जन संदेश बाइक रैली में शामिल हुए हजारों युवा

5BKN PH-1
बीकानेर में जन संदेश बाइक रैली को हरी झंडी दिखाते पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी व यूआईटी अध्यक्ष महावीर रांका।

बीकानेर, (समाचार सेवा)। जन संदेश बाइक रैली में शामिल हुए हजारों युवा। पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी ने दीनदयाल सर्किल स्थित अम्बेडकर भवन से जन संदेश बाइक रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका के नेतृत्व में निकाली गई इस जन सन्देश बाइक रैली को मुख्य रूप से भाजपा नेता युधिष्ठर सिंह भाटी, उपमहापौर अशोक आचार्य, शिवराज बिश्नोई, पार्षद राजेन्द्र शर्मा, मोहम्मद ताहिर, शंभू गहलोत, मधुसूदन शर्मा, पंकज गहलोत, जमनलाल गजरा, मनोनीत पार्षद रमेश भाटी, तेजाराम राव तथा श्रवण गोदारा सहित अनेक पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने संचालित किया।

इस अवसर पर आयोजित समारोह में पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नेतृत्व में बीकानेर में विकास के अनेकों कार्य करवाए गए हैं। जनता से जुड़ कर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे गौरव यात्रा के माध्यम से अपने कार्यों की रिपोर्ट जनता के समक्ष प्रस्तुत कर रही हैं।

नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका ने रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के दिशा-निर्देशों से ही बीकानेर ही नहीं बल्कि पूरे राजस्थान को विकास के पंख लगे हैं।

जन हित कल्याणकारी योजनाओं ने हर जरुरतमंद को लाभ पहुंचाया है। भाजपा जिला देहात मंत्री पवन महनोत ने बताया कि करीब 5 हजार बाइक पर युवाओं ने गौरव यात्रा के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया।

महनोत ने बताया कि अम्बेडकर भवन से रैली का शुभारंभ हुआ जहां से, जूनागढ़, प्रेमजी पॉइंट,बोथरा कॉम्पलेक्स, तुलसी सर्किल, म्यूजियम सर्किल, अम्बेडकर सर्किल, ओवरब्रिज, रानी बाजार, केईएम रोड, जूनागढ़ कीर्ति स्‍तम्‍भ होते हुए वापस अम्बेडकर भवन पर पहुंची।

सर्वश्रेष्ठ तैराकों का किया सम्मान

5BKN PH-2
बीकानेर में एमएम ग्राउंड में तैराकी प्रतियोगिता के प्रतिभागियों के साथ अतिथि।

बीकानेर, (समाचार सेवा)। स्थानीय राजीव गांधी तरण ताल एमएम ग्राउंड में बुधवार 5 सितंबर को 63वीं जिला स्तरीय माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्तर की तैराकी प्रतियोगिता संपन्न हुई।

समारोह में सर्वश्रेष्ठ तैराक बालक वर्ग में गौरव छंगाणी वह बालिका वर्ग मे भजनीता साध का सम्मान कर स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। इसके साथ ही अतिथियों द्वारा सभी खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमएम स्कूल प्रधानाचार्य दुर्गा शंकर पुरोहित थे। अध्यक्षता जिला तैराकी संघ के अध्यक्ष चंद्रशेखर जोशी ने की। विशिष्ट अतिथि जन्मेजय व्यास व पार्षद सरला परिहार रहे।

प्रतियोगिता संयोजक संगीता टाक ने बताया कि चार दिन प्रतियोगिता चार दिन तक आायेजित की गई। समारोह में कृष्णा आचार्य, शारीरिक शिक्षक रामेश्वर ओझा, कमल आचार्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन तैराकी कोच गिरिराज जोशी ने किया।

हेंडबॉल में सेसोमू श्रीडुंगरगढ़ ने तोलाराम बाफना अकेडमी बीकानेर को हराया

5BKN PH-3
बीकानेर में जामसर में जिला स्तरीय हैण्ड बॉल प्रतियोगिता का समापन।

बीकानेर, (समाचार सेवा)। जामसर में 63 वीं जिला स्तरीय छात्र हेण्डबाल प्रतियोगिता का समापन बुधवार को राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय जामसर में समारोहपूर्वक हुआ।

पांच दिवसीय खेलकूद प्रतियोगता के आख़री दिन बुधवार को 19वर्षीय खेल में सेसोमू श्रीडुंगरगढ़ ने कड़े मुकाबले में तोलाराम बाफना अकेडमी बीकानेर को 8/3 से हराया। जबकि 17 वर्षीय खेल में सेंट्रल अकेडमी,उदासर ने रोमांचक मुकाबले में तोलाराम बाफना अकेडमी,बीकानेर को पराजित किया।

आयोजन सचिव बाबूलाल ने 5 दिवसीय टूर्नामेंट का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि 5 दिनों में 12 स्कूलों की 17 टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।  संयोजक प्रधानाचार्य सलाउद्दीन कल्लर ने आगन्तुकों का स्वागत करते हुए ग्राम पंचायत जामसर विद्यालय स्टाफ जामसर तथा ग्राम वासियों का सक्रिय सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया।

मुख्य अतिथि सरपंच प्रतिनिधि शफी मोहम्मद ने विजेता उप विजेता टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। उपसरपंच नजीरशाह, विशिष्ठ अतिथि दिनेशचन्द उपजिला शिक्षा अधिकारी (खेलकूद), बीकानेर, अमर सिंह, थानाधिकारी जामसर, संजय जेम्स प्रधानाचार्य जलालसर, संदीप जैन, प्रधानाचार्य मालासर ने खेलों के महत्व को रेखांकित किया।

इस अवसर पर शाला की छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में अकबर शाह, शब्बीर शाह के अलावा रेफरियों को भी सम्मानित किया।

खेल के दोरान पीर जल्लेशाह, एड जाकिर शाह, मंजूर शाह, सन्तूराम, इकबाल शाह बुखारी, मुमताज शाह, अकबर खाँ, रामकुमार, मोहनलाल, प्रधानाध्यापक आदि गणमान्य लोगों ने खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया। डॉ जिÞया उल हसन कादरी ने कार्यक्रम का सञ्चालन किया।

जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष मंच का फैसला

बीमा कंपनी को दिया चोरी हुए ट्रक के 9.5 लाख रु. भुगतान का आदेश

बीकानेर, (समाचार सेवा)। जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष मंच बीकानेर ने बुधवार को युनाईटेड इंडिया इंश्यूरेंस कम्पनी लिमिटेड को बीमा अवधि चोरी हुए एक ट्रक का भुगतान परिवारदी ट्रक क्रेता अयूब अली को देने का आदेश दिया है।

मंच ने बीमा कंपनी को ट्रक की राशि अदायगी के साथ नौ प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज, मानसिक यत्रणा तथा परिवाद व्यय भी भुगतान करने का आदेश   दिया है।

जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष मंच बीकानेर अध्यक्ष ओ. पी. सींवर, सदस्य मधुलिका खत्री द्वारा जारी किए गए इस आदेश में युनाईटेड इंडिया इंश्यूरेंस कम्पनी लिमिटेड को परिवादी अयूब अली के चोरी हुए वाहन की राशि 9 लाख 50 हजार रुपये,  इस राशि पर 5 अक्टूबर 2012 से अदायगी तक 9 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज का भुगतान करने तथा परिवादी को मानसिक यंत्रणा के लिये राशि 25 हजार रुपये व परिवाद व्यय के लिए पांच हजार रुपये की राशि का भुगतान करने को कहा गया है।

जानकारी के अनुसार 29 सितंबर 2010 को सुबह करीब 8 बजे परिवादी अयूब अली का ट्रक आरजे 21 जीए 3933 मलकापुर (महाराष्‍ट्र) में कुछ लोग अपने को फाईनेंस कम्पनी का सीजर बताते हुए खलासी व चालक पर लोन बकाया का आरोप लगाकर धोखे  से छीन कर ले गए।

उस समय ट्रक बीमित अवधि में था। परिवादी के ट्रक चालक ने ट्रक चोरी कर ले जाने की एफआईआर पुलिस थाना मलकापुर (महाराष्‍ट्र) में दर्ज करवा दी। साथ ही परिवादी अयूब अली ने भी 30 सितंबर 2010 को कोरियर के जरिये प्रत्यर्थी बीमा कम्पनी कार्यालय को ट्रक चोरी कर ले जाने की घटना की सूचना दे दी।

जबकि बीमा कम्पनी ने परिवादी अयुब अली के क्लेम प्रार्थना पत्र को यह कहते हुए अस्वीकार कर दिया कि पॉलिसी की शर्तों के मुताबिक बीमा कंपनी को ट्रक चोरी की घटना की तुरन्त सूचना दी जानी आवश्यक व जरूरी थी। क्लेम प्रार्थना पत्र को खारिज होने के बाद परिवादी अयूब अली ने जिला मंच के समक्ष बीमा कम्पनी के विरूद्ध परिवाद प्रस्तुत किया।

जिला मंच ने बीमा कम्पनी द्वारा परिवादी अयूब अली के क्लेम प्रार्थना पत्र को अस्वीकार करना बीमा कम्पनी द्वारा सेवाओं में कमी माना और बीमा कंपनी को चोरी हुए ट्रक की के रुपये, रकम का ब्याज, परिवाद व्यय आदि भुगतान करने का आदेश दिया।

बीकानेर में बेटी बचाओ का ग्राम अभियान 7 सितंबर से

बीकानेर, (समाचार सेवा)। जिले में 7 सितम्बर से प्रस्तावित बेटी पंचायत को लेकर बुधवार को स्वास्थ्य भवन में 40 डेप रक्षकों /कन्या रक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। सीएमएचओ डॉ. बी.एल. मीणा ने बताया कि बेटी पंचायत में डॉटर्स आर प्रिशियस कार्यक्रम के तहत सितम्बर माह की 7, 14, 25 व 28 तारीख को 4 चरणों में मिलाकर सभी 290 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर ग्रामीणजनो के साथ संवाद आयोजित किए जाएंगे।

उन्होने बताया कि बुधवार को प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियों को ‘बेटियां अनमोल है’ संदेश प्रभावशाली ढंग से आमजन के दिलों में पहॅुचाने का प्रशिक्षण दिया गया। डॉ. मीणा ने बताया कि यह प्रशिक्षण सभी तहसीलों से 7 तारीख को कार्यक्रम देने वाले नए डेप रक्षकों के लिए आयोजित किया गया। इसमें विभाग के बीपीएम, चिकित्साधिकारी, आयुष चिकित्सक, आशा सुपरवाइजर, मेलनर्स, एएनएम, फार्मासिस्ट आदि स्वयंसेवक के रूप में शामिल हुए।

प्रशिक्षण में पॉवर पाईन्ट प्रस्तुतीकरण तथा वीडियो क्लिप्स के माध्यम से कन्या भ्रूण हत्या के विरूद्ध मजबूत संदेश दिया गया। प्रशिक्षण में डिप्टी सीएमएचओ डॉ. योगेन्द्र तनेजा में अपनी दोनों बेटियों के जन्म से जुड़े सामाजिक व पारिवारिक संस्मरण साझा किए।

आरसीएचओ डॉ. रमेश गुप्ता, डीपीएम सुशील कुमार, आईईसी समन्वयक मालकोश आचार्य, पीसीपीएनडीटी समन्वयक महेंद्र सिंह चारण, डॉ. मनुश्री सिंह, विपुल गोस्वामी, डॉ. तनुश्री सिंह द्वारा मूलत: बेटी-बेटे को लेकर प्रचलित अंतरों को भ्रम साबित करने और मिथ्या धारणाओं को तोड़ने के गुर सिखाए गए। इसके अलावा पीसीपीएनडीटी एक्ट, आईपीसी, लिंगानुपात, मुखबीर योजना, मुख्यमंत्री राजश्री योजना, डिकॉय ऑपरेशन व अन्य विभागीय प्रयासों के बारे में रोचक तथ्यों व विडियो क्लिप के माध्यम से समझाया गया।

पब्लिक स्पीकिंग व सम्प्रेषण दक्षता का व्यवहारिक प्रशिक्षण भी दिया गया। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष 17 नवम्बर को बीकानेर के 35 शिक्षण संस्थानों पर कार्यक्रम कर 8431 युवाओं को व इस वर्ष 24 जनवरी को 415 शिक्षण संस्थानों पर कार्यक्रम कर 50 हजार युवाओं को डेप संवाद से जोड़ा गया था।

बीकानेर में मुख्यमंत्री राजे की गौरव यात्रा आज से

कांग्रेस ने फूंका पुतला, भाजपा ने की भव्य स्वागत की तैयारी

बीकानेर, (समाचार सेवा)। राजस्थान गौरव यात्रा के तहत मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे गुरुवार 6 सितंबर को बीकानेर पहुंचेगी। भारतीय जनता पार्टी के नेता-कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री राजे के स्वागत सत्कार के लिये बड़ी तैयारियां की है।

शहर का दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। •ााजपा नेताओं के सीएम के आगमन पर लगाये गए होर्डिंग्सों को भी सर्च लाइटों के प्रकाश से चमकाया गया है। दूसरी ओर सीएम की बीकानेर यात्रा को लेकर कांग्रेस पार्टी के नेता-कार्यकर्ता आंदोलित है। कांग्रेस ने गुरुवार को सीएम की गौरव यात्रा को सरकारी धन का अपव्यय बताते हुए धरना प्रदर्शन की तैयारी की है।

जानकारी के अनुसार बीकानेर सं•ााग में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की राजस्थान गौरव यात्रा आगाज गुरूवार 6 सितंबर को सुबह नोखा के मुकाम धाम से होगा। यहां जांबोजी समधी स्थल पर धोक के बाद सीएम हैलिकॉप्टर द्वारा कोलायत के आरडी 860 हैड, पूगल तथा लूणकरनसर में आयोजित आमसभा में शामिल होंगी।

गुरुवार को ही देर शाम सीएम का बीकानेर शहर आगमन होगा। शहर में बड़ा गणेशजी मंदिर में दर्शन के बाद रोड शो प्रस्तावित है। भाजपा नेता-कार्यकर्ताओं ने शहर में सीएम का 50 स्थानों  पर भव्य स्वागत करने की तैयारी कर रखी है।

स्वागत द्वार बनाये गये हैं। जिला प्रशासन सीएम के रोड शो के रूट का सजाने सवारंने में अब तक जुटा हुआ है। सीएम राजे के स्वागत की तैयारियों का जिम्मा नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका, शहर भाजपा अध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, नगर निगम उप महापौर अशोक आचार्य, महामंत्री मोहन सुराणा आदि नेताओं को सौंपा गया है।

कैंसर जांच शिविर में 202 रोगियों की स्क्रीनिंग की

बीकानेर, (समाचार सेवा)। जिला एनसीडी इकाई और जिला चिकित्सालय के संयुक्त तत्त्वावधान में बुधवार को जिला चिकित्सालय में कैंसर रोग पहचानए जांच एवं परामर्श शिविर आयोजित किया गया।

एसडीएम राजकीय जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ बीएल हटीला ने बताया शिविर के दौरान विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा रोगियों की जांच कर रोग के लक्षणों एवं बचाव के उपायों की जानकारी दी गई।

शिविर में 202 रोगियों की स्क्रीनिंग की गई। 6 महिलाओं में वाईट डिजेज पाई गईए जिनका पेप्समीयर जांच के लिए लिया गया। उच्च रक्तचाप के 55 मरीजों की जांच में 7 नए मरीज मिलेए जिन्हें मौके पर उपचार व परामर्श दिया गया।

सर्जरी में 40 मरीजों की स्क्रीनिंग की गईए जिसमें 1 मरीज को फाईबरोसिस एवं 1 लैफ्ट ब्रेस्ट लम्प पाए गए। डेंटल में 38 मरीजों की स्क्रीनिंग की गई। 13 मरीजों की ईसीजीए 5 मरीजों का लिपिड प्रोफाईल किया गया। शिविर में डॉण् इन्दु दायमाए डॉ रईस अहमदए डॉ विजयलक्ष्मी व्यासए उमेश कुमार पुरोहितए धन्नाराम ने अपनी सेवाएं दी।

सदस्यों से सूचना मांगी

बीकानेर, (समाचार सेवा)। गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र के समस्त सदस्‍यों को आगामी विधानसभा चुनाव में ड्यूटी के लिए निर्वाचन मतदाता सूचना इंटरनेट द्वारा प्रिंट निकलवाकर 8 सितम्बर तक गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र में आवश्यक रूप से जमा करवाना होगा। समादेष्टा गणपत सिंह नरूका ने बुधवार 5 सितंबर को यह जानकारी दी।

अपराध / दुर्घटना समाचार

पेरोल पर गया हुआ बंदी हुआ फरार

बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीछवाल थाना पुलिस ने पेरोल पर गए हुए एक सजायाफ्ता बंदी के फरार होने पर बंदी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर केन्द्रीय कारागृह में एक कांस्टेबल की हत्या का सजायाफ्तार मुजरिम विकास उर्फ खालिद पुत्र राजकुमार गत माह 14 अगस्त को हाईकोर्ट के निर्देश पर केन्द्रीय जेल से 17 दिन की पेरोल पर रिहा किया गया था। बंदी विकास को इस माह 1 सितंबर को वापस जेल में आना था मगर वह नहीं आया।

केन्द्रीय जेल के प्रहरी बनवारीलाल शर्मा ने बीछवाल थाने में फरार बंदी के खिलाफ फरारी का मुकदमा दर्ज कराया है। जानकारी में रहे कि बीकानेर केन्द्रीय कारागार के दर्जनभर से अधिक सजायफ्ता बंदी पिछले दो सालों में पैरोल लेकर फरार हो चुके है।  पुलिस सभी फरार बंदियों की तलाश में जुटी हुई है।

आठ साल पहले की थी कांस्टेबल की हत्या

जानकारी के अनुसार केन्द्रीय जेल से पेरोल पर गया फरार बंदी विकास उर्फ खालिद ने आठ साल पहले सीकर के फतेहपुर में पुलिस कांस्टेबल हरीश जाट की गोलीमार कर हत्या कर दी थी। वह हत्या के जुर्म में आजीवन कारावास भुगत रहा था। उसे हाईकोर्ट के निर्देश पर गत 14 अगस्त को सत्रह दिन की पैरोल पर रिहा किया गया था।

बदनामी का डर दिखाकर रिश्ते का मामा करता रहा दुराचार

बीकानेर, 5 सितंबर। पांचू थाना पुलिस ने एक युवती की अश्लील फोटों खींच कर उसे बदनामी का डर दिखाकर लगातार दुराचार करने के आरोप में बुधवार 5 सितंबर को दुर्गाराम जाट के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पीड़िता की ओर से अदालती इस्तगासे के माध्यम से  दर्ज प्रकरण में बताया गया है कि पांच माह पहले रात को वह गांव में अपने घर पर अकेली थी। उसी रात को उसका रिश्तेदार दुर्गाराम जाट आया घर आया और उसने उसकी अश्लील फोटों खींच ली।

कमरे में ले जाकर दुष्कर्म किया और जाते हुए धमकी दे गया कि किसी को इस बारे में बताया तो अश्लील फोटो सबको बता दूंगा। पीड़िता के अनुसार वह बदनामी के भय से डर गई। पीड़िता के अनुसार आरोपी दुर्गाराम कई बार उसके घर आया और उससे दुष्कर्म किया।

गत 19 अगस्त को भी आरोपी  दुर्गाराम जब पीड़िता के घर पहुंचा और उसका देहशोषण करने लगा तो आहत पीडिता ने घर वालों को आपबीती बता दी। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी दुर्गाराम जाट पीड़िता का रिश्ते में लगता मामा है और इसकी कारण उसका पीड़िता के घर आना जाना था।