किसान आन्दोलन में शहीद हुए 28 किसानों को पूगल में दी श्रद्धाजंलि 

28 farmers who were martyred in the peasant movement paid homage in Pugal
28 farmers who were martyred in the peasant movement paid homage in Pugal

बीकानेर, (samacharseva.in)। किसान आन्दोलन में शहीद हुए 28 किसानों को पूगल में दी श्रद्धाजंलि , कांग्रेस के स्थापना दिवस पर सोमवार को पूगल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए 28 किसानों को श्रद्धाजंलि दी गई। समारोह में कांग्रेसी नेता व खाजूवाला के विधायक गोविन्दराम मेघवाल ने कहा खाजूवाला क्षेत्र से अधिक से अधिक किसानों को किसान आंदोलन में जाने के लिये आव्हान किया।   

समारोह में बीकानेर पंचायत के पूर्व उपप्रधान एवं कांग्रेस नेता हाजी रहमान एवं चक 35 केजेडी के कांग्रेस नेता पृथ्वीराज झोरड़ के निधन होने पर दो मिनट का मौन रखवाकर भी श्रंद्धाजलि अर्पित की गयी। विधायक मेघवाल ने वर्तमान में किसान विरोधी केन्द्र सरकार द्वारा पारित  तीन कृषि कानूनों का विरोध करते हुये ईस आन्दोलन में अपनी महती भूमिका निभा रहे धरतीपुत्र किसानों का उपस्थित जनसमूह में हाथ खड़ा करवाकर जय जवान जय किसान का नारा देते हुये किसानों के आन्दोलन का समर्थन किया।

इससे पूर्व विधायक गोविन्द मेघवाल ने कांग्रेस पार्टी का झण्डारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।  पूगल पंचायत समिति प्रधान गौरव चौहान नें पंचायतीराज चुनाव में कांग्रेस पार्टी का खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र में परचम लहराने पर धन्यवाद ज्ञापित किया एवं उपस्थित जनसमूह को कहा की कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को मजबूत करने में अहम भूमिका में रहेंगे। प्रधान ने कार्यक्रम में  उपस्थित जनसमूह को आगामी 3  जनवरी को बीकानेर फार्म हाउस पर होने वाले कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पंहुचने का आव्हान किया।

कार्यक्रम में हाजी सलीम सोढा, सरपंच हाकम अली, ईस्माइल खांन, नन्दराम जाखड़, मुरलीधर मोदी, पदमाराम मेघवाल, खलील पड़िहार, किसन मेघवाल, पूगल उपप्रधान यासीन खांन, डायरेक्टर सुनील चौहान, अब्दुल सत्तार बूहड़, भोमराज नायक, रामकुमार तेतरवाल, करीम खां, युनस खांन गंगाजली, सरपंच रियाज खांन, रामनिवास सारस्वत,

त्रिलोकाराम भींचर, एडवोकेट सुरेन्द्र चौहान, आडूरी सरपंच हबीब,अल्लादिता,सामूखां,खालक दन्तौर,सदीक खांन पड़िहार, सरपंच प्रतिनिधि सरजीत सिहं, मुमताज थारूसर, मुकेश मेघवाल केला, गिरधारी मेघवाल बराला, हजारी महाराज,शिव सेवक,ओमजी मारवल,मुकेश बजाज, सबान बूहड़, युसुफ पड़िहार आदि सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।