युवा का जीवन बर्बाद कर सकता है एक आपराधिक मामला : एसपी

A criminal case can ruin the life of youth: SP
A criminal case can ruin the life of youth: SP

बीकानेर, (समाचारसेवा)।  युवा का जीवन बर्बाद कर सकता है एक आपराधिक मामला : एसपी, जिला पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार यादव ने कहा कि एक आपराधिक मामला किसी भी शिक्षित, प्रशिक्षित व हुनरमंद युवा का भविष्य खराब कर सकता है।

ऐसे में युवाओं को भीड़ का हिस्सा बनकर आपराधिक मामलों से बचना चाहिये साथ ही सोशल मीडिया पर अनाप-शनाप लिखने से भी बचना चाहिये। यादव गुरुवार को सदर थाना के कॉन्फ्रेस हॉल में पत्रकारों से बात कर रहे थे।

उन्होंने बीकानेर में दो दिन पूर्व सड़को पर युवाओं द्वारा किए गए उपद्रव के प्रयासों को उल्लेखित करते हुए कहा कि आज समय आ गया है कि समाज के प्रत्येक वर्ग के लोग युवाओं को सही दिशा की ओर बढ़ने का रास्ता दिखाये।

यादव ने कहा कि पुलिस जिले में किसी भी स्थिति पर नियंत्रण करने में सक्षम है मगर समय आ गया है कि युवाओं को सही दिशा देने के लिये सामुहिक प्रयास किए जाएं। जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बीकानेर जिले में पिछले तीन वर्षों में सरकारी नौकरी से पूर्व युवाओं के होने वाले चरित्र सत्यापनों के कुल 43 हजार 642 मामलों में से 1222 युवाओं को अपने-अपने खिलाफ दर्ज आपराधिक मामलों के कारण नकारात्मक रिपोर्ट का सामना करना पड़ा है।

इनमें पासपोर्ट के लिये पिछले दो वर्षों में किए गए कुल 8896 चरित्र सत्यापन के मामलों में भी 51 लोगों को आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के कारण नकारात्मक रिपोर्ट का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि ऐेसे प्रकरणों वाले युवाओं को नौकरी व विदेश जाकर नौकरी करने के प्रयास खोने पड़ जाते हैं।

जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आज सोशल मीडिया के जमाने में युवाओं की महत्त्वकाक्षांए बहुत हाई है, ऐसे में युवा अपने को लाइम लाइट में लाने के लिये गलत सही हर तरीका इस्तेमाल कर लेता है मगर उन्हें ये समझना होगा कि एक आपराधिक मामला  उनका कैरियर बिगाड़ सकता है।