×

आम नागरिक भी परीक्षा स्पेशल रेल में कर सकते हैं यात्रा

Common citizens can also travel in rail examination special

बीकानेर, (samacharseva.in)। आम नागरिक भी परीक्षा स्पेशल रेल में कर सकते हैं यात्रा, रेलवे द्वारा आगामी नीट परीक्षाओं के लिए परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु  परीक्षा स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर के वरिष्‍ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक जितेन्‍द्र मीना ने बताया कि इन परीक्षा स्पेशल रेल सेवाओं में परीक्षार्थियों के अतिरिक्त  अन्य नागरिक भी यात्रा कर सकते हैं। 

उन्‍होंने बताया कि भिवानी-बठिंडा- भिवानी परीक्षा स्पेशल एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 04703 रविवार 13 सितंबर को भिवानी से सुबह 05.40 बजे रवाना होकर हांसी, हिसार, मंडी आदमपुर, सिरसा,कालांवाली,रामां होते हुए सुबह 09.30 बजे बठिंडा पहुंचेगी और वापस गाड़ी संख्या 04704 ये परीक्षा स्पेशल 13 सितंबर को ही बठिंडा से सायं 19.30 बजे रवाना होकर इसी मार्ग से रात 23.40 बजे भिवानी पहुंचेगी।  मीना ने बताया कि इसमें 10 साधारण और 02 एसएलआर/डी कोचों सहित कुल 12 कोच होंगे।

उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर के वरिष्‍ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक जितेन्‍द्र मीना ने बताया कि श्रीगंगानगर-बठिंडा- श्रीगंगानगर परीक्षा स्पेशल एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 04705  रविवार 13 सितंबर  को श्रीगंगानगर से सुबह 07.30 बजे रवाना होकर अबोहर, मलोट होते हुए सुबह 09.45 बजे बठिंडा पहुंचेगी और वापस गाड़ी संख्या 04706 ये परीक्षा स्पेशल रविवार 13.09.20 को बठिंडा से सायं 19.30 बजे रवाना होकर इसी मार्ग से रात 22.00 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी।

इसमें 10 साधारण और 02 एसएलआर/डी कोचों सहित कुल 12 कोच होंगे। उन्‍होंने बताया कि यह रेलसेवा पूर्णतया आरक्षित रहेगी। इन ट्रेनों में चलने वाले परीक्षार्थी/यात्रियों को यात्रा के दौरान कोविड-19 के सभी प्रोटोकालों का पालन करना, मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग एवं सेनिटाइजेशन नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!