गुरुवार को जिले में मिले 33 नए संक्रमित

 

बीकानेर(samacharseva.in)। गुरुवार को जिले में मिले 33 नए संक्रमित, जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। इस संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन ने शहर के लगभग क्षेत्रों में धारा 144 लगा रखी है। अभी जारी हुई रिपोर्ट में 33 मरीज संक्रमित बताए जा रहे है।

इन मामलों में 9 पॉजीटिव नोखा के है। इनमें 8 व 11 माह के दो बच्‍चे भी शामिल है। साथ ही नोखा वार्ड 26 से 19 वर्षीय लड़की, वार्ड 22 से 22 वर्षीय लड़की, वार्ड 26 से 18 वर्षीय लड़की, नोखा करणी माता मंदिर के पास से 11 माह का बच्चा व 16 वर्षीय लड़का है। वार्ड 26 से 60 वर्षीय महिला, वार्ड 11 से 8 माह का बच्चा,

वार्ड 26 से 14 वर्षीय बालक, नोखा रोहनी बालाजी के पास से 17 वर्षीय लड़का शामिल है। उदयरामसर से तीन पॉजीटिव है। इनमें 38 वर्षीय पुरुष, 25 वर्षीय पुरुष व 38 वर्षीय महिला है। श्रीडूंगरगढ़ से 3 पॉजीटिव पाए गए है। इनमें 81 वर्षीय पुरुष, 34 वर्षीय महिला, 7 वर्षीय बालिका है।

बीकानेर में गुरुवार 16 जुलाई तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्‍या 1145 हो चुकी है बीकानेर में बुधवार सुबह तक की सूचना के आधार पर कोरोना रोग से ग्रसित 28 लोग अब तक मारे जा चुके हैं। वर्तमान में कोविड के 713 एक्टिव केस हैं। आज गुरुवार को अब तक 46 तथा बुधवार को 49 कोरोना संक्रमित रोगी रिपोर्ट हुए।  

बीकानेर में जुलाई माह में बुधवार 15 जुलाई की दोपहर तक 16 दिन में 813 रोगी रिपोर्ट हो चुके हैं। अब तक बीकानेर में 40 हजार से अधिक लोगों का सैंपल लिया जा चुका है।  बीकानेर सहित छह जिलों जोधपुर, पाली, भरतपुर अलवर व जयपुर में कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्‍या 1000 के पार हो चुकी है।

33 new-infected-found-in-the-district-on-thursday

Bikaner (samacharseva.in). On Thursday, 33 newly infected in the district, the risk of corona infection in the district continues to increase. To prevent this infection, the administration has imposed Section 144 in almost areas of the city. In the just released report, 33 patients are said to be infected. As of Thursday 16 July, the total number of corona positive patients in Bikaner has been 1145.

In Bikaner, on the basis of information till Wednesday morning, 28 people suffering from Corona disease have been killed so far. Kovid currently has 713 active cases. So far, 46 corona-infected patients reported on Thursday so far and 49 on Wednesday. In Bikaner, 813 patients have been reported in 16 days till the afternoon of Wednesday, July 15 in the month of July. So far more than 40 thousand people have been sampled in Bikaner. The number of corona infected patients has crossed 1000 in six districts including Bikaner, Jodhpur, Pali, Bharatpur, Alwar and Jaipur.