रामचन्द्र स्वामी को शिक्षा का इंटरनेशनल अवार्ड

International Award for Education to Ramchandra Swami
International Award for Education to Ramchandra Swami

बीकानेर, (samacharseva.in)। रामचन्द्र स्वामी को शिक्षा का इंटरनेशनल अवार्ड, राजकीय माध्यमिक विद्यालय, रिड़मलसर, बीकानेर के अध्यापक रामचन्द्र स्वामी को शैक्षणिक क्षेत्र में नवाचार के लिए चंड़ीगढ़ की काइट क्राफ्ट संस्थान की ओर से इस साल का शिक्षा का इंटरनेशल एळयूकेशन  अवार्ड 2020 प्रदान किया है। 

स्वामी बीकानेर के पहले शिक्षक है जिन्हें इस अवार्ड से नवाजा गया है। राजस्थान में स्वामी के अलावा पिलानी के एक शिक्षक को भी.मिला है।

जिले के 33 और राजस्व गांवों में खुलेंगे ई मित्र केंद्र 

बीकानेर, (samacharseva.in) जिले की विभिन्न पंचायत समितियों के 33 और राजस्व गांवों में ई मित्र सेंटर खोले जाएंगे। इसके लिए शिक्षित बेरोजगार आवेदन कर सकते हैं।

सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक सत्येंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि स्थानीय स्तर पर ग्रामीणों को सरकारी सुविधाएं प्रदान करने के लिए विभिन्न पंचायत समितियों में 1000 से अधिक आबादी वाले राजस्व गांवों में ई मित्र केंद्र खोलने के लिए   विभाग द्वारा मंजूरी दी जाएगी।

ई मित्र केंद्र का आवेदन करने वाले शिक्षित बेरोजगार जिनके पास अपना कंप्यूटर सिस्टम स्कैनर प्रिंटर आदि की व्यवस्था होना आवश्यक है।

संयुक्त निदेशक ने बताया कि ई मित्र केंद्र पर जाति, मूल निवास, आय सहित विभिन्न प्रमाण पत्र आवेदन करने से लेकर जारी करने तथा पानी, बिजली जमा करने के साथ विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित आवेदन करने की सुविधा भी उपलब्ध होगी।