अमित शाह के रोड शो में लगे मोदी मोदी के नारे

21BKN PH-2

नेताओं को  अखरी भीड की कमी

बीकानेर, 21 नवंबर। अमित शाह के रोड शो में लगे मोदी मोदी के नारे, भारतीय जनता पार्टी के  राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार को बीकानेर शहर में स्‍थानीय एमएम ग्राउण्ड से जूनागढ इलाके तक रथ में सवार होकर रोड शो किया।

रोड शो में शाह के साथ प्रदेश भाजपा अध्‍यक्ष मदनलाल सैनी, केन्‍द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, प्रभारी अविनाश राय खन्‍ना, पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी, बीकानेर पश्चिम से भाजपा के प्रत्‍याशी डॉ. गोपाल जोशी, बीकानेर पूर्व से प्रत्‍याशी सिद्धि कुमारी लूणकरनसर के उम्‍मीदवार सुमित गोदारा, कोलायत से उम्‍मीदवार पूनमकंवर भाटी, श्रीडूंगरगढ से प्रत्‍याशी ताराचंद सारस्‍वत साथ रहे।

एमएम ग्राउंड से रवाना हुआ अमित शाह का काफिला जस्‍सूसर गेट,  रोशनी घर चौराहा, फड बाजार होते हुए जूनागढ पहुंचा। रोड शो के समापन के बाद भाजपा अध्‍यक्ष शाह ने जूनागढ में सभा की। इससे पूर्व रोड शो के दौरान जगह जगह पर अमित शाह का स्‍वागत हुआ।

रास्‍ते भर में भाजपा कार्यकर्ताओं व आम लोगों ने मोदी-मोदी, भारत माता की जय के नारे लगाये।  बुधवार को जूनागढ स्थित गढ गणेश मंदिर में दर्शन करने आने वाले हजारों गणपति भक्‍तों ने भी अमित शाह के जूनागढ पहुंचने का इंतजार किया।

यूआईटी चेयरमैन महावीर रांका ने अपनी टीक के साथ रोड शो के दौरान अमित शाह का स्वागत किया।  इलेक्‍ट्रोनिक मीडिया ने शाह के रोड शो को फ़लाप बताया, कई भाजपा के नेताओं में के चेहरों पर भी भीड की कमी की अखरती दिखाई दी।

यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका ने शाह का चाँदी के मुकुट से किया भव्य स्वागत

21BKN PH-4

बीकानेर, 21 नवंबर। रोड शो करने बीकानेर पहुंचे भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका ने भव्य स्वागत किया।

 भाजपा के आनन्द सोनी ने बताया कि रोशनी घर चौराहा मार्ग पर दर्जनभर रौबिलों, बैंड बाजों, ढोल ताशों व मशक वादकों व सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा कर राष्ट्रीय अध्यक्ष शाह का स्वागत किया।

सोनी ने बताया कि न्यास अध्यक्ष रांका ने शाह को चाँदी का मुकुट, शॉल व साफा पहना कर उनका अभिनन्दन किया।

रोशनी घर चौराहा से प्रारंभ होकर फड़ बाजार गली से पूर्व तक मार्ग पर गुलाब पुष्प बिछा दिए गए वहीं सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाजपा ध्वज लेकर भारत माँ के जयकारों से क्षेत्र को गुंजायमान कर दिया। पार्षद राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि महावीर रांका के नेतृत्व में रोड शो स्वागत के दौरान सभी ने केसरिया साफा पहने तथा भाजपा का ध्वज लहरा कर माहौल भाजपामय कर दिया।

पार्षद शर्मा ने बताया कि इस दौरान पार्षद मोहम्मद ताहिर, भगवतीप्रसाद गौड़, दिनेश उपाध्याय, जगदीश मोदी, शंभु गहलोत, तेजाराम राव, पंकज गहलोत, मधुसूदन शर्मा, श्रवण चौधरी, मनोनीत पार्षद रमेश भाटी, किसान मोर्चा के

 जिलाध्यक्ष किशन चौधरी, गणेश बोथरा, हनुमान रांका, रमेश सैनी, देवेन्द्र टाक, अमरदीन भुट्टा, सुरेश शर्मा, कुलदीप यादव, भाजपा आईटी सेल के विनय चौहान, भाजयुमो देहात जिला मंत्री पवन महनोत, प्रणव भोजक,

भाजयुमो शहर जिला मंत्री विक्की गहलोत, निर्मल गहलोत, करणीदान चारण, मनोज पडि़हार, अंकित तंवर, करणी सिंह, राजवीर गहलोत, प्रहलाद पंचारिया, सुनील सोलंकी, विकास सोलंकी, विशाल गोलछा, सुरेन्द्र कोचर,

बृजमोहन भाटी, एमडी भाटी, महेश छींपा, गौरीशंकर देवड़ा, निर्मला खत्री, कुसुम वर्मा आदि कार्यकर्ताओं का सक्रिय योगदान रहा।

बीकानेर में उखडे शाह, बिना कुछ बोले दिल्‍ली रवाना

21BKN PH-1

आचार संहिता की उड़ी धज्जियां

बीकानेर, 21 नवंबर। स्‍थानीय भाजपा की पूर्व घोषणा के बावजूद भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बीकानेर में ना सभा की और ना ही कहीं अपना मुह खोला। विधानसभा चुनाव के लिए वोटों का माहौल बनाने आए  शाह के रोड शो में सात विधानसभा क्षेत्रों के हिसाब से भीड़ नहीं उमड़ी।

रोड शो के दौरान आचार संहिता का भी खुला उल्लंघन होता रहा। फलाप रैली को देखते हुए लोगों ने कहा शाह बीकानेर में कम भीड देखकर उखड गए और रोड शो के बाद बिना कुछ बोले हवाई मार्ग दिल्‍ली रवाना हो गए।

अमित शाह की रैली के लिए पिछले एक सप्ताह से तैयारियां चल रही थी जिसमें पार्टी के शहर और जिलाध्यक्ष दोनों की टीमों को सात विधानसभा क्षेत्रों से कार्यकर्ताओं को एकत्र करना था। राष्ट्रीय नेताओं की महत्वपूर्ण उपस्थिति में होने वाले रोड शो से पहले राष्ट्रीय और प्रादेशिक नेताओं सहित केंद्रीय राज्यमंत्री आदि ने बंद कमरों में बैठकें कर ली।

कार्यकर्ताओं की सामूहिक बैठकें बुलाना तो दूर उन्हें पूरी तरह से संदेश भी नहीं पहुंचा सके। इससे भीड़ शाह की उम्मीद के अनुरूप नहीं आ सकी। रैली में आए अधिकतर लोगों में बैंड बाजे वाले, ढोल ताशों वाले और रणबांकुरों व मजदूरों तक को प्रलोभन देकर बुलाया गया था। रैली के लिए आचार संहिता का भी खुला उल्लंघन हुआ। सरकारी खंभों,

इमारतों और सार्वजनिक स्थानों पर भाजपा के झंडे व बैनर लहरा रहे थे। आचार संहित के अनुसार सरकारी खंभों पर बिना अनुमति के पार्टी के झंडे नहीं लगाए जा सकते। जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया कि सरकारी खंभों व इमारतों पर पार्टी की प्रचार सामग्री लगाने के लिए अनुमति नहीं ली गई थी। निर्वाचन विभाग के प्रतिनिधियों ने भी इस मौके पर आंखें मूंद कर रखी।

डॉ. कल्‍ला ने किया विभिन्‍न क्षेत्रों में किया जनसंपर्क

21BKN PH-5

बीकानेर, 21 नवंबर। बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्‍याशी डॉ. बुलाकीदास कल्‍ला ने बुधवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्‍न इलाकों में जनसंपर्क कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

उन्‍होंने क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान बुजुर्ग मतदाताओं के पैर छू कर उनसे सफलता का आशीर्वाद मांगा। डॉ. कल्‍ला ने  रघुनाथसरस कुआ, हरिजन बस्‍ती जस्‍सूसर गेट, नत्‍थूसर गेट, गंगाशहर में घर घर पहुंचकर जनसंपर्क किया।

डॉ. कल्‍ला ने मतदाताओं को कांग्रेस की रीति व नीति की जानकारी देते हुए कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

सक्रियता से ही मिलेगी सफलता – डॉ. कल्‍ला

21BKN PH-6

बीकानेर, 21 नवंबर। बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्‍याशी डॉ. बुलाकीदास कल्‍ला ने कहा कि पार्टी नेता-कार्यकर्ताओं की सक्रियता व सजगता से ही पार्टी को चुनाव में सफलता मिलती है।

डॉ. कल्‍ला बुधवार शाम डागा चौक स्थित कांग्रेस कार्यालय में पार्टी के शहर कांग्रेस के अग्रिम संगठनों के अध्‍यक्षों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

उन्‍होंने कहा कि आगामी 7 दिसंबर को जब तक अंतिम मतदाता अपना वोट कास्‍ट नहीं कर दे सबको सक्रिय व सावचेती से अपना काम करना है।

डॉ. कल्‍ला ने कहा कि एकजुटता से सभी संकटों से आसानी से उबरा जा सकता है। शहर कांग्रेस प्रवक्‍ता गौरीशंकर व्‍यास ने बताया कि बैठक में वरिष्‍ठ कांग्रेसी नेता बल्‍लभ कोचर, पीसीसी सदस्‍य सोहनलाल चौधरी, सेवादल के नेता राजकुमार किराडू, महिला कांग्रेस की नेता सुनीता गौड,

युवक कांग्रेस के नेता अरुण व्‍यास, कांग्रेस कच्‍ची बस्‍ती प्रकोष्‍ठ के हसन अली, सेवादल के लालजी किराडू, आईटी सेल राहुल जादूसंगत, सोहन चौधरी, युवक कांग्रेस के देवेन्‍द्र बिस्‍सा, भारतीय राष्‍ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के छात्र नेता स्‍वर्ण रंगा आदि उपस्थित रहे।

 पुष्‍प वर्षा कर किया बारावफात के जुलूस का स्‍वागत

21BKN PH-7

बीकानेर, 21 नवंबर। बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्‍याशी डॉ. बुलाकीदास कल्‍ला, बीकानेर पूर्व के प्रत्‍याशी कन्‍हैयालाल झंवर ने बुधवार को अल्‍पसंख्‍यक समाज दवारा इस्लाम मजहब के बानी

 हजरत मोहम्मद साहब की पैदायश के दिन ईदमिलादुन्नबी, बारावफात पर निकाले गए जुलूस का कोटगेट क्षेत्र में पुष्‍प वर्षा कर स्‍वागत किया। इस अवसर पर डॉ. कल्‍ला ने मुस्लिम भाईयों को ईद की बधाई दी।

 नोटबंदी से कुटीर उद्योग धंधे हुए बंद- वीरेन्द्र बेनीवाल

21BKN PH-8

बीकानेर, 21 नवम्बर। लूणकरनसर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी वीरेन्द्र बेनीवाल ने बुधवार को क्षेत्र के 11 गांवों का सघन जनसम्पर्क किया।

उन्होंने नया खाणीसर, चक जोहड़, फुलेजी, चक असरासर, रामसरा, असरासर, जसवंतसर, लालेरा पट्टा महाजन, रतनीसर, बालादेसर, गंुसाईणा, अरजनसर स्टेशन में आमजन से सम्पर्क किया। इन गांवों के लोगों ने जगह-जगह कांग्रेस के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों का स्मरण करते हुए जगह-जगह उनका स्वागत किया।

इस अवसर पर बेनीवाल ने नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि गत 5 वर्षों में लूणकरनसर के विकास का पहिया थम गया है।

अब फिर मौका मिला है कि कांगे्रस को विजय बनाकर अवरूद्ध हुए विकास को पटरी पर लाने का आपको अवसर मिला है। कांग्रेस के शासनकाल में शिक्षा, चिकित्सा, पेयजल सहित जनहित के अन्य कार्य पूरी सिद्धत के साथ लागू किए गए थे।

लेकिन इन 5 वर्षों में लूणकरनसर विधानसभा क्षेत्र विकास की दृष्टि से पूरी तरह से पिछड़ गया है।

 बेनीवाल ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा की गई नोटबन्दी और जीएसटी. ने आमजन, मजदूर, किसान, व्यापारियों की कमर तोड़ कर रख दी है। छोटे छोटे कुटीर उद्योग-धन्धे बन्द होने की वजह से बड़ी संख्या में लोगों का रोजगार छिन गया है।

गरीब वर्ग के सामने रोजी-रोटी का संकट आन पड़ा है, युवा वर्ग को यह बात समझनी होगी। भाजपा ने झूट्ठे वादों और जुमलों की बदौलत सत्ता हांसिल की है, जिससे सत्ता से बेदखल किया जाना बहुत जरूरी है।

इस अवसर पर लूणकरनसर पंचायत समिति के प्रधान गोविन्द राम गोदारा, पूर्व प्रधान श्योदाना राम नायक, पूर्व प्रधान पतराम, कृषि उपज मण्डी के वाईस चेयरमेन मेघाराम मेघवाल, सरपंच संघ के अध्यक्ष प्रेम प्रकाश

सहारण, सूई सरंपच प्रतिनिधि सुरेन्द्र सिहाग, नाथवाणा सरपंच सुरेश गोदारा, क्रय विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष लादूराम थालोड़, उरमूल डेयर के पूर्व अध्यक्ष राजाराम झोरड़, सेवादल के ब्लाॅक अध्यक्ष शंकर आचार्य मौजूद थे।

बडी संख्या में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की- इस अवसर पर अरजनसर सरपंच मघाराम, मामराज तावणिया उपसरपंच रामसरा,

जोरावर सिंह ग्राम ईकाई अध्यक्ष चक 301 आरडी, रामेश्वर लाल, सुखराम ने भाजपा और देवीलाल मेघवाल ने बसपा छोडकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

महिला प्रबंधित मतदान केन्द्र में रात्रि विश्राम से महिला कार्मिकों को मिली छूट

बीकानेर, 21 नवम्बर। निर्वाचन आयोग द्वारा प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में एक-एक महिला प्रबंधित मतदान केन्द्र  स्थापित करने के निर्देशों में संशोधन कर मतदान दिवस के पूर्व दिवस पर इन पदाभिहित महिलाओं को केन्द्र पर रात्रि विश्राम में छूट प्रदान की है।

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. एन. के. गुप्ता ने बताया कि महिला प्रबंधित केन्द्र की पूरी व्यवस्थाओं और निर्वाचन सम्बन्धी कार्यों का संचालन महिला सुरक्षा कर्मियों सहित महिलाओं द्वारा ही की जाने की व्यवस्था की गई है।

समस्त महिला मतदान कार्मिक मतदान के पूर्व दिवस पर मतदान केन्द्र पर पहुंच कर मतदान बूथ की स्थापना एवं मतदान के पूर्व की तैयारियां सुनिश्चित करेंगी और निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची, मतदान क्षेत्र के नोटिस एवं अन्य पोस्टर मतदान केन्द्र पर लिखने व प्रदर्शित करने की व्यवस्था करेंगी।

ये सभी व्यवस्थाएं करने के पश्चात महिला कार्मिक आरक्षित मतदान दलों में से नियुक्त दो पुरूष अतिरिक्त मतदान कार्मिक जिसमें एक पीठासीन अधिकारी और एक प्रथम मतदान अधिकारी को सुपुर्द कर जा सकेगी।

 वे पुरूष पीठासीन अधिकारी को ई.वी.एम. और वी.वी.पेट. मशीनंे तथा अन्य मतदान सामग्री देकर रसीद प्राप्त करेगी और देर शाम अपने निवास स्थान पर जा सकेगी। महिला मतदान कार्मिक मतदान दिवस को प्रातः 6 बजे से पूर्व मतदान केन्द्र पर उपस्थित होकर सभी मतदान कार्यों को अंजाम देगी।

मतदान दिवस को प्रातः 6 बजे से पूर्व महिला मतदान कार्मिकों को ई.वी.एम. व वी.वी.पेट. मशीन तथा मतदान सामग्री सुपुर्द कर रसीद प्राप्त करेंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि तैयार किए गए मतदान बूथ से कोई छेड़-छाड़ नहीं हो एवं ई.वी.एम. व वी.वी.पेट. मशीन सुरक्षित रहे इसके लिए मतदान केन्द्र पर पुरूष पीठासीन अधिकारी एवं प्रथम मतदान अधिकारी व सुरक्षाकर्मी तेनात किए जाएगें। दोनों पुरूष कार्मिक आरक्षित मतदान दल केन्द्र के लिए निर्धारित स्थान पर जाकर अपनी ड्यूटी देंगे।

डाॅ . गुप्ता ने बताया कि महिला प्रबंधित मतदान केन्द्र पर नियुक्त महिला कार्मिकों की पोशाक का कोई रंग निर्धारित नहीं है।

अतः वे अपने पंसद की पोशाक पहन कर आ सकेंगी। ऐसे मतदान केन्द्रों के भवन पर किसी एक विशेष रंग का उपयोग नहीं किया जाएगा।

पांच साल तक सीएम को जनता से मिलने की फुर्सत नहीं मिली,

भारत माता के लिये कुर्बानी दे सकता हूं – डॉ. कल्‍ला

बीकानेर, 21 नवंबर। बीकानेर पश्चिम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्‍याशी डॉ. बुलाकीदास कल्‍ला ने मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे के उस बयान का खंडन किया है जिसमें सीएम राजे ने कहा कि भारत माता की जय का विरोध करने वाली कांग्रेस को जनता से माफी मांगनी चाहिये।

डॉ. कल्‍ला ने कहा कि पांच साल से राजस्‍थान की जनता से जो मुख्‍यमंत्री मिलने तक का समय नहीं निकाल सकी, ना उन्‍होंने कोई विकास के काम किए। वे अब सोशल मीडिया का दुरपयोग कर जो नोन ईश्‍यू को ईश्‍यू बनाकर जनता को भ्रमित कर रही है।

डॉ. कल्‍ला ने कहा कि मीडिया में उनकी जिस सभा का वीडियो वायरल हुआ है उस वीडियो से छेडछाड हुई है।

सभा में  शोरगुल हो रहा था जिसको रोकने के लिये उन्‍होंने नारे लगाने वालों को भी रुकने का ईशारा किया था। डॉ. कल्‍ला ने कहा कि बीजेपी के आईटी सेल ने उस सभा के उनके वीडियो को को एडिट करके, तोड मरोडकर भारत माता से जोडने का का मनगढंत प्रयास है। डॉ. कल्‍ला ने जोर देकर कहा कि वे भाजपा के ऐसे कुत्सित प्रयासोंकी घोर निंदा करते हैं डॉ. कल्‍ला ने कहा कि वह तो भारत माता के लिये कुर्बानी दे सकते है।

डॉ. कल्‍ला ने कहा कि उनकी देशभक्ति के बारे में गलत बातें प्रचारित करना बेहद निंदनीय व शर्मनाक है।

कोलायत विधानसभा क्षेत्र के पर्यवेक्षक मूर्थी का कार्यक्रम

बीकानेर, 21 नवम्बर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री जी.सी.वरूश्बेन्द्रा मूर्थी कोलायत विधानसभा क्षेत्र के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। श्री मूर्थी के मोबाईल नम्बर 9468765970 हैं।

 प्रतिनियुक्त क्षेत्र में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, स्वयं प्रत्याशियों अथवा उनके प्रतिनिधि, आमजन द्वारा चुनाव से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की शिकायत व सूचना देने के लिए मिलने और सुनने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।

श्री मूर्थी सोमवार से बुधवार सांय 4 से 5 बजे तक सर्किट हाउस बीकानेर में उपलब्ध होंगे। इसी प्रकार गुरूवार को सांय 3 बजे से 4 बजे तक आई.जी.एन.पी. रेस्ट हाउस बज्जू तथा शुक्रवार से शनिवार तक सांय 3 से 4 बजे तक कार्यालय उपखण्ड अधिकारी कोलायत में उपलब्ध रहेंगें।

कांग्रेस अग्रिम संगठनों की बैठक आज

बीकानेर, 21 नवंबर। बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के चुनाव के संबंध में शहर कांग्रेस के अग्रिम संगठन के अध्‍यक्षों पदाधिकारियों व सदस्‍यों की बैठक गुरुवार शाम 4 बजे डागा चौक स्थित कांग्रेस कार्यालय में आयोजित की जाएगी।

बैठक में आगामी चुनाव में बडी सफलता प्राप्‍त करने के लिये प्रत्‍येक मतदाता तक पहुंचे की रणनीति व रूपरेखा पर चर्चा की जाएगी।

बैठक के दौरान चुनाव में मतदाताओं तक पहुंचने तथा पार्टी के नीति रीति को उन तक पहुंचाने के लिये पदाधिकारियों व सदस्‍यों के बीच कार्य वि‍भाजन भी किया जाएगा।