विधायक सिद्धि कुमारी के घेराव के बाद, पीडब्ल्यूडी ने 13 सड़को की स्वीकृति जारी की

After the gherao of MLA Siddhi Kumari, PWD issued approval for 13 roads
After the gherao of MLA Siddhi Kumari, PWD issued approval for 13 roads

बीकानेर, (समाचार सेवा)। विधायक सिद्धि कुमारी के घेराव के बाद, पीडब्ल्यूडी ने 13 सड़को की स्वीकृति जारी की,  बीकानेर पूर्व विधानसभा विधायक सिद्धि कुमारी द्वारा मंगलवार को पीडब्ल्यूडी कार्यालय का घेराव किया गया और बीकानेर पूर्व विधानसभा के विकास में भेदभाव का आरोप लगाते हुए सभी बकाया 13 सड़को का निर्माण नही होने पर तो आंदोलन की चेतावनी दी थी।

इसके बाद बुधवार को विभाग हरकत में आया और आज बकाया 13 सड़को की वितीय स्वीकृति जारी कर दी। इसके साथ मुख्यमंत्री बजट घोषणा में जारी 5 करोड़ की सड़कों में 4 सड़के पहले और बुधवार को 13 सड़को को आज स्वीकृति मिल गई है।

जल्दी पूर्व विधानसभा में इन सड़कों का कार्य शुरू हो जाएगा। विधायक सिद्धि कुमारी ने बताया मुख्यमंत्री द्वारा बजट घोषणा में प्रत्येक विधानसभा में 5 करोड़ की सड़कों की घोषणा की गई थी। बीकानेर पूर्व में 17 सड़को का प्रस्ताव बनाया था।

इसमें अधिकारियों द्वारा सिर्फ 4 सड़के पास की गई। 13 सड़को को विभाग की हठधर्मिता के कारण निरस्त कर दिया गया। उन्होंने बताया कि मंगलवार को अतिरिक्त मुख्य अभियंता सुधीर माथुर से वार्ता के दौर बाद मुख्य अभियंता से दूरभाष पर बात कर सभी 5 करोड़ की सड़को पर सहमति जताई।

विधायक सिद्धि कुमारी ने कहा बीकानेर शहर की जनता का विश्वास उनके साथ है और विकास के नाम पर सौतेलापन बर्दाश्त नही किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर इसके लिये आंदोलन भी करना पड़ा तो पीछे नही हटेंगे।

After the gherao of MLA Siddhi Kumari, PWD issued approval for 13 roads

Bikaner, (Samachar Seva). The PWD office was gheraoed by Bikaner East Legislative Assembly MLA Siddhi Kumari on Tuesday and alleging discrimination in the development of Bikaner East Vidhan Sabha, all the outstanding 13 roads were not constructed and warned of agitation.

After this, on Wednesday, the department swung into action and today issued financial sanction for the remaining 13 roads. With this, out of the 5 crore roads released in the Chief Minister’s budget announcement, 4 roads have been approved today and on Wednesday 13 roads.

The work of these roads will start in the early assembly. MLA Siddhi Kumari said that in the budget announcement by the Chief Minister, roads worth 5 crores were announced in each assembly. In Bikaner East 17 roads were proposed.

In this, only 4 roads were passed by the officials. 13 roads were canceled due to the stubbornness of the department. He told that on Tuesday, after a round of talks with Additional Chief Engineer Sudhir Mathur, after talking to the Chief Engineer over the phone, agreed on all 5 crore roads.

MLA Siddhi Kumari said that the trust of the people of Bikaner city is with them and step-motherly will not be tolerated in the name of development. He said that even if a movement had to be made for this, he would not back down.