लोकतंत्र में गुण्‍डागर्दी…चलेगी!

20BKN PH-5

बीकानेर, (समाचार सेवा)। लोकतंत्र में गुण्‍डागर्दी…चलेगी!, कांग्रेस पार्टी के टिकट वितरण से नाराज क्षेत्र के एक समाज के लोगों का गुस्‍सा अभी शांत नहीं हुआ है।

कांग्रेस ने अपने एक उम्‍मीदवार को पहले बीकानेर पश्चिम से पार्टी का टिकट देने की घोषणा की, इससे कांग्रेसी नेता डॉ.बुलाकीदास कल्‍ला समर्थक नाराज हो गए।

पार्टी ने उस उम्‍मीदवार को  बीकानेर पूर्व का टिकट थमा दिया तो कांग्रेसी नेता नोखा विधायक रामेश्‍वर डूडी नाराज हो गए और उन्‍होंने यशपाल का बीकानेर पूर्व से टिकट वापस नहीं काटने पर अपने क्षेत्र नोखा से चुनाव नहीं लडने की चेतावनी पार्टी को दे दी।

दोनो जगह से टिकट कटने के बावजूद उम्‍मीदवार तो पार्टी लाइन पर चलने को तैयार है मगर उसके समाज के लोग नहीं चाहते कि अब कांग्रेस की समाज में कोई बात नहीं हो।

यही कारण है कि इस समाज के लोगों ने अपने इलाकों में कांग्रेस के नेताओं व समर्थकों को नहीं घुसने की गंभीर चेतावनी दे दी है।

एक दिन पूर्व इस समाज के सामुहिक विवाह समारोह में पहुंचे पूर्व मंत्री डॉ. बुलाकीदास कल्‍ला से भी समाज के लोगों ने अभद्रता की थी।

 जासूं रै जासूं म्हैं तो वोट देवण नैं जासूं

20BKN PH-1

कलक्‍टर, एसपी ने किया मतदाता जागरुकता राजस्थानी गीत का विमोचन

बीकानेर, (समाचार सेवा)मतदाता जागरुकता के लिए तैयार राजस्थानी गीत ‘जासूं रै जासूं म्हैं तो वोट देवण नैं जासूं’ का विमोचन मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. एन. के. गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा ने कलक्ट्रेट सभागार में किया।

इस अवसर पर डाॅ. गुप्ता ने कहा कि मतदाता जागरुकता कार्यक्रमों की श्रृंखला में स्वीप प्रकोष्ठ द्वारा यह पहल की गई है। इस गीत के माध्यम से जिले के दूरदराज इलाकों में मतदाता जागरुकता के प्रयास किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि फेसबुक पेज, ट्विटर अकाउंट तथा जिला निर्वाचन कार्यालय की वेबसाइट के माध्यम से भी मतदाता जागरुकता से संबंधित जानकारी प्रसारित की जा रही है।

 सात दिसम्बर को होने वाले विधानसभा चुनावों में शत-प्रतिशत मतदाता, अपने मताधिकार का उपयोग करें, इसके लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। पुलिस अधीक्षक गोदारा ने कहा कि गीत, कार्टूंस जैसे माध्यमों से अधिक से अधिक मतदाताओं को प्रेरित किया जा सकता है।

स्वीप प्रकोष्ठ के सहप्रभारी राजेन्द्र जोशी ने कहा कि मतदाता जागरुकता के लिए पारम्परिक तरीकों से साथ हाइटेक साधनों का उपयोग किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि यह गीत जनसंपर्क अधिकारी हरिशंकर आचार्य द्वारा लिखा गया है। जयकमल स्टूडियो द्वारा कम्पोज किए गए गीत को सुरेन्द्र पारीक, प्रताप दास तथा ठाकुर दास स्वामी ने अपने स्वर दिए हैं।

पूर्व सांसद भाटी की मौजूदगी का एहसास करा रहा है कोलायत चुनाव

 

mahendra singi bhati
mahendra singi bhati

बीकानेर, (समाचार सेवा)। पूर्व सांसद महेंद्र सिंह भाटी के निधन को भले ही एक अरसा बीत गया हो लेकिन कोलायत विधानसभा के चुनाव में यहां के लोगों को एक बार फिर से उनकी मौजूदगी का एहसास हो रहा है।

इस  मौजूदगी की  वजह किसी और कारण से नहीं वरन उनकी पत्नी के पूनम कंवर के भाजपा के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरने  व फिल्ड में  उनके पुत्र अंशुमान सिंह भाटी के चुनाव की बागडोर  संभालने से है।

अंशुमान के बातचीत के लहजे व रुठो को मनाने की कला में पिता स्व महेंद्र सिंह के तौर तरीकों से ही काम कर रहे हैं।

उधर जब से भाजपा आलाकमान ने पूनम कंवर के नाम की घोषणा की है  तब से पूर्व सांसद स्व भाटी का नाम एक बार फिर से लोगों की जुबान पर चढ़ गया है।

गांव ढाणियों में लगने वाली चौपालो में होने वाली  चुनावी चर्चा में सबसे ज्यादा नाम जो रिपीट होता है वह स्व भाटी का होता है।

इसके पीछे की वजह भी है उनके निधन के बाद से राजनीतिक परिदृश्य से गायब  हुए अनेक लोगों की पूनम कंवर के साथ सक्रीय होना ही इन चर्चाओं को जन्म दे रहा है।

उल्लेखनीय है कि 90 के दशक में राजनीति में ध्रुव तारे की तरह चमके स्वर्गीय महेंद्र सिंह भाटी ने ही पहली बार  भाजपा को इस सीट पर सांसद का चुनाव लड़कर जीत दिलाई थी।

शहरों से लेकर ढाणियों तक कार्यकर्ताओं की लंबी फौज के कारण एक बड़ी राजनीतिक ताकत माने जाने वाले स्व महेंद्र सिंह  के निधन  से  उपजी राजनीतिक शून्यता में उनसे जुड़े लोग शांत हो गए थे, लेकिन उनकी पत्नी के चुनाव मैदान में उतरने से एक बार फिर कोलायत की फिजा में महेंद्र सिंह भाटी का नाम तैरने लगा है।

प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि भाजपा प्रत्याशी पूनम कंवर के नामांकन के दौरान महेंद्र सिंह भाटी  के नाम के लगे नारों ने भाजपा प्रत्याशी सहित उस माहौल में उपस्थित उपस्थित सभी लोगों को एक बारगी भावुक  कर दिया था।

यह नाराजगी आने वाले चुनाव में वोटों पर कितना असर डालेगी यह तो भविष्य के गर्भ में है, लेकिन फिलहाल इस चुनाव में उनके नाम से लगने वाले नारे व उनके साथियों की सक्रियता  कोलायत में महेंद्र सिंह भाटी की मौजूदगी का एहसास करा रही है।

प्रेस निभाएं सकारात्मक भूमिकाडाॅ गुप्ता

20BKN PH-3

बीकानेर, (समाचार सेवा)। जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ एन के गुप्ता ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2018 में आदर्श आचार संहिता की अनुपालना सुनिश्चित करने में प्रेस से सकारात्मक भूमिका की अपेक्षा है।

डाॅ गुप्ता मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने अब तक निर्वाचन प्रक्रिया  तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने में प्रेस की सहयोगात्मक भूमिका की सराहना की।

आवश्यक रूप से लें अधिप्रमाणन की प्रति

डा गुप्ता ने कहा कि मीडिया पेड न्यूज से बचें तथा आदर्श आचार संहिता की अनुपालना में सकारात्मक भूमिका निभाएं। मीडिया राजनीतिक दलों व प्रत्याशियों से जुड़े समस्त प्रकार के विज्ञापन व चुनाव प्रचार सामग्री के सम्बंध में अधिप्रमाणित फोटोप्रति लेने के बाद ही विज्ञापन का प्रसारण करंे।

ई-पेपर के लिए भी अधिप्रमाणन अनिवार्य है। 6 व 7 दिसम्बर को प्रिंट मीडिया के लिए भी विज्ञापन अधिप्रमाणन अनिवार्य किया गया है। अतः समस्त प्रिंट मीडिया समूह राजनीतिक दलों या प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार के विज्ञापन प्रकाशित करने से पूर्व अधिप्रमाणन प्रमाण पत्र की प्रति लेना सुनिश्चित करें।

डाॅ गुप्ता ने बताया कि जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों के लिए 1547 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। कोलायत में सर्वाधिक 261 मतदान केन्द्र है।

 जबकि खाजूवाला में 222, बीकानेर पश्चिम में 184, बीकानेर पूर्व में 193, लूणकरनसर में 225, श्रीडूंगरगढ़ में 229 तथा नोखा में 233 मतदान केन्द्र हैं।

साथ ही जिले में 28 सहायक मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।

 नोखा में सर्वाधिक 19, खाजूवाला में 1, बीकानेर पश्चिम में 4, बीकानेर पूर्व व लूणकरनसर में 2-2 सहायक मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।

 इस प्रकार जिले में कुल 1575 मतदान केन्द्र है। डा गुप्ता ने बताया कि सी विजिल ऐप के माध्यम से अधिकतम 100 मिनट में शिकायतों का निस्तारण किया जा रहा है। आदर्श आचार संहिता की अनुपालना सुनिश्चित करने की दिशा में विकसित इस ऐप के माध्यम से आम जन शिकायत दर्ज करवा सकता है।

 इसके बाद घटना की जांच के बाद रिपोर्ट अपलोड कर 100 मिनट में इस कार्यवाही से शिकायत कर्ता को अवगत करवाया जा रहा है।

डाॅ गुप्ता ने बताया कि चुनाव के दौरान खर्चें पर नजर रखने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा जिले के विधान सभा क्षेत्रों के लिए दो व्यय पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए है तथा 6 अन्य आॅब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि एम मुत्थुकुमार का मोबाईल नम्बर 9468765966 है।

 ये कार्यालय अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) कलक्ट्रेट, बीकानेर में सायं 4 से 5 बजे प्रतिदिन उपलब्ध रहेंगे। पाटिल यलागौंडा शिवनगौंडा के मोबाईल नं. 9468765960 है। ये कार्यालय रिटर्निंग आॅफिसर एवं उपखण्ड अधिकारी, खाजूवाला में मध्यान्ह 12 बजे से 1 बजे प्रतिदिन कार्यालय में रहेंगे।

 सुखलाल भारती मोबाईल नं. 9468765976 है। इनसे सर्किट हाऊस, बीकानेर में सायं 4 से 5 बजे प्रतिदिन मिला जा सकेगा।  सचिन राणा मोबाईल नं. 9468765983 है। इनका कार्यालय रिटर्निंग आॅफिसर एवं उपखण्ड अधिकारी, श्रीडूंगरगढ़ रहेगा। ये 11 से 12 बजे तक कार्यालय में उपलब्ध रहेंगे।

 मधुकर आग्नेय के मोबाईल नं. 9468765990 है। आग्नेय मध्यान्ह 1.30 बजे से 2.30 बजे प्रतिदिन पर्यवेक्षक कैम्प कार्यालय नगर पालिका परिसर, नोखा में आमजन की शिकायतों को सुनने के लिए उपलब्ध रहेंगे।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा ने कहा कि कानून व्यवस्था का उल्लघंन किए जाने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। ऐसी कोई भी शिकायत पाए जाने पर सम्बंधित के विरूद्ध तत्काल कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

गांव-गांव घूमे भंवर सिंह भाटी

20BKN PH-4

बीकानेर, (समाचार सेवा)। श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी भंवर सिंह भाटी ने मंगलवार को चकविजय सिंह पुरा, नैणिया, खारा लोहान, नान्दड़ा, खजोड़ा, भेलू, हनुमान नगर, दासौड़ी आदि एक दर्जन से भी अधिक गांवों का दौरा कर जनसम्र्पक किया व आने वाली 07 दिसम्बर को कांग्रेस पार्टी के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की।

भाटी ने कहा की पिछले 05 वर्षो में कांग्रेस सरकार सत्ता में नहीं होने से जो कार्य अटके रहे, पूर्ण नहीं हो पाये हैं वह सभी कार्य सरकार बनने के बाद पूरे करवानें के भरपूर प्रयास किये जाएंगे। आने वाला समय कांग्रेस पार्टी का हैं और सरकार बनने के बाद कोलायत क्षेत्र में ओर अधिक विकास कार्य करवायें जाएगें।

 इस अवसर पर सभी गांवो में ग्रामवासियों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भंवर सिंह भाटी का जोरदार स्वागत किया गया।

वंशावली लेखन परम्परा पर दो दिवसीय संगोष्ठी सम्पन्न

20BKN PH-6

बीकानेर, (समाचार सेवा)। इतिहास विभाग, महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की गई दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के दूसरे दिन दो तकनीकी सत्र आयोजित हुए।

प्रथम सत्र की अध्यक्षता परमेश्वर ब्रह्मभट्ट ने की एवं मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. बाबूलाल भाट रहे। बाबूलाल भाट ने भारतीय संस्कृति की निरंतरता को बनाये रखने के लिए पूरा श्रेय देशज इतिहासकार के रूप में वंश लेखकों को दिया।

इस सत्र में श्रीमती इति बहादुर, डॉ. रितेश व्यास, डॉ. बलदेव व्यास, डॉ. उमा दुबे, डॉ. के.पी. सिंह, डॉ. नितिन गोयल ने शोध पत्रों का वाचन किया।

द्वितीय सत्र में प्रो. बी.एल. भादाणी ने अध्यक्षता की। इस सत्र के मुख्य वक्ता मेजर असलम रहे। इस सत्र में मुख्य वक्ता असलम ने कायमखानी रासों में आये हुए वंश एवं वंश की गौ रक्षा परंपरा का उल्लेख किया।

इस सत्र में वक्ताओं के रूप में डॉ. नमामि शंकर आचार्य, गणेश सुथार, डॉ. महेन्द्र पुरोहित, मनोज छंगाणी, प्रो. अनिल छंगाणी, दामोदर शर्मा, डॉ. अनिल कौशिक ने अपने विचार परक शोध पत्र प्रस्तुत किए। संगोष्ठी के अंत में समापन समारोह के मुख्य अतिथि शरद राव ढ़ोले, अखिल भारतीय प्रमुख धर्म जागरण समन्वय, जयपुर, थे।

मुख्य वक्ता चन्द्र प्रकाश देवल पदमश्री, विशिष्ठ अतिथि प्रो. बी.आर. छींपा, कुलपति स्वामी केशवानन्द कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. भगीरथ सिंह कुलपति महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर ने की।

स्वागत भाषण के रूप में प्रो. नारायण सिंह राव विभागाध्यक्ष इतिहास विभाग ने सभी का स्वागत किया। डॉ. चन्द्र शेखर कच्छावा विभागाध्यक्ष इतिहास विभाग डंूगर महाविद्यालय ने सम्पूर्ण दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की।

पदमश्री चन्द्र प्रकाश देवल जी ने वंशावली को एक गहन एवं गंभीर विषय बताया तथा इतिहासकारों को एक नेत्र एवं देशज इतिहासकार के रूप में वंशलेखकों को द्वितीय नेत्र बताया और इन प्रज्ञा चक्षु से सम्पूर्ण इतिहास को देखने के लिए सम्पूर्ण इतिहास को देखने के लिए प्रेरित किया।

कुलपति प्रो. बी.आर. छींपा ने राष्ट्रीय संगोष्ठी को वंशावली रूप गंगा का उद्गम स्थल बताया। मुख्य अतिथि श्री शरद राव ढ़ोले जी ने वंशावली लेखन से आजीविका को जीविका बनाने हेतु आह्वान किया।

अध्यक्षीय भाषण में माननीय कुलपति महोदय प्रो. भगीरथ सिंह ने सभी सम्मानित मंच, विद्वत समाज एवं भारत के विभिन्न स्थानों से पधारे वंशलेखकों का हृदय की गहराईयों से धन्यवाद ज्ञापित किया। संगोष्ठी में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया

जिसमें राजस्थानी संस्कृति की छटाओं को इतिहास विभाग, एम.जी.एस.यू, बेसिक कॉलेज बीकानेर, सिस्टर निवेदिता कॉलेज बीकानेर एवं बिननानी कॉलेज की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया। संगोष्ठी में दो दिवस तक राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी बीकानेर, के डॉ. नितिन गोयल, राजस्थान के जल स्रोत पर डॉ. रितेश व्यास एवं विकास प्रकाशन बीकानेर द्वारा प्रदर्शनी आयोजित की गई।

अंत में प्रो. नारायण सिंह राव ने सहयोगी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति जी एवं सभी सहयोगी व्याख्याता, कर्मचारी, छात्र समुदाय का धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच का संचालन डॉ. मेघना शर्मा ने किया।

डॉ. जोशी का चुनाव कार्यालय शुरू

oshi
oshi

बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर पश्चिम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सेभारतीय जनता पार्टी के उम्‍मीदवार डॉ. गोपाल जोशी के मुख्य कार्यालय का उद्घाटन दोपहर में किया गया।

वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता रिखबदास बोड़ा, गेवरचंद जोशी भाजपा प्रत्याशी, महापौर नारायण चौपड़ा, शहर अध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य, विजय आचार्य आदि द्वारा इस कार्यालय का शुभारंभ किया गया।

समारोह में जिला महामंत्री दाऊलाल हर्ष, उपाध्यक्ष कुन्दन सोनी, वेद व्यास, किषन मोदी, जिला मंत्री आनन्द जोषी, मण्डल अध्यक्ष आनन्द व्यास (पुराना शहर),

विजय उपाध्याय (जस्सुसर), शिवकुमार रंगा (गोपश्‍वर), गिरीराज जोशी, दाऊलाल सेवग, श्यामसुन्दर चाण्डक, दुलीचंद शर्मा, शिवकुमार रंगा सुरेन्द्र कोचर आदि

पदाधिकारी के साथ शहर कार्यकारिणी, मण्डल कार्यकारिणी, युवा मोर्चा, अल्पसंख्यक मोर्चा, महिला मोर्चा आदि कार्यकारिणी उपस्थित थे।

दो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के 6 प्रत्याशियों के नामांकन खारिज

बीकानेर, (समाचार सेवा)। जिले की सात विधानसभा निवार्चन क्षेत्र में नामांकित आवेदन पत्रों की मंलवार को संवीक्षा के बाद 6 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र खारिज किए गए है।

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. एन.के.गुप्ता ने बताया कि बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से चार उम्मीदवारों के नामांकन पत्र जांच के बाद खारिज किए गए।

इनमें मंगलचंद, जितेन्द्र, मुस्ताक और सफी मोहम्मद शामिल है  इसी प्रकार बीकानेर पश्चिम विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से अनन्त लाल जागा व जितेन्द्र गौड का नामांकन जांच के बाद रद्द किया गया है।

श्रीडूंगरगढ़, कोलायत, खाजूवाला, नोखा व लूणकरनसर से नामांकन पत्र दाखिल करने वालों का नामांकन पत्र खारिज नहीं हुआ है।