×

अमित शाह को बताया महाभ्रष्‍टाचारी, पोस्‍टर पर जूते बरसाये

amit shah ke poster par joote barsate youva congressi neta in bikaner

बीकानेर। युवक कांग्रेस के नेता-कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार शाम को बीकानेर शहर में किए प्रदर्शन में भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह को देश का महाभ्रष्‍टाचारी बताते हुए अमित शाह के एक महाभ्रष्‍ट्राचारी लिखे पोस्‍टर पर जूते भी बरसाये।

युवा कांग्रेस के लोकसभा अध्यक्ष बिशनाराम सियाग के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में शामिल युवाओं का कहना था कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह एक कोऑपरेटिव बैंक के डायरेक्टर रहते हुवे नोटबंदी के दौरान 746 करोड़ रूपये के घाटाला करने के आरोपी हैं।

युवा नेताओं का कहना था कि ना खाउंगा ना खाने दूंगा पार्टी के लोग देश को दोनों हाथों से लूटने में लगे हुए हैं मगर बाहरी दिखावा करते हैं कि ना खाएंगे और ना खाने देंगे।

प्रदर्शन में हरिराम बाना, श्रीकृष्ण सींवर, मुरली गोदारा, मनोज बिश्नोई सुन्दर बैरड़, श्रीकृष्ण गोदारा, धनपत चायल, श्रवण रंगा, इमरान कोहरी, तोलाराम सियाग, जितेन्द्र कस्वां, भोमाराम भादू, अरूण व्यास, मनोज मूण्ड, रामनिवास बेनिवाल, विक्रम स्वामी, राकेश कस्वां आदि कई युवा शामिल रहे।

आवारा पशुओं की समस्‍या का हो स्‍थायी समाधान

बीकानेर शहर में आवारा पशुओं से होने वाली दुर्घटनाओं को राकने की मांग का एक ज्ञापन कलक्‍टर व निगम आयुक्‍त को भेजा गया है। शहरी क्षेत्र के लोगों की ओर से भेजे गए इस ज्ञापन में बताया गया है कि  शहर में आये‍ दिन आवारा पशुओं के सडक पर घूमने से लोग दुर्घटनाग्रस्‍त होकर चोटिल हो रहे हैं।

लोगों का कहना है कि शहर की यातायात व्‍यवस्‍था सुचारू रहे इस पर न‍गर निगम के अधिकारियों को भी अपनी ओर से प्रयास करना चाहिये। आवारा सांडो व गोधों के बारे में अनेक बार नगर निगम के अधिकारियों को बताये जाने के बावजूद अनेक स्‍थानों पर आज भी आवारा पशु घूमते नजर आते हैं।

लोगों ने कहा कि शहर में आवारा गोधों की समस्‍या का स्‍थायी समाधान हो। शहर में डेयरी का व्‍यवसाय करने वाले लोगों पर पशुओं को खुले में ना घूमने देने की चेतावनी दी जाए।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!