6 सितंबर 2018 बीकानेर में आज

BIKANER ME AAJ 6 SEPTEMBER 2018
BIKANER ME AAJ 6 SEPTEMBER 2018

बीकानेर, (समाचार सेवा)। 6 सितंबर 2018 बीकानेर में आज। बीकानेर में 6 सितंबर 2018 गुरुवार के प्रमुख प्रस्‍तावित आयोजन इस प्रकार हैं। आज मुख्‍यमंत्री राजे दिनभर जिले के भ्रमण पर रहेंगी। रात्रि विश्राम भी बीकानेर में करेंगी।

++++++++++++++++++++

pushkarna samman samaroh
pushkarna samman samaroh

कार्यक्रम– सीएम वसुन्‍धरा राजे की बीकानेर संभाग में गौरव यात्रा

समय- सुबह 10 बजे बीकानेर के नाल एयरपोर्ट से हेलीकॉप्‍टर द़वारा मुकाम पहुंचेगी।

आयोजन– मुकाम में दर्शन के बाद गौरव यात्रा का शुभारंभ।

समय- सुबह 11.40 बजे हेलीकॉप्‍टर से आरडी 860 पहुंचेंगी।

आयोजन – यहां बज्जू, बांगड़सर में आमसभा में शामिल होगी।

समय – दोपहर 1.20  बजे हेलीकॉप्‍टर से पूगल पहुंचेंगी। यहां से 5 बजे लूणकरनसर के लिये रवाना होगी।

आयोजन –पूगल में आम सभा।

समय – दोपहर 3.30 बजे

आयोजन – लूणकरनसर में आम सभा में शामिल होगी।

समय –  5.30 बजे सीएम बीकानेर के पुष्‍करणा स्‍टेडियम पहुंचेंगी।

आयोजन – सीएक का स्‍वागत, बडा गणेश मंदिर दर्शन, गोकुल सर्किल से उरमूल सर्किल रोड शो। रात्रि विश्राम।

आयोजक- भारतीय जनता पार्टी।

संदर्भ- राजस्‍थान गौरव यात्रा।

संपर्क- देहात भाजपा अध्‍यक्ष सहीराम दुसाद व शहर भाजपा अध्‍यक्ष डॉ. सत्‍य प्रकाश आचार्य,।

नोट – प्रस्‍तावि रोड शो गोकुल सर्किल, एमएम ग्राउंड, नयाशहर थाना, जस्‍सूसर गेट, विनायक मंदिर, रोशनी घर चौराहा, फड बाजार, मुख्‍य डाकघर, सार्दुल सिंह सर्किल, शांति टावर, मसाला चौक, जूनागढ, गर्वमेंट प्रेस, तीर स्‍तम्‍भ, उरमूल सर्किल तक है। शुक्रवार 7 सितंबर को सुबह 10 बजे हेलीकॉप्‍टर से अनूपगढ के लिये रवानगी।

++++++++++++++++++++

कार्यक्रम–  एससी एसटी एक्‍ट 2018 के विरोध में राजस्‍थान बंद।

समय-  सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक।

कहां– बीकानेर का समस्‍त बाजार। बीकानेर मंडी में भी बंद रहेगा कारोबार।

जक-  समता आंदोलन समिति, अनारक्षित समाज पार्टी

संदर्भ- अजा/जजा कानून के कठोर प्रावधानों का विरोध।

संपर्क- वाईके शर्मा योगी, सीताराम कच्‍छावा।

++++++++++++++++++++

कार्यक्रमकांग्रेस के निगम पार्षदों का धरना  

समय-  सुबह 10 बजे से।

कहां–  नगर निगम परिसर।

आयोजक-  कांग्रेसी पार्षद।

संदर्भ-  शहर की समस्यायें व आवारा पशुओं को पकडवाना।

संपर्क-निगम में नेता प्रतिपक्ष जावेद पडि़हार, पार्षद अनवर अली छींपा, पूर्व उपमहापौर हारून राठौड़,  शहाबुद्दीन,  पार्षद हजारी देवड़ा,  अख्तर कलीम,  नंदू गहलोत,  मनोज नायक,  नंदलाल जावा।

++++++++++++++++++++

कार्यक्रम–  एलिवेटेड रोड प्रभावित बाजार बाजार बंद।

समय-  दिनभर

कहां–  केईएन रोड, स्‍टेशन रोड बाजार आदि।

आयोजक- एलिवेटेड रोड से प्रभावित व्‍यापारी।

संदर्भ- सीएम की बीकानेर यात्रा।   

संपर्क- नरपत सेठिया, अध्‍यक्ष बीकानेर व्‍यापार एसोसियेशन

++++++++++++++++++++

कार्यक्रमरामदेवरा पैदल यात्रियों के सेवार्थ भण्डारा   

समय- सुबह से

कहां–  सांखला फांटे से करीब तीन किलोमीटर दूर

आयोजक- हड़ाट फोर्स सेवा समिति बीकानेर

संदर्भ- रामदेवरा मेला। भण्‍डारा 6 से 12 सितंबर तक चलेगा।

विशेष – पैदल यात्रियों को सुबह से चाय-बिस्किट, शिकंजी व पकौड़ों की व दोपहर व शाम को भोजन की निःशुल्क सेवा दी जावेगी। शीतल जल, मेडिकल की सेवा 24 घण्टे उपलब्ध रहेगी।

संपर्क-9799565776,9887735100,7737160597,9602244448,9828577047

++++++++++++++++++++

कार्यक्रमगंगाशहर कपडा बाजार खुलने का समय परविर्तन

समय- दोपहर 12 बजे से खुलेंगी दुकानें।

आयोजन स्‍थल– गंगाशहर वस्‍त्र बाजार। 

आयोजक- गंगाशहर वस्‍त्र व्‍यवसायी संघ।

संदर्भ- संघ की ओर से भदवा माह में जैन पर्वाधिराज पर्यूषण महापर्व पर 6 से 12 सितंबर तक दुकानों को दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक ही खोलने का निर्णय।

संपर्क- देवेन्द्र बैद 9636117911

++++++++++++++++++++

कार्यक्रम– महाराजा डॉ. करणीसिंह मेमोरियल लेक्‍चर।

कहां है– करनी निवास, होटल लालगढ पैलेस बीकानेर।

कब है- शाम 5.15 बजे से।

कौन है-  महाराजा गंगासिंहजी ट्रस्‍ट।

किसलिये है- महाराजा डॉ. करणीसिंहजी की पुण्‍यतिथि पर।  

की नोट एड्रेस- आर्कियोलोजिस्‍ट व लेखक डॉ. रिमा हूजा।

खास – प्रवेश केवल कार्डधारकों को दिया जाएगा।

किससे पूछे –0151-2522464

++++++++++++++++++++

कार्यक्रम-बीकानेर टैंट व्‍यवसायी संघ का शपथ ग्रहण समारोह  

कहां है–  होटल बीकानेर रिसोर्ट जयपुर रोड।

कब है-  शाम 6 बजे।

कौन है-  टैंट व्‍यवसायी संघ।

किसलिये है- हाल ही में संंघ केे चुनाव हुए हैं।

किससे पूछे – अध्‍यक्ष पूनमचंद कच्‍छावा 9829616035

++++++++++++++++++++

कार्यक्रम-  देदाजी जुझार महाराज का मेला

कहां– सुरधना गांव में।

समय-  रात्रि 8 बजे से जागरण।

आयोजक- कुम्‍हार समाज। देदाजी जुझार सेवा समिति।

संदर्भ-  दो दिवसीय मेला।

संपर्क- दिनेश संवाल।

++++++++++++++++++++

कार्यक्रम–  पशुपालन विभाग की बैठक

समय-   दिन में

कहां–  कलेक्ट्रेट सभागार में

आयोजक- पशुपालन विभाग।

संदर्भ-  पशुपालन कल्‍याण बोर्ड के अध्‍यक्ष गोरधन राईका का बीकानेर दौरा।

संपर्क- पशुपालन विभाग

++++++++++++++++++++

कार्यक्रम–  सीएम वसुन्‍धरा राजे का स्‍वागत।

समय-  शाम 6.30 बजे।

कहां–  टैक्‍सी स्‍टैंड, एमएन अस्‍पताल के पास।

आयोजक-  सुरेन्‍द्र  सिंह शेखावत।

संदर्भ-  राजस्‍थान गौर यात्रा।

संपर्क- सुरेन्‍द्र सिंह शेखावत।

++++++++++++++++++++

पुष्‍करणा गौरव सम्‍मान, आवेदन की अंतिम तिथि

बीकानेर, (समाचार सेवा)  पुष्करणा समाज के होनहार विद्यार्थियों को 8 सितम्बर को धरणीधर रंगमंच पर ‘पुष्करणा गौरव के रूप में सम्मानित किया जाएगा। आवेदन की अंतिम तिथि अब छह सितम्बर कर दी गई है। दसवीं और बारहवीं कक्षा में 80 फीसदी, स्नातक और स्नातकोतर में 65 फीसदी, नीट, आईआईटी, सीए, आरजेएस, आरएएस में चयन व अन्य शैक्षिक योग्यताओं के लिए पुरस्कार दिए जाएंगे। कार्यक्रम शाम पांच बजे शुरू होगा और 8.30 बजे संपन्न होगा।

++++++++++++++++++++

संसदीय सचिव जितेन्द्र कुमार गोठवाल आज खाजूवाला में

बीकानेर (समाचार सेवा)। संसदीय सचिव जितेन्द्र कुमार गोठवाल आज खाजूवाला में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

++++++++++++++++++++

राजस्थान भू-दान-ग्रामदान बोर्ड अध्यक्ष  

बीकानेर, (समाचार सेवा)। राजस्थान भू-दान-ग्रामदान बोर्ड अध्यक्ष (राज्य मंत्रीदर्जा) रामनारायण नागवा गुरुवार को गौरव यात्रा में भाग लेंगे।

++++++++++++++++++++

बीकानेर में आगामी मुख्‍य त्‍योहार व मेले 

7 सितंबर 2018 शुक्रवार –बच्‍छबारस।

9 सितंबर 2018 रविवार –करमीसर में गेमना पीर मेला।

11 सितंबर 2018 मंगलवार –बाबा रामदेव जन्‍मोत्‍सव।

13 सितंबर 2018 गुरुवार –गणेश चतुर्थी, गणेश जन्‍मोत्‍सव।

14 सितंबर 2018 शुक्रवार –रिषि पंचमी।

15 सितंबर 2018 शनिवार –सियाणा में भैरव मेला।

18 सितंबर 2018 मंगलवार –पूनरासर मेला।

19 सितंबर 2018 बुधवार –रामदेवरा मेला।

21 सितंबर 2018 शुक्रवार- मोहर्रम चांद से।

22 सितंबर 2018 शनिवार –कोडमदेसर मेला।

23 सितंबर 2018 रविवार- अन्‍नत चतुदर्शी।

23 सितंबर 2018 रविवार –कोडमदेसर मेला।

4 अक्‍टूबर 2018 गुरुवार जेठा भुट़टा पीर मेला।

10 अकटूबर 2018 बुधवार- रानी बाजार में रामलीला का मंचन शुरू होगा।

++++++++++++++++++++

samata
samata
हैल्‍प लाइन नंबर
Title Telephone No.
Police Control Room 100
Traffic Police 1095
Women & Sr. Citizens 1090
Children 1098
Fire Brigade 101
Ambulance 102
Emergency Services 108
Help for SC/ST ( Toll Free) 18001806025