बीकानेर से मुंबई, गुवाहटी व कोलकाता हवाई सेवा भी हो शुरू – वाईएसएस

havai jahaj

बीकानेर। यात्री सेवा समिति बीकानेर ने सोमवार को समिति कार्यालय में हुई परिचर्चा के दौरान बीकानेर से मुंबई, गुवाहटी तथा कोलकाता के लिये भी जल्‍द हवाई सेवा शुरू करने की मांग की है।

समित के अनुसार इन बडे शहरों में राजस्‍थान के अनेक लोग रहते हैं तथा सामाजिक व व्‍यापारिक कार्यों के लिये काफी लोगों को इन शहरों में बीकानेर से होकर आना जाना होता है।

समिति की सोमवार को जानकी नारायण श्रीमाली की अध्‍यक्षता में आयोजित परिचर्चा में बीकानेर एयरपोर्ट पर केन्टीन और यात्री विश्राम गृह भी शुरू करवाए जाने तथा बीकानेर के शहरी क्षेत्र में हवाई सेवा का कार्यालय खोले जाने एवं हवाई यात्रियों को लाने ले जाने के लिये गाड़ी की भी व्यवस्था करने हेतु चर्चा की गयी।

परिचर्चा में हवाई सेवा के अलावा रेल्वे एवं बीकानेर के बिगड़े यातायात में सुधार के लिये भी एलिवेटेड रोड बनाने हेतु सभी सदस्यों की राय मांगी गयी। सामिति के प्रेस नोट के अनुसार बीकानेर के आमजन की सुविधार्थ बनने वाली एलिवेटेड रोड के मुद्दे पर कई विरोधी विचार भी परिचर्चा में आए।

लेकिन एलिवेटेड के समर्थन में मत अधिक होने पर तय किया गया कि नेश्नल हाइवे ऑथोरिटी एवं राज्य सरकार को पत्र लिखकर एलिवेटेड रोड का कार्य शीघ्र शुरू करवाने हेतु मांग की जाए।

साथ ही समिति ने रेल यात्रियों की सुविधार्थ बीकानेर के प्लेटफोर्म 1 व 6 पर लिफ्ट लगवाने हेतु, बीकानेर से जोधपुर के लिए इंटरसिटी चलवाने, आदि मुद्दों का मांग करने हेतु प्रस्ताव बने।

परिचर्चा में जानकी नारायन श्रीमाली, द्वारकाप्रसाद पचीसिया, भगवती प्रसाद पारीक, रामकिशोर रावत, नरेश मित्तल, विनीत गुप्ता, डॉ. बसंती हर्ष, शिवनाम सिंह, संतोष आचार्य, नरपत सेठिया, उमेश मेहंदीरत्ता, राजू राज आस्दानी, एस.पी.पुरोहित, मो. फारुख, हरिराम, ब्रह्मप्रकाश, मंगलचंद गोयल, अजीतमल खजांची आदि शामिल हुए।

सामूदायिक भवन ना बने अटल सेवा केन्‍द्र

बीकानेर जिले की पांचू पंचायत समिति के गांव बंधाला के ग्राम वासियों ने खेत मजदूर युनियन के जिला सचिव बजरंग छीम्पा,एडवोकेट अशोक फुलवारिया के नेत्रत्व में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में बताया गया है कि बंधाला गांव के पटीरों के बास में मेघवाल समाज का सामुदायिक भवन करीब 20 वर्षों से बना हुआ है। लेकिन वर्तमान सरपंच राजनितिक स्वार्थ से सामुदायिक भवन को अटल सेवा केन्द्र बनाना चाहते हैं।

प्रतिनिधि मंडल ने कलक्‍टर से मांग की कि सामुदायिक केंद्र को यथावत रखा जाकर अटल सेवा केंद्र अन्यत्र बनाया जावें। कलेक्टर से मिले प्रतिनिधीमंडल में लूणाराम, कालुराम, लाभूराम, भागीरथ, दुलाराम, कानाराम,छेलुराम,सोहन लाल, अणदाराम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।