आग से खेल रहे हैं एलपीजी गैस कंपनियों के डीलर

Dealers of LPG gas companies are playing with fire2
Dealers of LPG gas companies are playing with fire2

बीकानेर, (समाचार सेवा) आग से खेल रहे हैं एलपीजी गैस कंपनियों के डीलर, पुराने पावर हाउस के ठीक आगे इंडेन गैस कंपनी के घरेलू उपयोग में लाये जाने वाले गैस सिलेंडरों का मिनी भंडारण किया जाता है। दुर्भाग्यवश अगर कभी विद्युत वायर टूट कर इन पर गिर जय तो कल्पना करें कि इससे कितना बड़ा हादसा व दुर्घटना घटित हो सकती है।

Dealers of LPG gas companies are playing with fire 1
Dealers of LPG gas companies are playing with fire 1

पावर हाउस के ठीक आगे से इन सिलेंडरों को पास ही मोहल्ले के घरों तक डिलीवर किये जाते है। ऐसा नजारा शहर में कई स्थानों पर देखा जा सकता है। इस तरह की लापरवाही कर एलपीजी गैस कंपिनयों के डीलर आग से खेलने की कार्रवाई कर रहे हैं। इसका बडा नुकसान आम आदमी को भुगतना पड सकता है।

बीकानेर में सोनगिरि कुआं क्षेत्र निवासी सामाजिक कार्यकर्ता चौरू लाल सुथार ने इस संबंध में बीकानेर कलेक्टर को पत्र सौंपा है। चौरू लाल सुथार ने के अनुसार अलग-अलग गैस कंपनियों के गैस सिलेंडरों का भंडारण मुख्य सड़क मार्गों पर किया जाता है, जहां से ऊपर से विद्युत लाइनें गुजरती है।

जहां ऐसे भंडारण किये जातें हैं वहां उनकी सुरक्षा के कोई भी साधन उपलब्ध नही है। सुथार बताते हैं, कुछ वर्षों पूर्व सोनगिरि कुए के पास मोहल्ले में अवैध रूप से संचालित पटाखों के गोदाम में भयंकर विस्फोट से करीब 7-8 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी।

गनीमत रही कि विस्फोट की आंच वहीं पास में ऐसे ही गैस भंडारण तक नहीं पहुंची अन्यथा बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। सुथार ने जिला प्रशासन से पूरे शहर में जगह जगह पर हो रहे मिनी भंडारण पर तुरंत रोक लगाने की मांग की है।