सोमवार से कोटगेट सब्‍जी मंडी खुलेगी या नहीं,  असमंजस

Confusion as to whether the Kotgate vegetable market will open from Monday

बीकानेर, (समाचारसेवा)महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन लॉक डाउन के चलते कोटगेट सब्‍जी मंडी के व्‍यापारियों ने एक स्‍पताह स्‍वेच्‍छा से मंडी बंद रखने का निर्णय लिया था।अब वे मंडी खोल सकेंगे या नहीं ये आज रविवार 16 मई की शाम 5 बजे कोटगेट थाने में होने वाली बैठक में तय होगा।

मंडी व्‍यापारियों का कहना है कि मंडी के बाहर खुले में सब्‍जी बिक्री जारी है जबकि उनका धंधा चौपट हो रहा है।  रविवार को मंडी में एकत्र हुए व्‍यापारियों ने पहले सुबह नौ बजे बैठक कर इस बारे में एक राय करने का तय यिका था मगर बाद में कोटगेट थाने के प्रभारी मनोज माचरा के फोन के बाद सभी ने रविवार की शाम कोटगेट थाने में होने वाली मंडी समिति की बैठक में होने वाले निर्णय के बाद आगामी कार्रवाई करने का तय किया है।

व्‍यापारियों का कहना है कि मंडी के बाहर ही सडक पर अनेक लोगों ने सब्‍जी की बिक्री शुरू की हुई है। वहां सोशल डिस्‍टेंसिंग की पालना नहीं हो रही है। व्‍यापारियों के अनुसार यदि मंडी की सभी दुकाने एक साथ खोलने की अनुमति मिल जाती है तो मंडी में एक समय में अधिक भीड नहीं रहेगी ग्राहक अलग अलग दुकानों पर सब्‍जी खरीद सकेंगे।