूठे प्रकरण दर्ज करवाने पर 121 लोगों के खिलाफ इस्‍तगासे कोर्ट में पेश किए गए हैं।