इवनिंग रिपोर्ट समाचार सेवा बीकानेर सोमवार 25 जनवरी 2021

बीकाजी की टेकरी के जीर्णोद्वार पर खर्च होंगे 1 करोड़ रुपये : डॉ. कल्ला
बीकाजी की टेकरी के जीर्णोद्वार पर खर्च होंगे 1 करोड़ रुपये : डॉ. कल्ला

बीकाजी की टेकरी के जीर्णोद्वार पर खर्च होंगे 1 करोड़ रुपये : डॉ. कल्ला

बीकानेर, (समाचार सेवा)। इवनिंग रिपोर्ट समाचार सेवा बीकानेर सोमवार 25 जनवरी 2021, पुरातत्व विभाग मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने सोमवार को बीकानेर में ऐतिहासिक बीकाजी की टेकरी तथा बीकानेर के 5 प्राचीन दरवाजों की मरम्मत व पुनरुद्धार, सौन्दर्यकरण कार्य का शिलान्यास किया।

कार्यक्रम में डॉ. कल्ला ने बताया कि बीकानेर की ऐतिहासिक बीकाजी की टेकरी के पुनरूद्वार कार्य पर 1 करोड़ रु. और पांच दरवाजों गोगागेट, जस्सूसर गेट, नत्थूसर गेट, शीतला गेट और कोटगेट की मरम्मत व सौन्दर्यकरण कार्य पर 50 लाख रुपए व्यय किए जाएंगे।

डॉ. कल्ला ने कहा कि ये दरवाजे अपनी मौलिकता के चलते शहर की पहचान बने, इस दिशा में हमें प्रयास करने होंगे। सौंदर्यकरण कार्य के दौरान सभी दरवाजों पर आकर्षक छतरियां बनें और इनका मूल स्वरूप भी बना रहे, यह सुनिश्चित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि बीकाजी का पैनोरमा बनाए जाने पर भी विचार हो। कार्यक्रम में पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के निदेशक प्रकाश शर्मा ने भी विचार रखे। समारोह में शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष एडवोकेट हीरालाल हर्ष, नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष मकसूद, नंदलाल आचार्य सहित विभिन्न गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

बीकाजी की टेकरी

बीकाजी की टेकरी बीकानेर शहर का स्थापना स्थल है। यहां राव बीकाजी ने बीकानेर की नींव रखी। वर्तमान में इसी स्थान पर राव बीकाजी की समाधि भी बनी हुई।

डॉ. कल्ला ने किया उर्स मुबारक के पोस्टर का लोकापर्ण

बीकानेर, (समाचार सेवा) केबिनेट मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला ने सोमवार को ख्वाजा गरीब नवाज के 809 वां उर्स मुबाकर मौके पर ख्वाजा हिन्द के राजा एकता कमेटी द्वारा जारी बैनर का लोकापर्ण किया।

डॉ. कल्ला ने किया उर्स मुबारक के पोस्टर का लोकापर्ण

कमेटी के सदर इस्तियाक अहमद नागौरी ने बताया कि उर्स में शामिल जायरिनों का जत्था 6 फरवरी को शाम फड़बाजार पठानों की मस्जिद से पैदल अजमेर के लिए रवाना होगा।

कार्यक्रम में सुमित कौचर, उप सदर अफरीदी पठान, रवि पारीक एवं राहुल जादू संगत आदि उपस्थित रहे।

बीकानेर फेस्टिलव में बताई राजस्थानी व्यंजनों की विधि

वाणी गायक ओम प्रकाश नायक ने कबीर एवं मीरा के भजन सुनाये

बीकानेर, (समाचार सेवा) बीकानेर आर्ट एण्ड कल्चर फेस्टिलव में सोमवार को राजस्थान के भूले बिसरे स्वाद के तहत राजस्थान की पारम्परिक राबोड़ी की सब्जी को बनाने की विधि को बताया गया।

बीकानेर फेस्टिलव में बताई राजस्थानी व्यंजनों की विधि

राजस्थान के पारम्परिक खाने की विशेषज्ञ हेमलता तिवारी ने वीडियो के माध्यम से राजस्थान की परम्परागत राबोड़ी की सब्जी बनाने की विधि बताई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में बीकानेर के वाणी गायक ओम प्रकाश नायक ने कबीर एवं मीरा के भजन सुनाये।

ओमप्रकाश ने तम्बूरे पर हरी जीसू हेत लगायो एवं रोयल फकीर के भजन लेणा हुए सो लीजे म्हारा भाईडा सुनाकर दर्शकों को रोमांचित किया। तबले पर संगत नवल किशोर दवे ने तथा मंजीरे पर ओमप्रकाश ने संगत दी।

वाणी गायक ओम प्रकाश नायक ने कबीर एवं मीरा के भजन सुनाये

समारोह में जसनाथी सम्प्रदाय के जाट सिद्धों द्वारा किये जाना वाला अग्नि नृत्य पेश किया गया। पगड़ी को विभिन्न तरीकों से बांधने का प्रदर्शन किशन पुरोहित ने किया। अलगोजा वादक मनोज कुमार ने भी संगीतमय प्रस्तुति दी।

शिखर संवाद कार्यक्रम के तहत पद्मभूषण कोमल कोठारी, लोक गायक पद्मश्री अनवर खान ने लोक संगीत पर चर्चा की। कार्यक्रम में अनवर खान की संगीत यात्रा पर भी चर्चा की गई।

क्या हिंदी रंगकर्म में नाट्य कृतियों की सच में कमी है? फेस्टिवल से जुड़े नवल किशोर व्यास ने बताया कि नाट्य संवाद में क्या हिंदी रंगकर्म में नाट्य कृतियों की सच में कमी है? विषय पर संवाद किया।

संवाद में विपिन पुरोहित, लक्ष्मी नारायण सोनी, प्रमोद चमोली, विजय शर्मा, जया पारीक व मन्दाकिनी जोशी ने भाग लिया।

फेस्टिवल में हुआ कृति-चर्चा सत्र  

फेस्टिवल में कृति-चर्चा सत्र में कवयित्री पारुख पुखराज की डायरी आवाजÞ को आवाज न थी,    पर सँवाद सीरज सक्सेना व रूपा सिंह ने किया। भविष्य में रोजगार और स्टार्ट अप के क्या अवसर हो सकते हैं विषय पर संवाद में चिंतन बक्शी, आदित्यनाथ, चंद्रशेखर श्रीमाली, त्रिलोक कुमार जैन ने भाग लिया।

उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने सुनी समस्यायें, करवाया निदान

बीकानेर, (समाचार सेवा) उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने सोमवार को बीकानेर स्थित आवास पर अभाव अभियोग सुने एवं जनसुनवाई की।

उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने सुनी समस्यायें, करवाया निदान

सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह ने पत्र प्रस्तुत कर साँचू-रणजीतपुरा सड़क मार्ग का नवीनीकरण करवाने का आग्रह किया।  पंचायत समिति सदस्य भंवरी देवी चैधरी ने ग्राम रणजीतपुरा में मेघवालों व नायकों के मौहल्ले में

पेयजल पाईप लाईन व जी.एल.आर निर्माण चक आबादी 16 जीडब्ल्यूएम आबादी को राजस्व ग्राम तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय स्वीकृति तथा चक 16 जीडब्ल्यूएम जाने वाली सड़क को चक आबादी 3 एमडब्ल्यू तक बढ़ाने की मांग रखी।

महारानी सुदर्शना कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य शिशिर शर्मा ने नये कक्षा-कक्ष एवं प्रयोगशालाओं के निर्माण कराने की आवश्यकता बताई। बागड़सर ग्राम पंचायत के गोपाल मेघवाल ने ग्राम से आर.डी. 888 तक 6 कि.मी. सड़क अन्नाराम की ढाणी में प्राथमिक विद्यालय चक 871 आर.डी. में माईनर स्वीकृति तथा बन्नाराम की ढाणी में आबादी क्षेत्र स्वीकृति की मांग रखी।

सरकारी कार्मिकों ने ली मतदान करने की शपथ

ग्यारवें राष्‍ट्रीय मतदाता दिवस पर हुए अनेक आयोजन

सरकारी कार्मिकों ने ली मतदान करने की शपथ

बीकानेर, (समाचार सेवा) मतदाता दिवस पर सोमवार को संभागीय आयुक्त बी.एल.मेहरा ने संभागीय आयुक्त कार्यालय में कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों को मतदान की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त सुनीता चैधरी तथा संयुक्त निदेशक सांख्यिकी  इन्दीवर दुबे उपस्थित थे।

राजकीय डूंगर कॉलेज 

राजकीय डूंगर कॉलेज में मतदान दिवस पर प्राचार्य डॉ. जी.पी.सिंह ने महाविद्यालय के विद्यार्थियों व संकाय सदस्यों को राम रंग मंच के सामने मतदान करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में जिला नोडल अधिकारी डॉ. मैना निर्वाण, डॉ. शालिनी मूलचन्दानी, डॉ. संध्या जैन, डॉ. ए.के.यादव आदि मौजूद रहे।

कलक्ट्रेट परिसर 

मतदाता दिवस पर कलक्ट्रेट परिसर में उप जिला निर्वाचन अधिकारी बलदेव राम धोजक ने शपथ दिलाई। कार्यक्रम में अतिरिक्त कलक्टर अरुण प्रकाश शर्मा, उपखण्ड अधिकारी मीनू वर्मा सहित अन्य कार्मिक मौजूद रहे।  जिला परिषद में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश ने शपथ दिलाई।

राजस्थानी भाषा अकादमी 

मतदाता दिवस पर राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी परिसर में अकादमी सचिव शरद केवलिया ने सभी कार्मिकों को मतदाता शपथ दिलवाई। कार्यक्रम में कनिष्ठ लेखाकार अनुराधा स्वामी, सूचना सहायक केशव जोशी, गुलाब सिंह, कानसिंह, मनोज मोदी आदि उपस्थित थे।

कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर

स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विवि के कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह ने विश्वविद्यालय के कार्मिकों को मतदाता शपथ दिलाई। कार्यक्रम में कुलसचिव कपूर शंकर मान, वित्त नियंत्रक बी. एल. सर्वा, विशेषाधिकारी विपिन लढ्ढा, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) हरि शंकर आचार्य मौजूद रहे।

मतदाता दिवस पर सर्वश्रेष्ठ कार्मिक हुए पुरस्कृत

बीकानेर, (समाचार सेवा) मतदाता दिवस का मुख्य समारोह सोमवार को टाउन हॉल में आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त बी. एल. मेहरा थे। उन्होंने पोस्टर का विमोचन किया तथा मतदाता शपथ दिलाई।

मतदाता दिवस पर सर्वश्रेष्ठ कार्मिक हुए पुरस्कृत

कार्यक्रम में दिव्यांग मतदाता मोहन लाल वर्मा, देवी लाल सोखल और बाधू देवी के अलावा नव मतदाता के रूप में तुषार सिंह शेखावत, अदिति शर्मा, वर्षा सिंह, काव्या शर्मा तथा डैनी का अभिनंदन किया गया।

कार्यक्रम में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं स्वीप प्रभारी ओमप्रकाश, एडीएम सिटी अरुण शर्मा, स्वीप के सहप्रभारी राजेन्द्र जोशी ने विचार रखे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी बलदेव राज धोजक ने आभार जताया।  छात्राओं ने राष्ट्रगान की प्रस्तुति दी।

संचालन संजय पुरोहित ने किया। कार्यक्रम में निगम आयुक्त ए. एच. गौरी, एसडीएम श्रीडूंगरगढ़ दिव्या चौधरी, नोखा तहसीलदार द्वारकाप्रसाद शर्मा, स्वीप सहप्रभारी राजेन्द्र जोशी, सहायक निदेशक जनसंपर्क हरि शंकर आचार्य, उपनिदेशक एल. डी. पंवार, डॉ. राकेश हर्ष, आईईसी समन्वयक गोपाल जोशी, सूचना सहायक राजेन्द्र तिवाड़ी का सम्मान हुआ।

बाजरे के मूल्य संवर्धित उत्पादों पर मिलेगी दस प्रतिशत छूट

बीकानेर, (समाचार सेवा) स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय द्वारा बाजरे के मूल्य संवर्धित उत्पादों पर एक माह तक दस प्रतिशत छूट दी जाएगी।

बाजरे के मूल्य संवर्धित उत्पादों पर मिलेगी दस प्रतिशत छूट

कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह ने विश्वविद्यालय द्वारा स्थापित बेकरी यूनिट के पहले स्थापना दिवस पर सोमवार को यह जानकारी दी। समारोह के तहत गृह विज्ञान महाविद्यालय की खाद्य एवं पोषण इकाई द्वारा कार्यशाला आयोजित की गई।

मानव संसाधन विकास निदेशालय के निदेशक डॉ. एस. एल. गोदारा अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम में एनतरप्रेन्योर अलका भोजक, डॉ. विमला डुंकवाल मौजूद रहीं।

वीसी ने किया प्रो. अग्रवाल की पुस्तक केयर एण्ड डेयरका विमोचन

बीकानेर, (समाचार सेवा) महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर के निदेशक प्रो. सुरेश कुमार अग्रवाल द्वारा कोविड-19 के सम्बन्ध में लिखित केयर एण्ड डेयर पुस्तक का विमोचन सोमवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह ने किया।

पुस्तक लेखक डॉ. अग्रवाल ने बताया कि पुस्तिका के माध्यम से विद्यार्थियों को कोविड महामारी के फैलाव के निर्वारण के साथ ही सोशियल डेस्टेन्सिंग की अनुपालना करते हुए सुचारू रूप से अध्ययन जारी रखने के बारे जानकारी मिल सकेगी।

उन्होंने बताया कि यह पुस्तिका विश्वविद्यालय से सभी विभागों एवं विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों में प्रेषित की जाएगी।

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय आचार्य एवं विभागाध्यक्ष प्रो. अनिल कुमार छंगाणी, प्रो. राजाराम चोयल,परीक्षा नियंत्रक डॉ. जे.एस.खीचड़, उप कुलसचिव डॉ. बिट्ठल बिस्सा, सहायक आचार्य, डॉ. गौतम मेघवंशी, डॉ. धर्मेश हरवानी, डॉ. अभिषेक वशिष्ठ, डॉ. अम्बिका ढाका, डॉ. मेघना शर्मा, डॉ. सीमा शर्मा, डॉ. प्रगति सोबती,

श्रीमती संतोष कंवर शेखावत, डॉ. प्रभुदान चारण, डॉ. लीला कौर, डॉ. ज्योति लखाणी, फौजा सिंह, अमरेश कुमार सिंह, पुस्तकालयाध्यक्ष उमेश शर्मा एवं सहायक निदेशक शारीरिक शिक्षा डॉ. यशवंत गहलोत उपस्थित रहे।

अपराध / दुर्घटना समाचार

मां-बहन की गंदी-गंदी गालियां निकाली, मामला दर्ज

बीकानेर, (समाचार सेवा)विवाहिता को मां-बहन की गंदी-गंदी गालियां निकाली, मामला दर्ज, व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने तिलक नगर निवासी एक विवाहिता को मां-बहन की गंदी-गंदी गालियां निकालने व पत्थरबाजी करने के आरोप में क्षेत्र के ही निवासी एक व्यक्ति सहित कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

शेरूणा मूल के हाल बीकानेर में हल्दीराम प्याउ के पास   वीर तेजाजी कॉलोनी तिलक नगर के निवासी 48 वर्षीय तोलाराम जाट पुत्र किशनाराम ने रविवार शाम को दर्ज कराई रिपोर्ट में पुलिस को बताया कि नागौर मूल के हाल बीकानेर में तिलक नगर में ओम मिष्ठान भंडार के पास के निवासी जीतू जाट उर्फ जीतिया पुत्र नेमाराम किलानिया व दो-तीन अजनबी लोगों ने रविवार को उसके घर पहुंचकर उसकी पत्नी को मां-बहन की गंदी-गंदी गालियां निकाली और घर पर पत्थर फैंके जिससे उसकी पत्नी चोटिल हुई।

थानाधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच एएसआई बनवारीलाल को सौंपी गई है।

नाबालिगा को बहलाकर ले गये, रेप किया

बीकानेर, (समाचार सेवा) पूगल थाना पुलिस ने एक नाबालिगा लडकी को बहलाकर भगा ले जाने व नाबालिगा से दुष्कर्म करने के आरोप में मुख्य अभियुक्त तोलाराम सांसी सहित तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पीड़िता की मां ने शनिवार को दर्ज मामले में पुलिस को बताया कि शुक्रवार 22 जनवरी को पूगल में 5पीबी पीएस निवासी 25 वर्षीय आरोपी तोलाराम सांसी उर्फ तोलूराम पुत्र भीखाराम, 28 वर्षीय समीन खां पुत्र जिन्दू खां तथा 26 वर्षीय हबीब खां पुत्र खानु खां उसकी पुत्री को बहला कर अपने साथ ले गए।

आरोपी तोलाराम सांसी ने उसकी पुत्री के साथ दुष्?कर्म किया। आरोपियों के खिलाफ आईपीसी व पोक्सो एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच थानाधिकारी महेश कुमार कर रहे हैं।

युवती को बहलाकर भगा ले जाने का आरोप

बीकानेर, (समाचार सेवा) कोटगेट थाना पुलिस ने एक युवती को बहलाकर भगा ले जाने के आरोप में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

बान्द्रा बास में वाल्मीकि बस्ती निवासी 52 वर्षीय भूराराम वाल्मीकि पुत्र पुरखाराम ने रविवार दोपहर बाद दर्ज मामले में पुलिस को बताया कि गोगागेट क्षेत्र में वाल्मीकि बस्ती निवासी राम जावा उर्फ नंदू पुत्र आईदान, कमला जावा,

आईदान जावा, योगेन्द्र जावा व राजू पंडित ने आपस में मिलकर शनिवार 23 जनवरी की सुबह 11 बजे उसके ही मकान से उसकी 21 वर्षीय पुत्री मेघा को बहला फुसला कर कहीं ले गए हैं।

मामले की जांच हैड कांस्टेबल अशोक पाल को दी गई है।