हमारा पीएम कैसा हो अर्जुनराम जैसा हो के नारों से भाजपा कार्यकर्ता कंफ्यूज !

namo
namo

बीकानेर, (समाचार सेवा)। ‘हमारा पीएम कैसा हो अर्जुन राम जैसा हो -के नारों से भाजपा कार्यकर्ता कंफ्यूज ! बीकानेर संसदीय लोकसभा सीट पर मुकाबला दिलचस्प होने जा रहा है।

चुनाव आयोग की बंदिशों के चलते हैं सड़को पर तो प्रचार कम दिख रहा है,  लेकिन सोशल साइटों पर दोनों ही दलों के समर्थक जमकर अपने प्रत्याशियों का प्रचार कर रहे हैं। अपने नेता के पक्ष में व विरोधी के विपक्ष में मैसेज व वीडियो वायरल कर रहे है।  ताजा मामला गैरो के साथ अपनो का विरोध झेल रहे भाजपा प्रत्याशी अर्जुन राम मेघवाल का है।

एक वीडियो सोशल साइट पर वायरल हो रहा है जिसमे अर्जुन राम मेघवाल मंचासीन है व कुछ उत्साही कार्यकर्ता  हमारा नेता कैसा हो हमारा पीएम कैसा हो अर्जुन राम जैसा हो के नारे लगा रहे है।

मात्र कुछ सेकंड के इस वीडियो में आगे का कुछ भी नही दिखाया है। अर्जुन की कार सेवा करने वालो के लिए ये वीडियो दुष्प्रचार में नया हथियार साबित हो गया है। वही भाजपा कार्यकर्ता इससे कंफ्यूज हो रहे है। यहां गौरतलब है कि कांग्रेस से बीकानेर सीट पर मदन गोपाल मेघवाल हैं।

कांग्रेस अपने प्रत्याशी के लिए  सक्रिय हुई है लेकिन पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी के जमकर विरोध करने से मदन गोपाल मेघवाल चुनाव की रेस में आ गए हैं ।कांग्रेस के लोग जीत के दावे करने लगे है । उधर अर्जुन खेमे का यह विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने के बाद बीकानेर की फिजा बदल जाएगी।

वो  नमो मंत्र के सहारे वह चुनावी वैतरणी पार कर लेंगे । बहरहाल काबीना मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला व उनके समर्थकों ने पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में मदन गोपाल मेघवाल का कई जगह स्वागत कराया व इस विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस का कार्यालय खुलने से चुनावी फ़िजा में  थोड़ी बहुत रौनक आ गई है ।

उधर पूर्व मंत्री भाटी पूरे लोकसभा क्षेत्र में अर्जुन विरोधी मुहिम को गति दे रहे हैं । भाटी के साथ अनेक लोग खुलकर आए हैं तो कई अंदर ही अंदर रहकर कार सेवा कर रहे हैं। बहरहाल अर्जुन विरोधियों की शोशल मीडिया सेल ने भाजपा प्रत्याशी के लिए नई परेशानी पैदा कर दी है।