7 सितंबर 2018 बीकानेर में आज

BHANDASAR JAIIN MANDIR BIKANER
BHANDASAR JAIIN MANDIR BIKANER

बीकानेर, (समाचार सेवा)।  7 सितंबर 2018 बीकानेर में आज। बीकानेर में 7 सितंबर 2018 शुक्रवार के प्रमुख प्रस्‍तावित आयोजन।

आज बछबारस का त्‍योहार है।

बछ बारस का त्यौहार पुत्र की मंगल कामना के लिए मनाया जाएगा।

गाय और बछड़ों का पूजन किया जाएगा।

आज से पर्यूषण पर्व शुरू होगा।  

पर्यूषण पर्व जैन धर्म का मुख्य पर्व है। इस पर्व में विभिन्न आसन, प्राणायाम, प्रत्याहार, धारणा, ध्यान और समाधि योग

जैसी साधना तप-जप के साथ करके जीवन को सार्थक बनाने का प्रयास किया जाएगा।

++++++++++++++++++++

द नन आज से सिनेमा घरों में

the NUN
the NUN

++++++++++++++++++++

कार्यक्रमसाक्षरता मानव श्रृंखला।

कहां है–  जिला मुख्यालय पर।

कब है- सुबह 8 बजे से।

कौन है-   जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा समिति।

किसलिये है- अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस।

किससे पूछे – जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी, अशोक कुमार सोलंकी, सहायक परियोजना अधिकारी राजेन्द्र जोशी।

++++++++++++++++++++

कार्यक्रमरेजिडेंट डॉक्‍टरों का कार्य बहिष्‍कार।  

कहां है–  पीबीएम अस्‍पताल में।

कितने बजे –  सुबह 8 से 10 बजे तक।

कौन है-  रेजिडेंट डॉक्‍टर एसोसियेशन (आरडीए) वाले।

किसलिये है- लंबित मांगे।

किससे पूछे –आरडीए।

++++++++++++++++++++

कार्यक्रम-  कुम्‍हार समाज का सम्‍मेलन।

कहां– सुरधना गांव में।

समय-  सुबह 11 बजे से

आयोजक- कुम्‍हार समाज। देदाजी जुझार सेवा समिति।

संदर्भ–  देदाजी जुझार महाराज का दो दिवसीय मेला।

संपर्क- दिनेश संवाल।

++++++++++++++++++++

कार्यक्रमडॉटर्स आर प्रिशियस संवाद जनजागरण महोत्सव

कहां है– जिले की 95 ग्राम पंचायतों के अटल सेवा केन्‍द्रों में

कब है- प्रातः 11 बजे से 5 बजे के बीच

आयोजक-  चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग।

किसलिये है- कन्या भ्रूण हत्या मुक्त राजस्थान “बेटी पंचायतें” कार्यक्रम  के तहत है।

खास – ग्रामीणों से बेटी बचाओ विषय पर व्यवहारिक संवाद स्थापित किया जाएगा।

किससे पूछे – मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. मीण, आईईसी समन्वयक मालकोश आचार्य।

++++++++++++++++++++

कार्यक्रम- राष्‍ट्रीय पोषण सप्‍ताह व्‍याख्‍यान

कहा- महाराजा गंगासिंह विवि बीकानेर।

कब-दोपहर 12 बजे।

++++++++++++++++++++

कार्यक्रमअंतर महाविधायली शतरंज प्रतियोगिता।

कहां है– नेहरु शारदा पीठ पीजी कॉलेज बीकानेर।

कब है-  दिन में

कौन आयोजक- महाराजा गंगासिंह विवि बीकानेर।

किसलिये है-  शैक्षणोंत्‍तर गतिविधि।

किससे पूछे –डॉ. प्रशांत बिस्‍सा।

++++++++++++++++++++

कार्यक्रम ओपन कबबडी प्रतियोगिता

समय-  दिन में

आयोजन स्‍थल– शहीद कैप्‍टन चन्‍द्र चोधरी पार्क।

आयोजक- बीकानेर अनाज मंडी में पेस्टिसाइड यूनियन।

संदर्भ- शहीद कैपटन चन्‍द्र चौधरी का 16वां बलिदान दिवस, 85 किलो वेट लिमिट प्रतियोगिता होगी। 

संपर्क- रामनिवास गोदारा।

++++++++++++++++++++

कार्यक्रमग्राम पंचायत गोन्‍दूसर में रात्रि चौपाल, जन सुनवाई

समय-  शाम 7 बजे से

आयोजन स्‍थल–  अटल सेवा केन्‍द्र गोन्‍दूसर (नोखा)

आयोजक-  पंचायत समिति नोखा।

संदर्भ- सीएम हेल्‍प लाइन पर अपलोड प्रकरणों के निस्‍तारण पर चर्चा।

संपर्क-विनेश कुमार, विकास अधिकारी नोखा।

++++++++++++++++++++

कार्यक्रमहिन्‍दू महासम्‍मेलन

समय-  शाम 4 बजे से।

आयोजन स्‍थल–  श्रीराम मंदिर पूगल रोड।

आयोजक- राष्‍ट्रीय ऊं बन्‍ना फोर्स व हिन्‍दू समाज।

संदर्भ- गो माता की महाआरती व भजन संध्‍या। राम ग्रुप के कलाकार भजन प्रस्‍तुत करेंगे।    

संपर्क- फोर्स के राष्‍ट्रीय सचिव राजेन्‍द्र सिंह कच्‍छावा।

++++++++++++++++++++

कार्यक्रमएक शाम गो माता के नाम

समय-  शाम 7 बजे से।

आयोजन स्‍थल–  श्रीराम मंदिर पूगल रोड के पास।

आयोजक- हिन्‍दू समाज।

संदर्भ- राम मंदिर पूजा, हिन्‍दू महासम्‍मेलन।

संपर्क- फोर्स के राष्‍ट्रीय सचिव राजेन्‍द्र सिंह कच्‍छावा।

++++++++++++++++++++

कार्यक्रम- रामदेवजी का जागरण।

कहां- पीबीएम अस्‍पताल रोड।

कब- रात 9 बजे।

++++++++++++++++++++

कार्यक्रम-  बंद मुठ़ठी सेवा संघ की रवानगी। 

कहां–  बीकानेर से।

समय-  दिन में।

आयोजक-  बंद मुठ़ठी सेवा संघ।

संदर्भ–  रामदेवार पैदल यात्री सेवा शिविर।

संपर्क-  सेवा संघ।

++++++++++++++++++++

बीकानेर में आगामी कार्यक्रम, त्‍योहार व मेले 

8 सितंबर 2018 शनिवार- पुष्‍करणा गौरव सम्‍मान। 

pushkarna samman samaroh
pushkarna samman samaroh

9 सितंबर 2018 रविवार –करमीसर में गेमना पीर मेला।

11 सितंबर 2018 मंगलवार –बाबा रामदेव जन्‍मोत्‍सव।

13 सितंबर 2018 गुरुवार –गणेश चतुर्थी, गणेश जन्‍मोत्‍सव।

14 सितंबर 2018 शुक्रवार –रिषि पंचमी।

15 सितंबर 2018 शनिवार –सियाणा में भैरव मेला।

18 सितंबर 2018 मंगलवार –पूनरासर मेला।

19 सितंबर 2018 बुधवार –रामदेवरा मेला।

21 सितंबर 2018 शुक्रवार- मोहर्रम चांद से।

22 सितंबर 2018 शनिवार –कोडमदेसर मेला।

23 सितंबर 2018 रविवार- अन्‍नत चतुदर्शी।

23 सितंबर 2018 रविवार –कोडमदेसर मेला।

4 अक्‍टूबर 2018 गुरुवार जेठा भुट़टा पीर मेला।

10 अकटूबर 2018 बुधवार- रानी बाजार में रामलीला का मंचन शुरू होगा।

+++++++++++++++++++

हैल्‍प लाइन नंबर
विभाग टेलीफोन नंबर
Police Control Room 100
Traffic Police 1095
Women & Sr. Citizens 1090
Children 1098
Fire Brigade 101
Ambulance 102
Emergency Services 108
Help for SC/ST ( Toll Free) 18001806025