पांच हजार कोरोना वारियर महिलाओं का करेंगे फ्री मेकअप – रेणु शर्मा

Five thousand Corona Warrior women will do free makeup - Renu Sharma
Five thousand Corona Warrior women will do free makeup - Renu Sharma

बीकानेर, (समाचार सेवा)। पांच हजार कोरोना वारियर महिलाओं का करेंगे फ्री मेकअप – रेणु शर्मा, मीनाक्षीदत्त मेकओवर्स बीकानेर की डॉयरेक्‍टर रेणु शर्मा का कहना है कि वे अपने संस्‍थान के माध्‍यम से पांच हजार कोरोना वारियर महिलाओं का निशुल्‍क मेकअप कर उनको सम्‍मानित करने का लक्ष्‍य लेकर चली हैं।

उन्‍होंने बीकानेर की कोरोना वारियर उन महिलाओं से अपील की है कि वे जल्‍द मीनाक्षी मेकओवर्स को फोन कर रजिस्‍ट्रेशन करवाकर अपना टाइम स्‍लॉट बुक करवा लें। श्रीमती शर्मा ने कहा कि कोरोना काल में डयूटी पर तैनात रही महिलाओं ने हमारे स्‍वास्‍थ्‍य के लिये इतनी मेहतन की तो हमारा भी फर्ज बनता है कि हम उन महिलाओं को थोडा सुकून दे सकें।

यही कारण है कि हमने कोरोना वारियर महिलाओं का निशुल्‍क मेकओवर करने का निर्णय लिया। श्रीमती रेणु ने कहा कि यह उनका व उनके पति व बच्‍चों का संयुक्‍त निर्णय था। आज कोरोना वारियर महिलाओं को इस सुविधा का लाभ लेते देख और उनकी खुशी देखकर वह और उनका पूरा परिवार तथा मीनाक्षीदत्‍त मेकऑवर्स का पूरा स्‍टाफ परिवार खुश है।

वहीं यहां निशुल्‍क मेकअप कराने पहुंची कोरोना वारियर महिलाओं का भी सुविधा उपयोग करने के बाद कहना है कि यहां अद्भुत सुकून और शालीन माहौल को मीनाक्षीदत्त मेकओवर्स ने आयाम दिए हैं वो अनिवर्णनीय है। दिन रात कठिन ड्यूटी करने वाली कोविड वारियर कार्मिकों के ये वक्तव्य मीनाक्षीदत्त मेकओवर्स द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही सेवाओं के लिए दिए गए।

कोविड वारियर्स महिला कार्मिकों के लिए 16 जून से 16 जुलाई तक सभी सेवाएं निशुल्क उपलब्ध करवा रही मीनाक्षीदत्त मेकओवर्स बीकानेर की डायरेक्टर रेणू शर्मा ने बताया कि महिला कार्मिकों में जबरदस्त उत्साह का माहौल है और आने वाले दिनों के अधिकतम स्लॉट्स बुक हो चुके हैं।

हॉस्पिटल,शिक्षा विभाग,राजस्व विभाग, पुलिस,प्रशासन,बैंक एवम अन्य विभागों में कार्यरत महिला कार्मिक मीनाक्षीदत्त मेकओवर्स की अंतरराष्ट्रीय स्तर की सेवाएं लगातार प्राप्त कर रही हैं। महिलाओं ने अपने अनुभव में बताया कि इस प्रकार की लक्जरी एवम सुकून देने वाली सेवाओं के लिए उनके पास शब्द नहीं हैं,वे इसके लिए मीनाक्षीदत्त मेकओवर्स के संचालकों का दिल से शुक्रिया प्रदान करना चाहते हैं।

महिला कार्मिकों का कहना था कि सख्त ड्यूटी करते करते वे अपने लिए ना तो समय दे पाती हैं ना ही सोच पाती हैं ऐसे में यह निःशुल्क सेवा का ऑफर उनके लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं। रेणू शर्मा ने बताया कि 4 दिन में 50 से अधिक महिला वारियर्स को सर्विस दे चुकी हैं और आगे की सभी तारीखों में बुकिंग है।