इवनिंग रिपोर्ट समाचार सेवा बीकानेर रविवार 24 जनवरी 2021

राष्ट्री य खिलाड़ी स्वर्गीय मुरली पुरोहित की दी श्रद्धांजलि

राष्‍ट्रीय खिलाड़ी स्वर्गीय मुरली पुरोहित की दी श्रद्धांजलि

बीकानेर, (समाचार सेवा)राष्‍ट्रीय खिलाड़ी स्वर्गीय मुरली पुरोहित की याद में रविवार को नत्थूसर गेट के अन्दर गंगा भवन में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।

इस सभा में ऊर्जा और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने कहा कि स्व. पुरोहित द्वारा खेलों के विकास के लिए तथा शिक्षा के क्षेत्र में वाचनालय के निर्माण आदि कार्य करवा कर एक मिसाल बनाई है।

श्रद्धांजलि सभा में जय गोपाल, महेश किराडू, डॉ अनंत जोशी, शिव कुमार व्यास, डॉ विठ्ठल बिस्सा व पूर्व अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी रमेश ओझा ने स्वर्गीय पुरोहित को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।  श्रद्धांजलि सभा का संचालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया।

डॉ. कल्ला को सौंपा एमडीवी कॉलोनी की समस्याओं का ज्ञापन

बीकानेर, (समाचार सेवा)राहुल गांधी युवा शक्ति संगठन की ओर से रविवार को केबिनेट मंंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला को ज्ञापन सौंपकर मुरलीधर व्यास कॉलोनी में मूलभूत सुविधाओं को दुरस्त करने तथा सुरक्षा बढ़ाने की मांग की गई।

डॉ. कल्ला को सौंपा एमडीवी कॉलोनी की समस्याओं का ज्ञापन

ज्ञापन  देने वालो में संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम रंगा सहित बजरंगलाल रंगा, विनोद हर्ष, ब्रिजप्रकाश रंगा, राजेश शर्मा, कमलनारायण व्यास, कालूराम प्रजापत चंद्रप्रकाश ओझा, रमेश, जितेन्द्र जोशी  शामिल रहे। ज्ञापन में डॉ. कल्ला को बताया कि कॉलोनी में चोरिया बढ़ रही है।  कई सड़कों पर खड्डे हो चुके हैं।

सीवर लाइन के कनेक्शन भी नहीं किए जा रहे हैं। मौसम वि•ााग रोड पर नाले टूट चुके हैं। कॉलोनी के पार्को की स्थिति बहुत दयनीय है आधे से ज्यादा पार्को की लाइट बंद पड़ी है। राम नगर में पार्क की आधी चारदीवारी बनाई गई है।

रेल फाटकों की समस्या हल करवाने का संयुक्‍त प्रयास करेंगे केन्‍द्रीय मंत्री मेघवाल व केबिनेट मंत्री डॉ. कल्‍ला

बीकानेर, (समाचार सेवा)। इवनिंग रिपोर्ट समाचार सेवा बीकानेर रविवार 24 जनवरी 2021, रेलवे बाईपास और बीकानेर शहर में अंडर ब्रिज बनाने के लिए रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में राज्य के ऊर्जा व जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला व केन्द्रीय भारी उद्योग एवं लोक उद्यम और संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने भाग लिया।

रेल फाटकों की समस्या हल करवाने का संयुक्त प्रयास करेंगे केन्द्रीय मंत्री मेघवाल व केबिनेट मंत्री डॉ. कल्ला

दोनों मंत्रियों ने बीकानेर शहर में रेलवे फाटक की समस्या से आम जनता को निजात मिले और रेल बाईपास का मार्ग प्रशस्त हो इसके लिए संयुक्त रुप से प्रयास करने की बात कही।  दोनों ही मंत्रियों ने कहा कि  बीकानेर के विकास के लिए वे दलगत राजनीति से ऊपर उठकर एक साथ कार्य करेंगे।

दोनों ही मंत्रियों ने संयुक्त रूप से कहा कि रेल फाटक की समस्या के निदान के लिए जो भी बेहतर विकल्प है और स्थाई समाधान हो, वह किया जाएगा। इस समस्या के  स्थाई समाधान में अगर कुछ   समय लगता है तब तक के लिए शहर में रेलवे अंडर ब्रिज बनाने सहित अन्य सभी पहलुओं पर विचार विमर्श कर कोई बेहतर समाधान निकालने के लिए केंद्र सरकार और रा’य सरकार स्तर पर जॉइंटली बातचीत करेंगे।

बीकानेर का विकास हमारी पहली प्राथमिकता है। डॉ. कल्ला ने कहा कि  रेलवे अगर बाईपास का निर्माण कर बीकानेर में रेल फाटकों की समस्या का स्थाई समाधान की दिशा में कार्य करता है तो बाईपास के लिए जितनी भी भूमि अधिग्रहित करनी होगी, वह रा’य सरकार से निशुल्क दिलाने के लिए मुख्यमंत्री से बात कर भूमि रेलवे को  उपलब्ध करवा दी जाएगी।

केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि जल्द ही रेल मंत्री और राज्य के मुख्यमंत्री के साथ एक बैठक की जाएगी, जिसमें कोई स्थाई समाधान कर बीकानेर की इस समस्या का हल निकाल लिया जा सके। मेघवाल ने कहा कि बाईपास पर होने वाला व्यय केन्द्र सरकार द्वारा वहन किया जावे, इसके भी प्रयास किए जाएंगे।

बैठक में ऊर्जा मंत्री डॉ मंत्री ने कहा कि बाईपास के निर्माण का निर्णय होने तक रानी बाजार में रेल फाटक पर रेलवे अंडर ब्रिज बन जाए। साथ ही कोयला गली (सांखला फाटक) के पास भी एक रेल अंडर ब्रिज बने इसके लिए बीकानेर मंडल रेल प्रबंधक अपने अभियंताओं से इसका तकमीना और कार्य योजना बनाएं।

इन दोनों अंडर ब्रिज पर होने वाला है खर्च उन्हें जिला प्रशासन के माध्यम से उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सभी रेलवे ट्रेक का विद्युतीकरण हो जाएगी और सभी स्थानों पर डबल ट्रेक रेल लाइन बनेगी।

ऐसे में वर्तमान में बीकानेर शहर से जहां से रेल लाइन गुजरी है, वहां न तो विद्युतीकृत ट्रेन चल सकेगी और ना ही डबल ट्रैक बन सकेगा। ऐसे में रेल बाईपास ही एक बेहतर विकल्प है और रेल मंत्रालय को इस पर गंभीरता से विचार कर, रेल बाईपास को अमलीजामा पहनाना चाहिए।

बैठक में जिला कलक्टर नमित मेहता, मंडल रेल प्रबंधक एस.के. श्रीवास्तव, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक, नगर विकास न्यास सचिव नरेंद्र सिंह राजपुरोहित,आयुक्त नगर निगम पंकज शर्मा, उपखण्ड अधिकारी मीनू वर्मा सहित पानी, बिजली विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

श्रीराम मंदिर निर्माण के लिये भेंट किए 5 लाख रुपये

बीकानेर, (समाचार सेवा)इवनिंग रिपोर्ट समाचार सेवा बीकानेर रविवार 24 जनवरी 2021, शिक्षाविद घनश्याम आत्रेय व उनकी धर्म पत्नी कला आत्रेय ने अयोध्या में बन रहे भव्य श्री राम मंदिर निर्माण में सहयोग निधि स्वरुप पांच लाख रुपए की राशि भेंट की है।

श्रीराम मंदिर निर्माण के लिये भेंट किए 5 लाख रुपये

इन भामाशाह पति-पत्नी ने यह राशि भारतीय सिंन्धु सभा के संरक्षक शिवाजी आहूजा व सिंन्धु सभा अध्यक्ष किशन सदारनगाणी को चैक के रूप में भेंट की है। पूर्व पार्षद सुनील बांठिया ने भामाशाह आत्रेय का आभार जताया।

कार्यक्रम में लक्ष्मी नारायण जोशी, के कुमार आहूजा, प्रवीण बोथरा शंकर मोटियार, सुरेश केसवानी, तुषिता आदि उपस्थित रहे।

डॉ. करणीसिंह स्टेडियम में हुआ परेड का पूर्वाभ्‍यास

बीकानेर, (समाचार सेवा)जिला मुख्यालय पर मंगलवार 26 जनवरी को डाक्टर करणी सिंह  स्टेडियम में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह को लेकर रविवार को परेड और व्याम-योगा और मोटर साइकिल प्रर्दशन, कोविड पर कार्यक्रम का अंतिम पूर्वाभ्‍यास किया गया।

श्रीराम मंदिर निर्माण के लिये भेंट किए 5 लाख रुपये

एडीएम (प्रशासन) बलदेव राम धोजक ने परेड के अंतिम पूर्वाभ्‍यास का निरीक्षण किया। पूर्वाभ्‍यास में एडीएम (सिटी) अरूण प्रकाश शर्मा, आयुक्त नगर निगम पंकज शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सुकुमार कश्यप ने पूर्वाभ्‍यास की तैयारियों की समीक्षा की। विभिन्न प्लाटून ने परेड कर सलामी दी।

पीएमजीएसवाई की सड़कों का किया शिलान्यास

बीकानेर, (समाचार सेवा)केन्द्रीय मंत्री  अर्जुनराम मेघवाल विभिन्न गांवों में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनी नवनिर्मित सड़कों का शिलान्यास किया।  केन्द्रीय मंत्री मेघवाल ने देशनोक के जांगलू और भामटसर से जेगला वाया मान्याणा की सड़क का शिलान्यास किया।

डॉ. करणीसिंह स्टेडियम में हुआ परेड का पूर्वाभ्यायस

भामटसर से काकडा वाया सुरपुरा, सिंजगुरू, मोरखाणा, सिंधु, बेरासर सड़क का शिलान्यास किया। मेघवाल उड़सर केम्प से मैनसर सड़क कर शिलान्यास किया। उन्होंने बापेउ-कल्याणसर-राणासर रोड़ तथा बाडेला-बरंजांगसर-जाखासर की सड़कों का भी शिलान्यास किया।

बाडेला में मेघवाल ने रा.उ.मा.वि. में सी.एस.आर. फण्ड द्वारा बनाये गये नवनिर्मित कक्षा कक्ष का भी शिलान्यास किया। कार्यक्रम में नोखा विधायक बिहारीलाल विशनोई, श्रीडूंगरगढ विधायक गिरधरी लाल महिया, जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल, पांचू प्रधान मैना देवी,

भाजपा नेता गुमान सिंह राजपुरोहित, अधीक्षण अभियन्ता पीडब्ल्यूडी डी.पी.सोनी, महावीर सिंह चारण, डॉ. बेगाराम बाना, सरपंचगण एवं बडी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बालिका दिवस के कार्यक्रम में बालिकाओं को ही बनया अतिथि

बीकानेर, (समाचार सेवा)बालिका दिवस सप्ताह का जिला स्तरीय कार्यक्रम बीकानेर पंचायत समिति परिसर में किया गया। कार्यक्रम में बीकानेर के सभी ब्लॉक से  एक एक किशोरी कोमल, अलका, सोनू, भविका, पुष्पा, स्वाति को मंचासीन अतिथि बनाया गया।

बालिका दिवस के कार्यक्रम में बालिकाओं को ही बनया अतिथि

कार्यक्रम की अध्यक्षता एडीएम (प्रशासन)  बलदेव राम धोजक ने की। कार्यक्रम में बालिका नव्या द्वारा भवई नृत्य प्रस्तुत किया गया। सोनिका सैन ने माशर्ल आर्ट की जानकारी दी। कार्यक्रम में बालिका दिवस सप्ताह के तहत जिला व ब्लॉक स्तर पर आयोजित हुई प्रतियोगितओं में विजेता रही बालिकाओं को सम्मानित किया गया।

उपनिदेशक महिला अधिकारिता राजेन्द्र कुमार चौधरी ने बताया कि  कार्यक्रम में सौ से अधिक बालिकाओं व महिलाएं शामिल हुई। कार्यक्रम में महिला सुरक्षा केन्द्र की डॉ. मंजु नागल, सरिता गोदारा शामिल हुए। संचालन  मोनिका गौड़ ने किया। संरक्षण अधिकारी सतीश परिहार ने आभार जताया।

विज्ञान, खेल जगत में बढ़ेगा भारत का वर्चस्वकला और साहित्य जगत में होगी अपूरणीय क्षति : पं. बिस्सा

बीकानेर, (समाचार सेवा)ज्योतिषाचार्य पंडित गिरवर प्रसाद बिस्सा के अनुसा 26 जनवरी 2021 को 72 वें गणतंत्र का प्रवेश मिथुन लग्न में  को आर्द्रा नक्षत्र एवं वैधृत योग में हो रहा है। आने वाले दौर में विज्ञान और  खेल के क्षेत्र में भारत का वर्चस्व बÞढता जाएगा।

 

कला और साहित्य जगत में अपूरणीय क्षति होगी। पडिंत बिस्सा के अनुसार वर्ष में मुंथेश शनि सूर्य और गुरु के साथ अष्टम में है। ग्रहयोगानुसार कार्यपालिका, विधायिका और न्यायपालिका के क्रियाकलापो ओर निर्णयो पर प्रश्न खड़े होंगे। विपक्षोर आमजन के विद्रोह के स्वर तेज होंगे। राजनीतिक पार्टियों के शीर्ष नेताओं की क्षति का योग।

कई राज्यो में सत्ता परिवर्तन के योग बन रहे है। पूर्वोत्तर राज्यो में प्राकृतिक आपदाओं से विशेष परेशानी। सरकार द्वारा आर्थिक सुधार कार्यक्रमो के परिणाम सुखद नही होगे। बेरोजगारी से देश को निजात नही मिलेगी। प. बिस्सा के अनुसार जीडीपी. में ओर गिरावट आ सकती है। बाजार में तेजी का रुख रहेगा।

आम आदमी मंहगाई से परेशान होगा। आर्थिक घोटाले उजागर होंगे। कुछ और बैंकों का मर्ज होगा। आर.बी.आई द्वारा कठोर फेसलो से बैंकों पर आर्थिक  प्रतिबद्ध लगेंगे। विदेशनीति  में भारी बदलाव होगा। कई राष्‍ट्रीयसे किये अनुबंध भंग होंगे।

आयात निर्यात में 30 प्रतिशत कमी आएगी। फरवरी में षड ग्रही योग, 30 अप्रैल से सितम्बर 2021 तक मंगल शनि का षडाष्टक योग और सम सप्तक योग बना रहेगा। ऐसे में आतंकवादी घटनाएं, आगजनी, भूकम्प, भूस्खलन, हवाई दुर्घटनाएं किसी सुनामी या संक्रमण रोग से पीड़ा बनी रहेगी।

उन्होंने बताया कि वैज्ञानिकों के अथक प्रयास से निर्मित वेक्सीन कोरोना के बदलते स्वरूप पर  कामयाबी पाने ओर बॉडी में इम्युनिटी बढ़ा ने में कामयाब होनी इस काल खंड के ग्रहयोगानुसार बहुत मुश्किल है। पड़ोसी देशों से गहमगर्मी का खेल चलता रहेगा। पड़ोसी देशों से युद्ध की भी आशंका बनी रहेगी। समुद्री मार्गो पर चौकस रहना जरूरी है।

कोहरे के बीच ऊंट गाड़ों व वाहनों पर लगाये रिफलेक्टर

बीकानेर, (समाचार सेवा)यातायात पुलिस व रोटेÑक्ट कल्ब के सदस्यों ने रविवार को कोहरे के बीच नेशनल हाइवे 11 पर जयपुर रोड स्थित हल्दीराम प्याऊ के पास ऊँट गाड़े, ट्रक, ट्रैक्टर, ट्रोली, तिपहिया वाहन, दोपहिया वाहन, टैक्सी एवं अन्य प्रकार के वाहनो पर रेडीयम रिफलेक्टर चस्पा किए।

कोहरे के बीच ऊंट गाड़ों व वाहनों पर लगाये रिफलेक्टर

कार्यक्रम में यातायात पुलिस के उप अधीक्षक दीपचंद, यातायात पुलिस निरीक्षक प्रदीप चारण रोट्रेक्ट क्लब बीकानेर के अध्यक्ष गौरव मुंधड़ा, सचिव प्रशांत कल्ला, प्रकल्प संयोजक गौरव चौधरी, जिला उधयोग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया,

विनय हर्ष, आकाश बेगानी, गौरव अग्रवाल, निपुण राठी, प्रधूमन पुरोहित, नितेश स्वामी, नटवर जोशी, रोहित पचीसिया, प्रशांत पेड़ीवाल, कमल राठी शामिल रहे। कार्यक्रम के दौरान मास्क भी वितररित किए गए।

प्रदेश अध्यक्ष अजयकुमार सिंधी का किया स्वागत

बीकानेर, (समाचार सेवा)राजस्थान सहायक कर्मचारी संघ के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार सिंधी का रविवार को बीकानेर में स्वागत किया गया।

प्रदेश अध्यक्ष अजयकुमार सिंधी का किया स्वागत

संघ के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण पुरोहित ने बताया कि समारोह में सिंधी के साथी शिक्षाविद  नथमल शर्मा, डॉ. काशीराम, राजू सारण का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम के दौरान सहायक कर्मियों की महंगाई भत्ते की रुकी हुई सुविधा सहित 10 सूत्रीय मांग पत्र पर चर्चा की गई।

कार्यक्रम में पशुपालन विभाग के रामचंद्र पुरोहित, राष्‍ट्रीय युवा स्वयंसेवक लोकेश पुरोहित, अभिषेक पुरोहित,अमृत्य रंगा आदि  उपस्थित थे।

मतदाता दिवस पर टाउन हॉल में होगा मुख्य समारोह

बीकानेर, (समाचार सेवा)मतदाता दिवस कार्यक्रमों की श्रृंखला में रविवार को बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा मतदाताओं को ई-इपिक डाउनलोड करने संबंधित जानकारी दी गई। मतदाता दिवस पर सोमवार को मुख्य कार्यक्रम टाउन हॉल में दोपहर 1:30 बजे से आयोजित होगा।

मतदाता दिवस पर टाउन हॉल में होगा मुख्य समारोह

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त बी. एल. मेहरा होंगे। इस दौरान मुख्य अतिथि द्वारा मतदाता शपथ दिलाई जाएगी और पोस्टर का विमोचन किया जाएगा। मतदाता दिवस के अवसर पर जिले के समस्त सरकारी कार्यालयों एवं शिक्षण संस्थाओं में प्रात: 11 बजे मतदाता शपथ दिलाई जाएगी।

प्रत्येक विधानसभा स्तर पर भी मतदाता दिवस समारोह आयोजित किए जाएंगे। जिला स्तर पर होने वाले कार्यक्रम में श्रीडूंगरगढ़ की निर्वाचक पंजीयन अधिकारी दिव्या चौधरी, नोखा के सहायक निर्वाचक पंजीयन अधिकारी द्वारका प्रसाद शर्मा, स्वीप सहप्रभारी राजेन्द्र जोशी, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) हरि शंकर आचार्य, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल. डी. पंवार,

निर्वाचन कार्यालय के सूचना सहायक राजेन्द्र कुमार तिवाड़ी तथा जिला परिषद के आईईसी समन्वयक गोपाल जोशी सहित वृद्ध, दिव्यांग तथा नव मतदाता, प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के तीन-तीन बीएलओ, एक-एक सुपरवाइजर तथा उल्लेखनीय कार्य करने वाले कार्मिकों का सम्मान किया जाएगा।

ओटीएस परिसर में हो सकेंगे शादी, पार्टी  और रिटायमेंट के समारोह

बीकानेर, (समाचार सेवा)पवनपुरी में नागणेचीजी मंदिर के सामने वाली रोड पर स्थित हरिश्चंद्र माथुर राज्य लोक प्रशासन संस्थान, (ओटीएस) परिसर अब शादी- विवाह, पार्टी, एवं अन्य आयोजनों हेतु उपलब्ध रहेगा।

संस्था के अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) गोपाल राम बिरड़ा ने  बताया कि ओटीएस परिसर कुल 20 एकड़ में बना हुआ है इसमें 5-5 एकड़ दो ग्राउंड है, एक हॉस्टल मैस, एक बड़ा डाइनिंग हॉल भी है। बिरड़ा ने बताया कि संस्थान परिसर का सदुपयोग करते हुए  राजकोष में वृद्धि कराने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है।

उन्होंने बताया कि किसी भी कैडर के राजकीय कर्मचारी द्वारा यदि शादी-पार्टी, विवाह, रिटायमेंट, आदि किसी आयोजन में परिसर की बुकिंग करवाई जाती है तो उन्हें विशेष छूट दी जाएगी।

अपराध / दुर्घटना समाचार

नाकेबंदी के दौरान कार से बरामद हुए 39.5 लाख रुपये

बीकानेर, (समाचार सेवा)श्रीडूंगरगढ़ थाना पुलिस ने शनिवार को थाना भवन के पास नाकेबंदी के दौरान एक चौपहिया वाहन तथा उसमें सवार चार लोगों की जांच की। जांच में एक व्यक्ति के पास से 39 लाख 50 हजार रुपये बरामद किए हैं।

थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि गाड़ी में सवार चूरू जिले के सरदारशहर क्षेत्र में वार्ड 7 निवासी 55 वर्षीय राजेन्द्र कुमार सोनी पुत्र शंकर लाल लोग अपने पास रखे रुपयों के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाये थे।

ऐसे में रुपयों को सीआरपीसी की धारा 102 के तहत तथा वाहन 14सीएम 7295 को एमवी एक्ट में जप्त कर लिया गया। पुलिस आरोपी से बरामद रुपयों के संबंध में पूछताछ कर रही है।

दुकानदार को पीटने व दुकान को आग लगाने का आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर, (समाचार सेवा)देशनोक थाना पुलिस ने गीगासर स्थित एक दुकान में आग लगाने के आरोपी नोखा में गांव खीचियासर निवासी 27 वर्षीय विक्रम सिंह राजपूत पुत्र खुमाण सिंह को गिरफ्तार किया है।

झुंझुनूं मुल के हाल गीगासर निवासी कृष्ण सिंह राजपूत पुत्र रतन सिंह ने  गत वर्ष 25 अक्टूबर को पुलिस को रिपोर्ट दी थी कि 24 अक्टूबर की रात को आरोपी विक्रम सिंह व महेन्द्र सिंह ने शराब के नशे में दुकान पहुंचकर उसे पीटा।

बाद में उसी रात को आरोपियों ने उसकी दुकान के शटर के नीचे से दुकान में पेट्रोल फैंककर दुकान में आग लगा दी। जांच अधिकारी एएसआई रणजीन सिंह ने बताया कि आरोपी विक्रम सिंह को   शनिवार की रात खीचियासर से दबोच लिया गया।