परेशान युवक ने ट्रेन के आगे कूद कर की आत्‍महत्‍या

atmhatya

बीकानेर, 22 जून। गोपेश्वर बस्ती निवासी परेशान युवक अजयकुमार कच्‍छावा पुत्र राजकुमार कच्छावा (32) ने शुक्रवार 22 जून की सुबह रानीबाजार क्षेत्र में नागणेचेजी रेलवे आउटर के पास आ रही रेलगाड़ी के आगे कूदकर अपनी ईहलीला समाप्‍त कर ली। आत्‍महत्‍या करने वाला अजय गुरुवार दोपहर 3 बजे अपने घर से निकल गया था।

शाम तक जव वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने तलाश की मगर वह नहीं मिला। शुक्रवार सुबह अजय के परिजनों को सूचना मिली कि अजय ने कोटगेट थाना क्षेत्र में नागणेचेजी मंदिर से आगे रेल आउटर के पास ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी है।

पुलिस के अनुसार आत्‍महत्‍या करने वाले अजय के पिता राजकुमार कच्छावा की जोशीवाड़ा इलाके में एस.राज टेलर्स नाम से दर्जी की दुकान है। शुक्रवार को अजय की आत्‍महत्‍या का समाचार मिलने पर जोशीवाडा में अनेक दुकाने बंद कर दी गईं।

अजय के पिता ने बताया कि अजय  गुरुवार को दोपहर तीन बजे के करीब दुकान से घर जाने का कहकर निकला था। शाम तक वह घर नहीं पहुंचा। घरवालों ने उसे आसपास और दोस्तों के यहां तलाश किया लेकिन उसका कहीं पता नहीं लगा।  शुक्रवार सुबह सूचना मिली थी कि अजय रानीबाजार के रास्ते नागणेचेजी आउटर के पास आ रही रेलगाड़ी के आगे कूद गया। इससे उसकी वहीं मौत हो गई।

जानकारी मिली कि मौके पर मौजूद लोगों ने शुक्रवार सुबह दस बजे कोटगेट थाने में फोन कर सूचना दी कि नागणेचेजी मंदिर से आगे आउटर के पास एक शव पडा है। इस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के कपड़ों की तलाशी ली तो उसकी पेंट की जेब रखे पर्स में उसका आधार कार्ड मिला।

इससे उसकी शिनाख्त हो सकी। पुलिस ने गंगाशहर थाने में सूचना देकर उसके परिजनों को जानकारी देकर बुलाया। उसके परिजनों ने बताया कि वह आर्थिक परेशानी के कारण कुछ दिनों से उखड़ा हुआ रहता था। जानकारी मिली है कि अजय कुमार हरिद्वार गया हुआ था और गुरुवार को सुबह साढ़े दस बजे ही लौटा था।

वह रेलवे स्टेशन से ही जोशीवाड़ा स्थित दुकान पर पहुंचा था। दोपहर में पिता को घर जाने का कह कर मोटरसाइकिल लेकर निकल गया था। पुलिस को मौके पर से उसकी बाइक अभी तक नहीं मिली है और न ही उसके मोबाइल का पता चला है।