पीने के पानी के लिए नहरी चक्रीय कार्यक्रम जारी

Indira Gandhi Canal Rajasthan
Indira Gandhi Canal Rajasthan

बीकानेर, (समाचार सेवा) पीने के पानी के लिए नहरी चक्रीय कार्यक्रम जारी। इंदिरा गांधी नहर परियोजना की नहरों को 31 मई को प्रातः 6 बजे से 15 जून को प्रातः 6 बजे तक पीने हेतु पानी चलाए जाने का चक्रीय कार्यक्रम जारी किया गया है।

संभागीय आयुक्त तथा पदेन आयुक्त सिंचित क्षेत्र विकास हनुमान सहाय मीना ने बताया कि 31 मई से 15 जून तक अनिवार्य आवश्यकता एवं लोसेस के पश्चात् लगभग 11 सौ क्यूसेक पानी सभी नहरों में बारी-बारी से पीने हेतु चलाए जाने के लिए उपलब्ध हो सकेगा।

इसके अनुसार 31 मई को प्रातः 6 बजे से 7 जून को प्रातः 6 बजे तक इंदिरा गांधी नहर की बुर्जी संख्या 620 तक की नहरों के लिए 7 दिनों तक, 7 जून को प्रातः 6 बजे से 11 जून को प्रातः 6 बजे तक इंदिरा गांधी मुख्य नहर की बुर्जी संख्या 620 से 1254 तक की नहरों के लिए 4 दिन तथा 11 जून को प्रातः 6 बजे से 15 जून को प्रातः 6 बजे तक इंदिरा गांधी नहर की बुर्जी संख्या 1254 से टेल तक की नहरों के लिए 4 दिन पानी चलाए जाने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।

बीएसएनएल की सेवायें गडबडाई

बीकानेर (समाचार सेवा)शहर में बीएसएनएल फोन, मोबाईल फोन तथा इंटरनेट कनेक्‍शन कब अचानक ठप हो जाएंगे ये कोई कह नहीं सकता।

अनेक लोग बीएएसएनएल की व्‍यवस्‍थायें ठप होने पर विभाग को फोन लगाते हैं तो वहां फोन उठाने वाला कोई नही होता है। यदि कस्‍टमर बीएसएनएल कार्यालय पहुंच जाए तो भी उनकी समस्‍या सुनने वाला कोई नहीं होता है। कोई मिलता है तो वो यही जवाब देता है कि समस्‍या चंडीगढ से है।

वहां से जैसे ही ठीक होगी बीएसएनएल की व्‍यवस्‍थायें सुचारू हो जाएंगी। परेशान लोग दूसरी टेलीफोन कंपनियों की ओर मुड जाते हैं।

 गडबडाई शहर की सफाई व्‍यवस्‍था

बीकानेर (समाचार सेवा)बीकानेर में सफाई व्‍यवस्‍था गडबडाई हुई हे। अनेक लोगों व संगठनों ने नगर

निगम को ज्ञापन भेजकर सफाई व्‍यवस्‍था सुचारू करने की मांग की मगर व्‍यवस्‍था सुचारू नहीं हो सकी। कहीं विवाह स्‍थलों के बाहर गंदगी को हटाने की व्‍यवस्‍था नहीं है तो कहीं नालों को सफाई करने की सुचारू व्‍यवस्‍था को लेकर बार बार आग्रह करने के बावजूद नाले गंदगी से अटे पडे हैं।

सडकों के गडढे तो और भी हालात खराब करने वाले हैं। आवारा पशुओं व सडक के गडढों ने राहगीरों को कई बार चोटिल किया है। जिला प्रशासन किसी भी प्रकार की जिम्‍मेदारी नहीं लेता है।