हनुमान सहाय मीणा ने संभागीय आयुक्त का पदभार ग्रहण किया

sambhagiya ayukt hanman sahai meena

बीकानेर, (समाचार सेवा) भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी हनुमान सहाय मीणा ने बुधवार 30 मई को संभागीय आयुक्त तथा पदेन आयुक्त सिंचित क्षेत्र विकास का पदभार ग्रहण कर लिया।

मीणा इससे पहले अजमेर में संभागीय आयुक्त के पद पर कार्यरत थे। मीणा चूरू में कलक्टर तथा बीकानेर प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय में बतौर अतिरिक्त निदेशक सहित विभिन्न पदों पर सेवाएं दे चुके हैं।

मीणा ने पदभार ग्रहण करते ही नोखा के चरकड़ा और बीकानेर के कोलासर में न्याय आपके द्वार के तहत आयोजित शिविरों का औचक निरीक्षण किया। संभागीय आयुक्त ने कोलासर में ई-मित्र प्लस कियोस्क का उद्घाटन किया तथा इसकी कार्यविधि के बारे में बताया।

संभागीय आयुक्त ने इससे पहले संभाग में विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति के बारे में जानकारी ली।

न्याय आपके द्वार अभियान में निस्तारित हुए 1885 प्रकरण

राजस्व लोक अदालत अभियान-न्याय आपके द्वार के तहत बुधवार को जिले के विभिन्न ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर आयोजित हुए शिविरों में 1 हजार 885 प्रकरण निस्तारित किए गए।

अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) यशवंत भाकर ने बताया कि उपखंड स्तर पर आयोजित राजस्व शिविरों के तहत बीकानेर एसीईएम फास्ट ट्रेक में 1, नोखा में 10, लूनकरनसर में 24, श्रीडूंगरगढ़ में 7, कोलायत में 5, छतरगढ़ में 4 सहित कुल 51 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इनमें धारा 136 के 32, धारा 53 के 3, धारा 88 के 5, धारा 188 का 1, इजराय के 5, एक्ट 83, 183 212 के 5 प्रकरण शामिल है।

 भाकर ने बताया कि तहसीलदार राजस्व न्यायालयों के तहत कुल 1 हजार 834 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इनमें श्रीडूंगरगढ में 283, छतरगढ़ में 166, नोखा में 131, लूणकरनसर में 508, बीकानेर में 126 प्रकरण निस्तारित हुए। इनमें से धारा 135 के 275, खाता दुरूस्ती के 765, खाता विभाजन के 35, रेवेन्यू काॅपी के 196 तथा अन्य 561 प्रकरण शामिल है।

भाकर ने बताया कि अभियान के तहत गुरूवार को बीकानेर के कालासर, लूनकरनसर के नाथवाणा,   कोलायत के भलूरी, पूगल के पूगल तथा श्रीडूंगरगढ़ के जोधासर में शिविरों का आयोजन होगा।