शिक्षा मंत्री ने बड़ी करबला में किया हॉल और चारदीवारी का लोकार्पण

Education Minister inaugurated the hall and boundary wall in Badi Karbala
Education Minister inaugurated the hall and boundary wall in Badi Karbala

बीकानेर, (समाचार सेवा) शिक्षा मंत्री ने बड़ी करबला में किया हॉल और चारदीवारी का लोकार्पण, शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने रविवार को जनता प्याऊ के पास स्थित बड़ी करबला में विधायक कोष से 10 लाख रुपए की लागत से बने हॉल और चारदीवारी निर्माण कार्य का लोकार्पण किया।

इस अवसर पर डॉ. कल्ला ने पीडब्ल्यूडी के अभियंता को करबला की बची हुई चारदीवारी तथा दरवाजे के निर्माण का तख्मीना उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पीर तलाई के लिए 10 लाख रुपए स्वीकृत किए जा चुके हैं।

आवश्यकता के अनुसार अतिरिक्त राशि भी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समाज के लोग अपने बच्चों को अच्छी तालीम दें।

समारोह में अनवर उस्ता, मुजीब खिलजी, गोपाल राम बिरडा, अधीक्षण अभियंता मुकेश गुप्ता, अधिशाषी अभियंता जे.पी. अरोड़ा, इंसाफ छींपा, वारिस उस्ता, दिलावर उस्ता, फरोक नज़म, इमरान उस्ता, जइद उस्ता और अजीज उस्ता आदि मौजूद रहे।