कोरोना शमन के लिए सागर आश्रम में हुआ महामृत्युंजय जप एवम रुद्राभिषेक

Mahamrityunjaya chanting and Rudrabhishek took place at Sagar Ashram for corona shaman
Mahamrityunjaya chanting and Rudrabhishek took place at Sagar Ashram for corona shaman

बीकानेर, (samacharseva.in)। कोरोना शमन के लिए सागर आश्रम में हुआ महामृत्युंजय जप एवम रुद्राभिषेक, जनकल्याण की भावना एवम वैश्विक महामारी से मुक्ति शमन एवम सभी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना के साथ राजस्थान संस्कृत अकादमी के तत्वावधान में सोमवार को सुबह सवा दस बजे श्री करपात्री स्वामी निरंजनदेव तीर्थ कीर्ति संस्थान प्रन्यास धर्म संघ संस्कृत महाविद्यालय राम लक्ष्मण भजनाश्रम देवीकुंड सागर में महामृत्युंजय के पाठात्मक जप एवम गिलोय रस से रुद्राभिषेक किया गया।

संस्थान के व्यवस्थापक शंकरदयाल शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान संस्कृत अकादमी जयपुर द्वारा जारी दिशा निर्देशों की पालना में संस्थान में सोमवार को सुबह  सवा दस बजे सभी विद्यार्थी, अध्यापकगण एवम संस्थान के प्रतिनिधियों द्वारा  महामृत्युंजय का जपात्मक पाठात्मक अनुष्ठान विधि पूर्वक किया गया साथ ही संस्थान के शिवालय में गिलोय रस से रुद्राभिषेक किया गया।

यह आयोजन संस्थान के वेदाचार्य वैदिक विशाल शर्मा के नेतृत्व में किया गया । संस्थान के प्रभारी ब्रह्मचारी सन्त श्रीधर प्रकाश जी ब्रह्मचारी जी महाराज के हवाले से ट्रस्टी मांगीलाल भोजक ने बताया कि अकादमी के निर्देशों की अनुपालना में यह आयोजन विधि पूर्वक किया गया,उन्होंने बताया कि संस्थान से जुड़े अनेक भक्त इस अनुष्ठान में शामिल हुए।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान के 22 जिलों में अकादमी से अधिकृत वेद विद्यालय संचालित हैं जिनमें करीब पांच सौ बटुक वेदाध्ययन करते हैं। सभी संस्थानों में समवेत स्वर महामृत्युंजय जप एवम रुद्राभिषेक के आयोजन किये गए।

राजस्थान संस्कृत अकादमी के निदेशक संजय झाला ने कोविड 19 की गाइडलाइन की पालना के साथ आयोजन करने के निर्देश दिए जिनकी अनुष्ठानों में पूरे तौर पर पालना की गई।