कोरोना वारियर्स महिला कार्मिकों के लिए मीनाक्षीदत्त मेक ओवर्स की निशुल्क सेवाएं आज से
बीकानेर, (समाचार सेवा)। कोरोना वारियर्स महिला कार्मिकों के लिए मीनाक्षीदत्त मेक ओवर्स की निशुल्क सेवाएं आज सेकोरोना वारियर्स महिला कार्मिकों के लिए मीनाक्षीदत्त मेकओवर्स द्वारा पूर्णतः निःशुल्क सेवाएं बुधवार से शुरू होंगी।
मीनाक्षीदत्त मेक ओवर्स की डायरेक्टर रेणू शर्मा ने बताया कि कोरोना वारियर्स डॉक्टर्स, नर्सेज, अध्यापिकाओं,पुलिसकर्मियों सहित विभिन्न विभागों में कार्यरत महिला कार्मिकों ने कोविड के दौरान जिस क्षमता के साथ मनोयोग से कार्य किया है वो अनुकरणीय है।
चूंकि महिला कार्मिक इस दौरान अपने घर परिवार और बच्चों से दूर रह कर इन परिस्थितियों में भी लगातार सक्रिय रही इसलिए हमने उनके सम्मान में मीनाक्षीदत्त मेक ओवर्स की विश्वस्तरीय सेवाएं पूरी तरह से निःशुल्क उपलब्ध करवाना तय किया है।
रेणू शर्मा ने बताया कि महिला वारियर्स ने बड़ी संख्या में उत्साह के साथ अपना पंजीकरण करवाया है जिनको अलग अलग स्लॉट दिए गए हैं।उन्होंनें बताया कि 16 जून से 16 जुलाई तक अनवरत ये सेवाएं उपलब्ध रहेंगी जिसके लिए फोन करके अपॉइंटमेंट लिये जा सकते हैं।
उन्होंनें बताया कि कोरोना वारियर्स महिलाओं का उत्साह एवम जोश देखते हुए हमने बड़े पैमाने पर तैयारियां की हैं।उन्होंने बताया कि कोरोना वारियर्स महिलाएं अपनी सुविधा के मुताबिक सुबह 9 बजे से अपॉइंटमेंट बुक करा सकती हैं।कोविड गाईड़लाईन की पूर्ण पालना सुनिश्चित की जाएगी।
मीनाक्षीदत्त मेकओवर्स का धमाका आज से
बीकानेर, (समाचार सेवा)। मीनाक्षीदत्त मेकओवर्स ने कोरोना फील्ड में दिनरात जुटी महिला कार्मिकों के सम्मान में दिल खोल कर 16 जून से 16 जुलाई तक सेवा और सरोकार का आयोजन किया है जो न केवल अद्वितीय है अपितु बहुत हिम्मत का काम है। इस तरह के सार्थक आयोजन करके मातृशक्ति का अभिनंदन किया जाना स्वागत योग्य कदम है। यह वास्तव में मीनाक्षीदत्त मेकओवर्स का एक बडा धमाका है।
Share this content: