किसानों को भ्रमित कर रहे हैं कांग्रेस के लोग : अर्जुनराम मेघवाल 

Congress people are misleading farmers: Arjunram Meghwal
Congress people are misleading farmers: Arjunram Meghwal

बीकानेर, (samacharseva.in)। किसानों को भ्रमित कर रहे हैं कांग्रेस के लोग : अर्जुनराम मेघवाल, केन्द्रीय राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि  मोदी सरकार द्वारा नये कृषि कानूनों से किसानों को फायदा मिलेगा लेकिन कांग्रेस के लोग किसानों को भ्रमित कर रहे हैं। मेघवाल सोमवार को श्रीडूंगरगढ़ में भाजपा कार्यकर्ताओं की सभा को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि आज आवश्यकता है कि सभी कार्यकर्ता मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने के लिये बेहतर प्रयास करें।  केन्द्रीय मंत्री मेघवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना से गांवों में गरीबों को आवास से ला•ा मिला लेकिन राजस्थान में कांग्रेस सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री आवास योजना की स्थिति हर गांवों में किस तरह से घटी है।

इससे हम अन्दाज लगा सकते हैं कि राजस्थान की गहलोत सरकार आज जनता के लिये किस तरह से काम कर   रही है।  कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री मेघवाल ने श्रीडूंगरगढ विधानसभा के विभिन्न गांवों से आये भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ नये कृषि कानून को लेकर विस्तृत चर्चा की साथ ही विभिन्न गांवों से आये किसानों की जनसुनवाई भी की।  कार्यक्रम में मेघवाल ने भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व वित्त मंत्री अरूण जेटली की जयन्ती, पूर्व राष्‍ट्रीय अध्यक्ष कुशाभाऊ ठाकरे की पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन भी अर्पित किये।

समारोह में मेघवाल ने वरिष्ठ भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ जरूरतमंदों को कम्बल भी वितरित किए।  उन्होंने गोस्वामी समाज के भवन निर्माण हेतु दस लाख रूपये सांसद निधि से देने की घोषणा की।    कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता रामगोपाल सुथार, विनोदगिरी गुसांई, गुमानसिंह राजपुरोहित, कोडाराम भादू, महावीर चारण, पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि नारायण मोट, किशनाराम गोदारा, सहीराम जाट, अधिवक्ता बाबूलाल दर्जी,

अधिवक्ता चन्द्रप्रकाश बारूपाल, बिग्गा सरपंच जसवीर सारण, शिवजी तावणीयां, ओसो जिज्ञासु सिद्ध, मदन मेघवाल, ओमप्रकाश बारोठिया, पार्षद नन्दलाल सोनी, सोहनपुरी जी, महन्त शंकरगिरी जी, मूलचन्द, सागर जी मेघवाल, बजरंग, मांगीलाल गोदारा, मूलनाथ सिद्ध, मोहन मेघवाल, के साथ बडी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुये।