शहर भाजपा का आरोप बीकानेर में लड़खड़ाई चिकित्सा व्यवस्था

City BJP alleges medical system faltering in Bikaner
City BJP alleges medical system faltering in Bikaner

बीकानेर, (समाचारसेवा)। शहर भाजपा का आरोप बीकानेर में लड़खड़ाई चिकित्सा व्यवस्था, शहर भाजपा नेताओं के अनुसार बीकानेर शहर में चिकित्‍सा व्‍यवस्‍था ना केवल बेपटरी हुई है बल्कि लड़खड़ा भी चुकी है।

भाजपा नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने इस संबंध में गुरुवार को सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज प्राचार्य  डॉ. मुकेश आर्य से मुलाकात कर चिकित्‍सा व्‍यवस्‍था सुचारु करने की मांग की।

शहर भाजपा अध्‍यक्ष्‍ज्ञ अखिलेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में प्राचार्य से मिले प्रतिनिधि मंडल ने डेंगू एवं अन्य मौसमी बीमारियों के प्रकोप के कारण बेपटरी और लड़खड़ाई हुई चिकित्सा व्यवस्था को तुरंत सही करने की मांग के साथ अपना विरोध भी दर्ज करवाया। भाजपा नेताओं ने डेंगू की रिपोर्ट मोबाइल पर एस.एम.एस. से भेजने की व्यवस्था करने की भी बात कही।

भाजपा पदाधिकारियों ने डेंगू की जांच का विकेंद्रीकरण करते हुए तुरन्त यूपीएचसी स्तर पर जांच की व्यवस्था लागू करने की बात कही ताकि जांच का दायरा बढ़ सके और पीबीएम और जिला अस्पताल पर दबाव कम हो सके।

प्रतिनिधि मंडल में भाजपा शहर जिला संगठन प्रभारी ओम सारस्वत, शहर भाजपा अध्‍यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, जिला महामंत्री मोहन सुराणा, जिला मंत्री अरुण जैन, कौशल शर्मा, रानी बाजार मंडल अध्यक्ष नरसिंह सेवग, विजय कुमार शर्मा इत्यादि सम्मिलित रहे।