भक्तों को क्षण भर में पाप मुक्त कर देते हैं भोलेनाथ – योगी शिवसत्यनाथ

Bholenath frees devotees from sin in a moment - Yogi Shivsatyanath
Bholenath frees devotees from sin in a moment - Yogi Shivsatyanath

बीकानर, (समाचार सेवा) भक्तों को क्षण भर में पाप मुक्त कर देते हैं भोलेनाथ योगी शिवसत्यनाथ, योगी शिवसत्यनाथजी महाराज ने कहा कि देवों के देव महादेव दयालु, कृपालु भोलेनाथ अपने भक्तों को क्षण भर में पाप मुक्त कर देते हैं।

महाराज शुक्रवार को नत्थूसर बास स्थित विवेकनाथजी की बगीची के नवलेश्वर मठ में भगवान शंकर की स्फटिक की पंचमुखी प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर प्रवचन कर रहे थे।

उन्‍होंने कहा कि शिव शब्द का अर्थ ही कल्याण करने वाला होता है। शिवसत्यनाथजी ने कहा कि ऐसी मान्यता है कि भक्तों के मन से की गई क्षणिक मात्र की भक्ति से ही भगवान शिव प्रसन्न हो जाते हैं।

मठ के पंडित राम पुरोहित ने बताया कि राजस्थान भर में स्फटिक की पंचमुखी शिवलिंग प्रतिमा पशुपतिनाथ स्वरूप में पहली बार बीकानेर में मठ स्थापित की गई है।

बीकानेर के पंडित जुगल किशोर ओझा पुजारी बाबा के आचार्यत्व में नौ विप्र पंडितों एवं सात यजमान दंपतियों ने पूजन कराया।

इसके बाद भगवान शंकर के अष्टोत्तर नाम से हुए हवन यज्ञ में पुरुष सूक्त, श्रीसूक्त व रुद्र सूक्त के साथ सामूहिक रूप से आहुतियां दी गई।

इस अवसर पर संतश्री भावनाथ, योगी विलासनाथ, देवनाथ, पंडित नारायण ओझा सहित अनेक श्रद्धालु गण उपस्थित रहे।