आज के प्रमुख समाचार 26-9-18 बुधवार

25BKN PH-1
बीकानेर में आरएनआरएसवी स्कूल में छात्राओं के साथ नृत्य करती नृत्यांगना डॉ. मीर नंदा बर ठाकुर।

डॉ. मीर नंदा के साथ लोकनृत्य पर थिरकी छात्रायें

बीकानेर, (समाचार सेवा)। आज के प्रमुख समाचार 26-9-18 बुधवार 26-9-18 बुधवार, अंतरराष्‍ट्रीय ख्याति प्राप्त नृत्यांगना डॉ. मीर नंदा के साथ जब स्कूली छात्राओं ने नृत्य कर ताल से ताल मिलाई तो पूरा सभागार तालियों से गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

मौका था स्पिक मैके बीकानेर की ओर से सत्रीय (आसाम) नृत्य की नृत्यांगना डॉ मीर नन्दा बर ठाकुर के करनी नगर स्थित आरएनआरएसवी स्कूल के सभागार में नृत्य के कार्यक्रम का।

समारोह के दौरान डॉ. मीर की प्रस्तुति से दर्शक झूम उठे। जब डॉ. मीर ने छात्राओं को भी अपने साथ थिरकने के लिये आमंत्रित किया तो पूरा माहोल खुशनुमां हो गया।

नृत्य प्रस्तुति के समय डॉ. मीर के साथ खोल पर जगत चन्द्र बारीक, वॉयलिन पर दीपेन शर्मा, गायन में गौतम बायोंन ने संगत की।

कार्यक्रम के दौरान डॉ मीर नन्दा बर ठाकुर ने सत्रीय नृत्य की उत्पत्ति एवं विस्तार और विकास के बारे में विद्यार्थियों को विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि सत्रीय नृत्य कहने को आसाम का लोकनृत्य है, परन्तु शास्त्रियता भी बहुत सुदृढ़ है।

इसका बहुत अच्छा साहित्य है और इसके जो अंग अभिनय वो भी बाकी सारे शास्त्रीय नृत्यो से अलग है।

डॉ. मीर ने विद्यार्थियों के साथ मंच पर सत्रीय नृत्य मूल बातों एवं उनके अंग संचलन के बारे में बताया।

विद्यार्थियों ने पूरे समारोह का भरपूर आनंद लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीआरडीओ के पूर्व वैज्ञानिक डॉ. हनुमान प्रसाद व्यास, मंडल रेल प्रबंधक अनिल दुबे थे।

आरएनआएसवी स्कूल के निदेशक सुभाष स्वामी, बिंदु बिश्नोई, रामलाल स्वामी ने कलाकारों  का स्वागत किया।

स्पिक मैके के राज्य सचिव दामोदर तंवर ने आगामी कार्यक्रम की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बीकानेर के रेलवे ऑफिसर क्लब में चल रही कार्यशाला में मंगलवारको सहभागियों ने फड़ चित्रकला में अंग्रेजी के अक्षरों का कैसे समावेश होता है, इसके बारे में जानकारी दी गई।

राजस्थान पंचायती राज सेवा परिषद ने किया ऐलान

26-1
बीकानेर में राजस्थान पंचायती राज सेवा परिषद की आक्रोश रैली कलेक्ट्रे ट से गुजरते हुए।

लिखित समझौते के आदेश पर ही समाप्‍त होगा आंदोलन

बीकानेर, 26 सितंबरराजस्थान पंचायती राज सेवा परिषद ने ऐलान किया है कि जब तक सरकार लिखित समझौते के आदेश जारी नही करती है तब तक बीकानेर के सातों ब्लॉकों पर धरना अनवरत जारी रहेगा।

परिषद के पदाधिकारियों ने बताया कि 2 अक्टूबर को पंचायत सेवा परिषद के 12 हजार कार्मिक अपना इस्तीफा सौंप कर आंदोलन में शामिल होंगे साथ ही 3 अक्टूबर को कोर कमेटी आमरण अनशन पर बैठेगी।

परिषद के सदस्‍यों ने अपने आंदोलन के समर्थन में बुधवार को आक्रोश रैली निकाली। यह रैली पंचायत समिति बीकानेर कार्यालय के सामने से रवाना होकर विभिन्‍न मार्गों से होकर कलेकट्रेट पहुंची तथा कलेक्‍ट्रेट में प्रदर्शन के बाद रैली वापस पंचायत समिति बीकानेर के सामने धरना स्‍थल पर पहुंच गई।

यहां हुई सभा में सभा में विकास अधिकारी (आरडीएस) भोम सिंह इन्दा ने बताया कि वो दिन दूर नही है जब एसीईओ व सीईओ शीट पर विकास अधिकारी (आरडीएस) बैठेगें।

ग्राम विकास अधिकारी से संयुक्त शासन सचिव तक पंचायत राज विभाग तक के पदों पर मूल पंचायत राज विभाग के कार्मिक एक चैनल के रूप मे कार्य करेगें।

सभा में कर्मचारी संयुक्त महासंघ के अध्यक्ष जयकिसन पारीक, ग्राम विकास अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष बनवारीलाल गुर्जर, पंचायत प्रसार अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र व्यास, पंचायत प्रसार अधिकारी दुर्गाराम पारीक,

अमर सिंह, ग्राम विकास अधिकारी ताराचन्द जयपाल, शकुन्तला यादव, सुमन वर्मा, चन्द्रकात सोनी, किशन विश्नोई, लक्ष्मणदान देपावत, जगदीशदान बीठू, राजेन्द्र चाहर, मनोज सुथार आदि ने संबोधित किया।

सभी वक्‍ताओं ने एकजूट होकर संघर्ष का आहवान किया।

परिवार से हो स्वच्छता की शुरुआत -डॉ जोशी

26BKN PH-13
बीकानेर की मुरलीधर व्यास कॉलोनी में स्वच्छ भारत अभियान के तहत आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कवत करते विधायक डॉ. गोपाल जोशी।

बीकानेर, 26 सितंबर। बीकानेर पश्चिम विधायक डॉ गोपाल जोशी ने कहा है कि हमें स्वच्छता की शुरूआत अपने परिवार से करनी होगी।

डॉ जोशी बुधवार को भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के फील्ड आउटरीच ब्यूरो कोटा इकाई के द्वारा मुरलीधर व्यास कॉलोनी में स्वच्छ भारत अभियान के मुख्य समारोह बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि स्वच्छता को एक परंपरा के रूप में विकसित करने की कड़ी में परिवार पहली कड़ी है।

कार्यक्रम प्रभारी रमेश स्वामी ने बताया कि खेलकूद, चित्रकला, स्वच्छ घर स्वच्छ आंगन, मौखिक प्रश्नोत्तरी, फोटो प्रदर्शनी चलचित्र प्रदर्शन के माध्यम से आमजन को स्वच्छ भारत अभियान से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है।

कार्यक्रम में राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी बीकानेर के सचिव डॉ नितिन गोयल, स्थानीय पार्षद शांति देवी,

मोहर सिंह यादव, नरेंद्र प्रभाकर, समाजसेवी  गोकुल  जोशी, मिशन  संस्थान के निदेशक डॉ. महेश सारण, नगर निगम से उपेंद्र मीणा, लियाकत अली आदि उपस्थित रहे।

स्‍कूल के फर्नीचर व लेब के लिये एमएलए कोटे से दी राशि

mla bhanwar singh bhati
बीकानेर में कोलायत क्षेत्र के भेलू गांव की स्कूकल के फर्नीचर का लोकार्पण करते विधायक भंवर सिंह भाटी।

बीकानेर, (समाचार सेवा) श्रीकालोयत विधायक भंवर सिंह भाटी ने बुधवार 26 सितंबर को भेलू गांव में राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों के लिए विधायक निधि कोष से सात लाख रुपए की लागत से लगाए गए फर्नीचर का लोकार्पण किया।

इस अवसर पर भाटी ने बताया कि भेलू गांव की राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में विधायक कोटे से 03.03 लाख की लागत से कम्प्यूटर लेब बनाने की राशि दी है, इसकी स्वीकृति निकल चूकी है।

जल्द ही विद्यालय में कम्प्यूटर लेब की स्थापना हो जाएगी। यहां विधायक भाटी ने ग्रामीणों के अभाव अभियोग भी सुने। ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय में शिक्षकों के पद रिक्त हैं, कक्षा कक्षों की कमी है।

गांव में दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना का कार्य ठप पड़ा है। खेतों में अभी तक बिजली के घरेलू कनेक्शन नहीं हुए हैं।

कार्यक्रम में विधायक भाटी के साथ घमाराम माकड़, नारायण सिंह, अनोप सिंह भाटी, घेवर सिंह भाटी, राजू सिंह देवड़ा, गोपाल सिंह भाटी, सोहन लाल पंचारिया, फूसाराम पंचारिया, जेठा राम सियाग,

नैनू राम सियाग, किशना राम पंचारिया, सीताराम पंचारिया, रूपाराम कुम्हार, मगनाराम, भंवर सिंह, किशन सिंह, भींया राम नायक, अमरू राम नायक, नारायण सिंह रूपावत आदि गणमान्य मौजूद रहे।

डूंगर कॉलेज को मिला उत्कृष्ट शिक्षण संस्थान सम्मान

Best College Award
बीकानेर के डूंगर कॉलेज में उत्कृष्ट शिक्षण अवार्ड के साथ कॉलेज स्टाफ। Best College Award

बीकानेर  (समाचार सेवा)। बीकानेर की राजकीय डूंगर कॉलेज को जयपुर में आयोजित एक समारोह में उत्कृष्ट शिक्षण संस्थान अवार्ड से नवाजा गया है।

कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सतीश कौशिक ने बताया कि डूंगर कॉलेज को 24 से 25 सितम्बर को  उच्च शिक्षा विभाग राजस्थान जयपुर व मानव संसाधन विकास मंत्रालय, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में

जयपुर के होटल क्‍लार्कस आमेर में आयोजित उच्च शिक्षा कॉन्क्लेव में उत्कृष्ट शिक्षण संस्थान अवार्ड से नवाजा गया।

उन्‍होंने बताया कि कॉन्क्लेव का उद्घाटन भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावेडकर एव उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी, मणिपुर के उच्च शिक्षा एवं तकनीकी मंत्री टी. राधेश्याम और उतराखण्ड के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने किया।

डॉ. कौशिक ने बताया कि इस अवसर पर महाविद्यालय के भौतिक विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. रविन्द्र मंगल को उनके भौतिक शास्त्र के विभिन्न प्रयोगों को लर्निंग बाइ डूंइंग के आधार पर प्रदर्शन के लिये राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान से पुरस्कृत किया गया।

मीडिया प्रभारी डॉ. राजेन्द्र पुरोहित ने बताया कि कॉन्क्लेव में राजस्थान के विभिन्न महाविद्यालयों और राजकीय व निजी संस्थाओं के बीच किये गये कुल दस एमओयू में

डूंगर कॉलेज ने बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय और सरदार पटेल मेडीकल कॉलेज, बीकानेर के साथ दो एमओयू पर हस्ताक्षर किये।

डूंगर कॉलेज की ओर से गये प्रतिनिधि मण्डल में डॉ. जयभारत सिंह, डॉ. नरेन्द्र भोजक,

डॉ. चन्द्र शेखर कच्छावा,डॉ. शशिकांत सहित सहायक निदेशक कॉलेज शिक्षा डॉ. दिग्विजय सिंह भी शामिल रहे।

महाविद्यालय की इस उपलब्धि पर छात्र संघ अध्यक्ष रामनिवास प्रसन्नता व्यक्त की।

प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र का शुभारंभ

25BKN PH-2
बीकानेर में पी.बी.एम.अस्पताल परिसर में भारतीय जन औषधि केन्द्र का उद्घाटन करते केन्द्रीय जल संसाधन राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल।

बीकानेर, (समाचार सेवा) पी.बी.एम.अस्पताल परिसर में जनाना अस्पताल के सामने मंगलवार आयोजित समारोह में भारतीय जन औषधि केन्द्र का उद्घाटन  केन्द्रीय जल संसाधन राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने किया।

इस अवसर केन्द्रीय मंत्री मेघवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि योजना के तहत बने इस औषधि केन्द्र पर  गरीब व जरूरतमंद व्यक्ति को 700 प्रकार की ब्रांडेड जैनेरिक दवाइयां सस्ती दर पर मिलेगी। ये वे दवाइयां है जो मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना में शामिल नहीं है।

उन्होंने बताया कि यह योजना भारत सरकार की बजट घोषणा का एक हिस्सा है। केन्द्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि भारतीय जन औषधि केन्द्र की एक और शाखा आचार्य तुलसी कैंसर रिसर्च अनुसंधान केन्द्र के पास स्थापित की जाएगी।

जिससे उसके आस पास जितने भी पी.बी.एम.के चिकित्सा विभाग है वहां आने वाले रोगी इसका लाभ उठा सकेंगे।

मेघवाल ने कहा कि पी.बी.एम. अस्पताल में साढेÞ तीन करोड़ की लागत से सोलर प्लांट शीध्र ही स्थापित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि अन्य दानदाता व समाज सेवी संस्था के सहयोग से जल्द ही अस्पताल में 32 लाख रुपए की लागत से 4 डायलेसिस मशीनों की स्थापना की जाएगी।

इस अवसर पर  महापौर नारायण चैपड़ा, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.आर.पी. अग्रवाल, अतिरिक्त प्राचार्य डॉ.रंजन माथुर,

डॉ.अजय कपूर, अस्पताल अधीक्षक डॉ.पी.के. बेरवाल, मोहन सुराणा सहित विभिन्न जन प्रतिनिधि व चिकित्सक उपस्थित थे।

अस्पताल परिसर में सार्वजनिक शौचालय का उद्घाटन

25BKN PH-3
बीकानेर में पीबीएम अस्पताल परिसर में सार्वजनिक शौचालय को उदघाटन करते केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल व विधायक डॉ. गोपाल जोशी।

बीकानेर, (समाचार सेवा) केन्द्रीय जल संसाधन राज्य मंत्री डॉ. अर्जुनराम मेघवाल, ने मंगलवार को पी.बी.एम. अस्पताल परिसर में स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर निगम द्वारा संचालित सार्वजनिक शौचालय का विधिवत उद्घाटन किया।

समारोह में विधायक डॉ.गोपाल जोशी व महापौर नारायण चौपड़ा भी उपस्थित रहेशौचालय के पास नीम सहित विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया। मेघवाल ने इस अवसर पर कहा कि नगर निगम व अस्पताल प्रशासन प्रधानमंत्रा के स्वच्छ भारत अभियान में सहभागी बनें तथा अस्पताल व कॉलेज परिसर को साफ सुथरा रखे तथा शौचालयों में भी नियमित सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए।

अस्पताल व कॉलेज परिसर में नियमित सफाई की मोनिटरिंग वरिष्ठ चिकित्सकों से करवाई जाए।

इस अवसर पर डॉ.आर.पी.अग्रवाल, डॉ.पी.के.बैरवाल, विजय आचार्य, सोहन लाल प्रजापत, गोकुल जोशी,

मोहन सुराणा, डॉ.मीना आसोपा सहित अनेक पार्षद, चिकित्सक व गणमान्य लोग मौजूद थे।

हर ओर नजर आयेंगे भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी

25BKN PH-4
बीकानेर में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीरें वितरति करते यूआईटी अध्यक्ष महावीर रांका।

बीकानेर, (समाचार सेवा) घर घर अटल पहुंचाने की योजना को साकार करते हुए नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका ने मंगलवार सुबह पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीरें वितरित की।

न्यास अध्यक्ष रांका ने बताया कि स्व. वाजपेयी मार्गदर्शक व प्रेरक के रूप में जाने जाते हैं।

राजनीति के यौद्धा, कवि व पत्रकार के रूप में हर मुमकिन ऊंचाइयों को छूने वाले पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी के अवदानों को पूरी दुनिया याद रखेगी।

भाजपा के आनन्द सोनी ने बताया कि तस्वीर वितरण के अवसर पर भाजपा नेता

ओम राजपुरोहित, जस्सूसर मंडल अध्यक्ष विजय उपाध्याय, पार्षद भगवती प्रसाद गौड़, पार्षद राजेन्द्र शर्मा, पार्षद

दिनेश उपाध्याय, बिरजू महाराज, केशव शर्मा, दिनेश सांखला, नरेन्द्र भादाणी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

खडी फसल के लिये दो समूह में पानी चलाने की मांग

बीकानेर, 26 सितंबर श्रीकोलायत विधायक भंवर सिंह भाटी ने बुधवार को सम्भागीय आयुक्त बीकानेर को पत्र लिखकर किसानों को खरीफ की फसल के लिये नया वरीयता क्रम बनाकर 4 समूह में से 2 समूह में पानी चलाने की मांग की।

उन्‍होंने संभागीय आयुक्‍त को बताया कि मूंगफली की फसल व अन्य फसलें पकाव पर है। खड़ी फसल के पकाव के लिए व फसल रबी की बिजाई हेतु नया वरीयता क्रम बनाकर 4 समूह में से 2 समूह में पानी चलाया जाना चाहिये।

विधायक भाटी ने बताया की पोंग बांध में जल स्तर भराव क्षमता से भी अधिक है। पोंग बांध में अत्यधिक पानी आने से किसानों को पानी भी अधिक दिया जा सकता है। द्वितीय चरण के किसानों की मूंगफली व अन्य फसलें पकाव पर है। पिछले दिनों नहर में कम पानी मिलने व अच्छी बरसात नहीं होने से मूंगफली व खेतों में खडी फसलों को काफी नूकसान पहुंचा है।

भाटी ने कहा कि वर्तमान में पोंग बांध में जल स्तर भराव क्षमता से भी अधिक है। इसलिए किसानों को नहरों में 4 समूह में से 2 समूह में पानी अभी तुरन्त दिया जाए, जिससे किसानों की फसले बच सके।

इसी के साथ फसल रबी की बिजाई के लिए व रबी की फसल के पकाव तक किसानों को 4 समूह में से 2 समूह में पानी दिया जाए। जिससे किसान खरीफ फसल की भरपाई रबी की फसल में कर सके।

उदयरामसर दादाबाड़ी में मेला, दादा गुरुदेव की क्तिसंगीत के साथ पूजा

बीकानेर, 25 सितम्बर। सकल जैन समाज के सहयोग से श्री चिंतामणि जैन मंदिर प्रन्यास के तत्वावधान में मंगलवार को उदयरामसर की दादा गुरुदेव जिनदत्त सूरिश्वरजी की दादाबाड़ी में जैन समाज का भव्य मेला लगा।

मेले के दौरान दादा गुरुदेव की भक्ति संगीत के साथ पूजा की गई। मेलार्थियों ने दादा गुरुदेव का सामूहिक प्रसाद ग्रहण किया तथा सोमवार को हुए भक्ति संगीत तथा मंगलवार को हुई पूजा में भागीदारी निभाई।

श्री चिंतामणि जैन मंदिर प्रन्यास के सचिव चन्द्र सिंह पारख ने बताया कि गंगाशहर, भीनासर व बीकानेर से अनेक श्रद्धालु परम्परागत रूप से ऊंट गाड़ों पर व पैदल सोमवार रात को ही पहुंच गए थे।

मंगलवार को भी बड़ी संख्या में श्रावक-श्राविकाएं पैदल व विभिन्न वाहनों में दादा गुरुदेव के दरबार में पहुंचे थे।

सोमवार की रात को हुई ’एक शाम दादा जिन दत्त सूरिश्वरजी के नाम’ की भक्ति संगीत संध्या में मुबंई के  विक्की डी.पारेख, व मगन कोचर सहित अनेक स्थानीय कलाकारों ने भक्ति गीतों की प्रस्तुतियों से माहौल को भक्तिमय बना दिया।

जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ की विचक्षण ’योति साध्वीश्री चन्द्र प्रभाजी महाराज की शिष्या संयमपूर्णाश्रीजी आदि ठाणा के सान्निध्य में मंगलवार को शक्ति संगीत के साथ दादा गुरुदेव की अष्ट प्रकार की पूजा की गई।

पूजा के दौरान मगन कोचर, सुनील पारख, विचक्षण महिला मंडल सहित अनेक भजन मंडलियों ने शक्ति गीतों की प्रस्तुतियां विभिन्न राग व तर्जों के साथ दी।

पारख ने बताया कि केन्द्रीय जल संसाधन राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल व महापौर नारायण चौपड़ा और मोहन सुराणा ने भी प्राचीन दादाबाड़ी में दर्शन किए।

इस अवसर पर केन्द्रीय जल संसाधन रा’यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने दादाबाड़ी परिसर में सोलर लाइट लगवाने और पाइप लाइन बिछवाने का आश्वासन दिया।

मेला स्थल पर अनेक श्रावक-श्राविकाओं ने घुड़ सवारी व ऊंट सवारी का आनंद लिया। मेला परिसर में झूले, विभिन्न खान पान की वस्तुओं की दुकानें लगी थीं।

सुगनी देवी जेसराज बैद अस्पताल की ओर से नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। मंडल के संयोजक गेवरचंद मुसरफ के नेतृत्व में खान-पान की वस्तुओं की नि:शुल्क स्टॉल लगाई गई।

पारख ने मेले में सहयोग करने पर जिला व पुलिस प्रशासन, विभिन्न जैन संगठनों के प्रति आभार जताया है।

पंचायती राज सेवा परिषद की आक्रोष रैली आज

बीकानेर, (समाचार सेवा) अपनी मांगों पर सरकार के साथ हुए समझौते को लागू करने की मांग को लेकर आंदोलनरत राजस्थान पंचायती राज सेवा परिषद सदस्यों का धरना मंगलवार 14वें दिन भी जारी रहा।

आंदोलन के 15वें दिन बुधवार 26 सितंबर को आंदोलनकारी विकास अधिकारी, पंचायत प्रसार अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी तथा इनके समर्थन में उतरे पंचायतकर्मी आक्रोष रैली निकालेंगे।

पंचायत अधिकारियों-कर्मचारियों की यह आका्रेष रैली बुधवार सुबह 11 बजे धरना स्थल पंचायत समिति बीकानेर कार्यालय से रवाना होगी। रैली म्यूजियम सर्किल, जिला परिषद, दुर्गादास सर्किल, एम.एन हॉस्पिटल, नगर निगम होते हुए कलक्टर कार्यालय पहुंचेगी।

वहां प्रदर्शन किया जाएगा। कलेक्ट्रेट से रैली वापस धरनास्थल  पंचायत समिति बीकानेर कार्यालय पहुंचेगी। यहां सभा आयोजित की जाएगी। इस सभा को जिले के समस्त विभागों के कर्मचारी संघों के मुखिया संबोधित करेगें।

मंगलवार को पंचायत समिति बीकानेर के सामने धरने पर हुई सभा को विकास अधिकारी भोमसिंह इन्दा पंचायत प्रसार अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र व्यास, ग्राम विकास अधिकारी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष जगदीश दान बीठू, मंत्री शकुन्तला यादव, जिला समन्वयक भागीरथ आचार्य ने संबोधित किया।

सेवा परिषद पदाधिकारियों ने बताया कि कर्मचारी नेता नरेन्द्र सिंह ने घोषणा की है कि सेवा परिषद के आंदोलन के समर्थन में महिला एवं बाल विकास विभाग के कर्मचारी भी शुक्रवार 28 सितंबर को सामुहिक अवकाश पर रहेंगे।

बीमा कंपनी को दिया क्लेम पास करने का आदेश

बीकानेर, (समाचार सेवा) जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष मंच बीकानेर के अध्यक्ष ओ. पी. सींवर, सदस्या मधुलिका खत्री ने श्रीराम जनरल इन्श्योरेंस कंपनी लिमिटेड को परिवादी अनोपाराम बिश्नोई के वाहन को हुई क्षति के लिए 66 हजार व इस राशि पर परिवाद प्रस्तुत करने के दिन 6 फरवरी 2012 से अदायगी तक 9 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज का भुगतान करने का आदेश दिया है।

इसके साथ ही आदेश में परिवादी को हुई मानसिक क्षति के लिए 15 हजार रू. व परिवाद व्यय के लिए 5 जजार रू. की राशि का भुगतान करने के आदेश दिये।

इन दोनों राशियों का एक माह में भुगतान नहीं करने पर, इन पर भी आदेश की दिन से अदायगी तक 9 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज देय होगा। मामले के अनुसार परिवादी अनोपाराम बिश्नोई ट्रक का बीमा करवाया हुआ था। ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद भी कंपनी बीमा क्लेम पास नहीं कर रही थी।

दस्तावेंजों की जांच 6 अक्टूबर को

बीकानेर, 25 सितम्बर।  बीकानेर में पिछले माह अगस्त में आयोजित सेना भर्ती रैली के ग्राउंड फिट तथा मेडिकल रिव्यू फिट सैनिक कल्याण पद (जी.डी.), सैनिक ट्रेडमेन, सैनिक तकनीकी ,

क्लर्क, एस.0के.टी. को 6 अक्टूबर 2018 को सुबह सात बजे सेना भर्ती कार्यालय, झुंझनूं में मूल दस्तावेजों के साथ जांच के लिए उपस्थित होना होगा। सैनिक भर्ती रैली झुंझनूं के

मेजर के अनुसार जिन अभयार्थियों को प्रवेश पत्रा ( एडमिट कार्ड) सेना भर्ती कार्यालय झुंझनूं द्वारा प्राप्त हुआ है उन अभ्‍यर्थियों को अपना प्रवेश पत्रा ( एडमिट कार्ड) साथ में लेकर आना होगा।

पोषण मेला आज

बीकानेर, (समाचार सेवा) जिला प्रशासन व महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से मनाए जा रहे पोषण अभियान के तहत बुधवार को पंचायत समिति बीकानेर परिसर में पोषण मेला आयोजित किया जाएगा। मंगलवार को पंचायत समिति सभागार में जिला कलक्टर डॉ एन के गुप्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक में पोषण मेले की समीक्षा की गई तथा विजन 2022 के लिए लक्ष्य निर्धारित किए गए। महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक रचना भाटिया के अनुसार मेले में समेकित बाल विकास सेवाओं के तहत आंगनबाड़ी केन्द्रों पर वितरित किए जाने वाले सूखे पोषाहार से निर्मित खाद्य सामग्री की रैसिपीज, स्वयं सहायता समूह द्वारा हैल्थी एंड हाइजीनिक फूड आदि की स्टॉलें लगाई जाएगी।

मृत राज्य कर्मचारियों के आश्रितों की टंकण परीक्षा 29 को

बीकानेर, (समाचार सेवा) मृत राज्य कर्मचारियों के आश्रितों की नियुक्ति पश्चात कनिष्ठ सहायकों की कम्प्यूटर टंकण परीक्षा 29 सितम्बर को सुबह दस बजे गंगा थियेटर के पास स्थित अटल सेवा केन्द्र में आयोजित की जाएगी।

जिला कलक्टर डॉ.एन.के.गुप्ता ने बताया कि सभी संबंधित विधार्थी 27 सितम्बर 18 को अपने प्रवेश पत्र, कार्यालय जिला कलक्टर बीकानेर की स्थापना शाखा (कमरा नं.13) से दोपहर दो बजे से शाम छह बजे तक प्राप्त कर सकेंगे।

टंकण परीक्षा कम्प्यूटर पर ही आयोजित होगी। अभ्‍यर्थी अपने साथ स्वयं का की बोर्ड ला सकेंगे।

सड़क सुरक्षा पर एक दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम 28 को

बीकानेर, 26 सितम्बर। परिवहन विभाग के सड़क सुरक्षा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में 28 सितम्बर को प्रातः 10 से सायं 5 तक संभाग मुख्यालय पर वन डे रोड सेफ्टी ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित किया जाएगा।

प्रादेशिक परिवहन अधिकारी नेमीचंद पारीक ने बताया कि कार्यक्रम रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्रा स्थित रोड संख्या 4 के राजमंदिर प्लॉट नम्बर 4 में आयोजित किया जाएगा।

इसमें संभाग के सभी जिलों के हितधारक विभागों के अधिकारी भाग लेंगे।