कलक्‍टर की किलर मुस्‍कान करेगी समस्‍याओं का अंत

kumar pal gautam

कलक्टर कुमारपाल गौतम ने पद सम्हाला

नीरज जोशी

बीकानेर, (समाचार सेवा)। कलक्‍टर की किलर मुस्‍कान करेगी समस्‍याओं का अंत, बीकानेर के 50 वें कलक्टर कुमारपाल गौतम की किलर मुस्‍कान जिले की कई समस्‍याओं का समाधान करने के लिये काफी लगती हैं।

कलक्‍टर गौतन में बुधवार को कार्यभार ग्रहण करने के बाद बुधवार देर शाम मीडिया से बडे खुशनुमा माहोल में बातचीत की तथा पत्रकारों से जिले की समस्‍याओं का फीडबेक लिया। उन्‍होंने आश्‍वस्‍त किया कि वे समस्‍याओं के निस्‍तारण में हर संभव प्रयास करेंगे।  गौतम नागौर जिला कलक्टर पद से स्थानान्तरित होकर बीकानेर आए हैं।  वे पाली व धौलपुर में भी जिला कलक्टर व मजिस्ट्रेट के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

कुमारपाल गौतम गणित विषय में पोस्ट ग्रेजुएट हैं। बुधवार को शाम ही उन्‍होंने कार्यालय कलक्टर की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया और अधिकारियों व कार्मिकों से विभागीय जानकारी ली।

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए.एच.गौरी तथा अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) शैलेन्द्र देवड़ा मौजूद थे। 

समस्याओं का करेंगे समयबद्ध निस्तारण

कलक्टर कुमारपाल गौतम ने कलेक्ट्रट सभागार में मीडिया से बातचीत में कहा कि लोगों की समस्याओं का समबद्ध निस्तारण हो इसके पूरे प्रयास किये जाएंगे।

उन्होंने कहा कि जिन विभागों में लोगों की शिकायतें अधिक संख्या में हैं उन विभागों के अधिकरियों से नियमित जानकारी मांगी जाएंगी ताकि समस्याओं के निस्तारण में कहीं  हो रही कोताही को रोका जा सके।

गौतम ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों को लोगों की समस्याओं को हल करने का मौका मिलता है, ऐसे मौके सभीको नहीं मिलते हैं।

ऐसे में चाहूंगा कि जिले के सभी अधिकारी एक टीम के रूप में लोगों की समस्याओं को हल करने में अपना बेस्ट दें।

योजना बनाकर करेंगे काम

उन्होंने कहा कि बीकानेर में यातायात, रेलवे फाटक, सफाई, पार्किंग, इंदिरा गांधी नहर परियोजना के पानी को टेल तक पहुंचाने, पानी की चोरी को रोकने सहित विभिन्‍न समस्याएं सामने आई है।

इन समस्याओं को दूर करने के लिए अधिकारियों के साथ चर्चा कर कार्य योजना बनाई जाएगीं। उन्होंने कहा कि जवाब देह प्रशासन के रूप में कार्य करने के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी से काम करने की जरूरत है।

उन्होंने मीडियाकर्मियों से शहर की जन समस्याओं व ज्वलंत मुद्दों पर सकारात्मक सहयोग की अपेक्षा की। 

श्रीकरणी माता के दर्शन किए

बीकानेर कलक्‍टर का पदभार सम्‍हालने से पूर्व कुमार पाल गौतम ने देशनोक स्थित छह शताब्दि से अधिक प्राचीन श्री करणी माता मंदिर में धोक लगाई।

करणी माता की जोत के दर्शन किए और बीकानेर जिले की सुख-समृद्धि की कामना की।

श्री करणी मंदिर निजी प्रन्यास के पूर्व अध्यक्ष कैलाशदान देपावत ने जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम को करणीमाता की जीवनी से जुड़े साहित्य व प्रसाद भेंट किया।

उनके साथ उप निदेशक विकास हर्ष, उपखण्ड अधिकारी रमेश देव, हेमन्त उज्जवल मौजूद थे। 

ऊंट उत्सव में दिखेगी मरू संस्कृति की झांकी

बीकानेर में 12-13 जनवरी को आयोजित होगा ऊंट उत्सव

बीकानेर, (समाचार सेवा)26 वां अन्‍तरराष्‍ट्रीय ऊंट उत्सव 12 व 13 जनवरी को आयोजित किया जाएगा।

उत्सव में आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों को यहां मरु संस्कृति की झांकी देखने को मिलेगी।

ऊंट उत्सव की तैयारी बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।

बैठक में एडीएम प्रशासन ए.एच. गौरी ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि आयोजन में इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि पर्यटकों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े तथा स्थानीय लोग पर्यटकों के साथ शिष्टता का व्यवहार करें।

स्थानीय लोगों की भागीदारी बढ़ाने के प्रयास किए जाएं ताकि स्थानीय लोक संस्कृति से पर्यटकों का परिचय हो तथा वे मरू नगरी की समृद्ध संस्कृति से रूबरू हो सके।

उन्होंने कहा कि शोभायात्रा, हेरिटेज वॉक आदि के दौरान कानून व्यवस्था बनी रहे इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था का पूर्ण इंतजाम किया जाए।

ऊंट उत्सव के मुख्य आयोजन स्थल डॉ करणीसिंह स्टेडियम में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहे।

साथ ही सांस्कृतिक संध्या के दौरान भी बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना को देखते हुए चौकसी एवं सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जाएं।

उन्होंने नगर विकास न्यास को सभी प्रमुख पर्यटक स्थलों पर लाइटिंग करने तथा नगर निगम को शहर के सभी प्रमुख मार्गों, पर्यटक स्थलों की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए।

उन्होंने सीएमएचओ को कहा कि आयोजन स्थल पर एक मेडिकल टीम तैनात की जाए।

स्टेडियम में राष्‍ट्रीय उष्टÑ अनुसंधान केन्द्र तथा राष्‍ट्रीय अश्व अनुसंधान केन्द्र द्वारा प्रदर्शनी लगाई जाए तथा इस प्रदर्शनी के माध्यम से ऊंट व ऊंट उत्पादों को प्रस्तुत किया जाए।

एडीएम गौरी ने कहा कि ऊंट उत्सव के आयोजन में सम्बंधित विभाग पूर्ण समन्वय से कार्य करते हुए तैयारियां पूरी करें।

उत्सव के दौरान स्थानीय और विदेशी पर्यटकों की भागीदारी बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया और मुख्य मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार पर विशेष ध्यान दिया जाए।

जूनागढ के सामने से निकलेगी शोभायात्रा

एडीएम सिटी शैलेन्द्र देवड़ा ने बताया कि उत्सव का शुभारंभ 12 जनवरी को जूनागढ के सामने शोभायात्रा से किया जाएगा।

शोभायात्रा में राजस्थान एवं राज्य के विभिन्‍न अंचलो के कलाकार, तांगे, ऊंट एवं ऊंट गाड़े, राज. वेशभूषा में देशी-विदेशी पर्यटक, छात्राएं, रोबिले इत्यादि भाग लेंगे।

इसके बाद डा.करणी सिंह स्टेडियम में ऊंट नृत्य, श्रृंगार, फर कटिंग एवं मी.बीकाणा मिस मरवण इत्यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जावेगा।

इसी दिन शाम को देश के विभिन्न अंचलों एवं राजस्थान के प्रमुख लोक कलाकारों द्वारा •ाव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा।

उत्सव के दूसरे दिन में शहर में रामपुरिया हवेली से बीकाजी की टेकरी तक हेरिटेज वॉक का आयोजन किया जाएगा जिसमें पर्यटकों को शहर की स्थापत्य, कला, संस्कृति, रीति रिवाज, व्यंजनों से रुबरु करवाया जाएगा।

हेरिटेज वॉक में अपनी कलाओं का प्रर्दशन करते हुए कलाकार एवं सजे-धजे ऊंट •ाी सम्मिलित रहेंगे।

इसके पश्चात डा.करणी सिंह स्टेडियम में देशी-विदेशी पर्यटकों के मध्य रस्साकस्सी, कब्बडी, कुश्ती, मटका दौड़, साफा बांध, म्यूजिकल चेयर

इत्यादि खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा तथा शाम को भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जावेगा।

6-13 जनवरी तक लगेगी रूस की प्रदर्शनी

उन्होंने बताया कि 6 से 13 जनवरी तक डिस्कवरिंग रशिया 2019 प्रदर्शनी का आयोजन लक्ष्मी निवास पैलेस में किया जाएगा।

इसमें रुस के हैरिटेज पर रुस के कलाकारों द्वारा बनायी गई पेंटिग्स का प्रर्दशन किया जाएगा।

साथ ही बीकानेर के कलाकरों द्वारा राजस्थान के हेरिटेज पर पर बनायी गयी पेंटिग्स की प्रतियोगिता करवायी जाएगी तथा प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ पेंटिग्स का प्रर्दशन रुस में किया जाएगा।

बैठक में पर्यटन, नगर विकास न्यास, नगर निगम, पुलिस, पशुपालन सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

रंगीला शतरंज : शर्मा, व्यास एवं सिंह रहे विजेता

बीकानेर, (समाचार सेवा)रंगीला स्मृति तेरहवीं जिला स्तरीय प्रतियोगिता के सबजूनियर वर्ग में आदित्य शर्मा, जूनियर वर्ग में राहुल व्यास तथा सीनियर वर्ग में शेरसिंह विजेता रहे।

आयोजन प्रभारी जुगल किशोर व्यास ने बताया कि नालंदा स्कूल में बुधवार को सम्पन्न हुई प्रतियोगिता के सबजूनियर वर्ग में आदित्य शर्मा ने 7 चक्रों में 6.5 अंक हासिल किए तथा पहले स्थान पर रहे।

इस वर्ग में आदित्य जैन तथा जितेष मोदी ने 6-6 अंक हासिल किए। प्रोग्रेसिव गणना के आधार पर जैन दूसरे तथा मोदी तीसरे स्थान पर रहे।

हर्षवर्धन स्वामी तथा राघव आचार्य ने 5.5 अंक हासिल किए।  जूनियर वर्ग में राहुल व्यास ने 5 चक्रों में 5 अंक हासिल किए तथा इस वर्ग के विजेता रहे।

वहीं आदित्य पुरोहित और मधुसूदन व्यास ने 4-4 अंक हासिल किए। प्रोग्रेसिव गणना के आधार पर पुरोहित दूसरे और व्यास तीसरे स्थान पर रहे।

जयंत आचार्य ने 3.5 अंक हासिल किए। सीनियर वर्ग का खिताब शेरसिंह के नाम रहा। इस वर्ग में कपिल पंवार और बजरंग प्रजापत ने 4-4 अंक प्राप्त किए।

प्रोग्रेसिव गणना के आधार पर पंवार को दूसरा तथा प्रजापत को तीसरा स्थान मिला। वहीं यषपाल चांदना, प्रमोद सिंह और राजेन्द्र ने 3.5-3.5 अंक हासिल किए। 

बालिका वर्ग में चंचल गिरि 5 अंकों के साथ पहले, दर्षिका गोस्वामी 4.5 अंक के साथ   दूसरे तथा वंषिका जैन 4 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

सबसे छोटी बालिका शातिर छह साल की कृति व्यास ने दो अंक हासिल किए। वेटरन खिलाड़ी 67 साल के रामकिसन चौधरी ने 3 अंक प्राप्त किए।

वहीं साढे चार साल के विष्वेन्द्र रंगा और यशवर्धन स्वामी ने भी भागीदारी निभाई। इससे पहले जनसंपर्क अधिकारी हरि शंकर आचार्य और एडवोकेट भैरूरतन व्यास ने दूसरे दिन के खेल की शुरूआत की।

इस दौरान स्व. झंवरलाल व्यास ‘रंगीला’ के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाष डाला गया।

कार्यक्रम में एडवोकेट बसंत आचार्य, एडवोकेट गिरिराज व्यास, रोहित व्यास, केषव आचार्य, विनीत व्यास आदि मौजूद रहे।

आर्बिटर की भूमिका रामकुमार, डी.पी. छीपा एवं एस. एन. करनाणी ने निभाई। फाउंडेशन के संरक्षक दुर्गाशंकर आचार्य ने बताया कि विजेताओं को

3 जनवरी को रंगीला की तेरहवीं पुण्यतिथि के अवसर पर नालंदा स्कूल में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा।

बीकानेर की नेहल और फराह का चयन

बीकानेर, (समाचार सेवा)बीकानेर की सोफिया सीनियर सैकंडरी स्कूल की छात्रा नेहल सकसेना (14 वर्ष) फराह अहमद चैधरी (19 वर्ष) का चयन बड़ौदा में 2 जनवरी से आयोजित होने वाली 64वीं राष्‍ट्रीय स्तरीय टेबल टेनिस विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता के लिए किया गया है।

जोधपुर में 23 व 25 को आयोजित चयन परीक्षण में पांच छात्राओं का चयन किया गया।

इन चयनित छात्राओं का प्रशिक्षण शिविर 25 से 31 दिसम्बर तक जोधपुर में आयोजित होगा।।

राष्‍ट्रीय स्तरीय टेबल टेनिस विद्यालय प्रतियोगिता के प्रत्येक आयु वर्ग में रा’य टीम में पांच पांच खिलाडियों का चयन किया गया है।

नेहल और फराह ने अपने चयन का श्रेय स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर वर्जिन, हैड कोच हनुमान शर्मा, विंग्स एकेडमी के प्रशिक्षक ललित बीठू, दिनेश तनेजा को दिया है।

कुलपति प्रो. छीपा को दी भावभीनी विदाई

बीकानेर, (समाचार सेवा)स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के प्रसार शिक्षा निदेशालय द्वारा बुधवार को

निवर्तमान कुलपति प्रो. बी. आर. छीपा को भावभीनी विदाई दी गई। इस दौरान निदेशालय के अधिकारियों ने प्रो. छीपा का भव्‍य अभिनंदन किया।

इस अवसर पर प्रो. छीपा ने कहा कि विश्वविद्यालय की ओर से उन्हें पिछले चार साल में अपार स्रेह मिला। वे इसे कभी नहीं भूल सकते।

उन्होंने विश्वविद्यालय को परिवार मानते हुए सदैव विश्वविद्यालय के हित में कार्य करने का प्रयास किया।

इस दौरान आने वाली अनेक चुनौतियों का टीम भावना के साथ निस्तारण किया। उन्होंने कहा कि टीम भावना तथा विश्वविद्यालय

परिवार के प्रत्येक कर्मचारी-अधिकारी के समर्पण की भावना के कारण ही राष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालय की रैंकिंग में सुधार हुआ। 

प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ. एस. के. शर्मा ने कहा कि प्रो. छीपा के नेतृत्व ने विश्वविद्यालय ने सफलता के नए आयाम छुए।

उनका कार्यकाल ऐतिहासिक रहा तथा इसे सदैव याद रखा जाएगा। उन्होंने प्रो. छीपा को कुशल नेतृत्वकर्ता के साथ एक सहज और सरल व्यक्तित्व का धनी बताया।   डॉ. सुभाष चंद्र ने कहा कि प्रो. छीपा ने अपने कार्यकाल के शुरूआत में कृषि पर्यवेक्षक भर्ती की प्रक्रिया सम्पादित करवाई।

प्रो. छीपा ने सदैव सभी को साथ लेकर चलने में विश्वास रखा। इस दौरान एटिक मैनेजर डॉ. रामधन जाट सहित विभिन्न केवीके प्रभारी मौजूद थे।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. दीपक चतुर्वेदी ने किया।

सिंचाई पानी की मांग को लेकर लामबंद हुए किसान

बीकानेर, 26 दिसम्बर। खाजूवाला में जल उपभोक्ता संगम अध्यक्ष यूनियन और किसान संघर्ष समिति के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को एकत्र हुए किसानों ने 

मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर चेतावनी दी कि 4 जनवरी तक यदि भाखड़ा व्यास मैनेजमेंट बोर्ड ने 4 में से 2 ग्रुप पानी चलाने का फैसला नहीं लिया, तो 2004 की तरह किसान ताल ठोकने के लिए तैयार हैं।

किसानों के अनुसार एक ओर कर्ज माफी का कामचलाऊ मरहम तो दूसरी तरफ फसल के पकाव के वक्त पानी नहीं देना, सरकार की इस दो तरफी चाल से

इंदिरा गांधी नहर परियोजना के सीमावर्ती क्षेत्र के किसान आजिÞज आ चुके हैं। जल उपभोक्ता संगम अध्यक्ष और संयोजक हरफूल सिंह सैनी ने बताया कि

पोंग डैम में गत वर्ष से 20 फीट पानी अधिक होने के बावजूद किसानों को फसल पकाव के वक्त पानी नहीं दिया जाना सरासर धोखा है।

वहीं संघर्ष समिति अध्यक्ष रामकुमार गोदारा ने कहा कि किसान हितों पर कुठाराघात किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कर्जमाफी के झुनझुने की बजाय यदि सरकार पर्याप्त पानी दे, तो किसान अपना कर्जा स्वयं उतारने में सक्षम है।

वहीं संघर्ष समिति के संरक्षक दलीप जलंधरा, रामधन बिश्नोई, शिवदत्त सीगड़, निहालचंद कड़वासरा, रामजीलाल न्यौल, कप्तान सिंह राठौड़ आदि ने कहा कि

पिछली सरकार के कार्यकाल में भी फसल के पकाव के वक्त 17 दिन से किसान के खेत में पानी पहुंचा था, जिसके चलते फसलें चौपट होने से 

इंगानप के सीमावर्ती क्षेत्र की अर्थव्यवस्था चरमरा गई थी। अब भी यदि ऐसा हुआ, तो किसान चुप रहने वाले नहीं है।

किसानों ने पेयजल के नाम पर इंगानप के विस्तार रोकने की भी मांग की, ताकि प्रथम चरण के किसानों को जीवनयापन के लिए पर्याप्त सिंचाई पानी मिल सके।

सूत्रों के मुताबिक यदि सरकार नहीं चेती, तो किसान आने वाले लोकसभा चुनाव में भी सरकार को घुटने टेकने पर मजबूर कर सकते हैं।

ज्ञापन देते समय लुंबाराम खीचड़, सोहन माणधनियां, फूसाराम पारीक, धर्मसिंह, कानाराम नायक, हजारीराम, कुम्हार समाज अध्यक्ष दीपचंद टाक, मनफूलराम,

मदनलाल, नारायणराम, उमाराम, कानाराम, •ागवानाराम समेत सैंकड़ों किसान मौजूद रहे।

नई कृषि तकनीक ने देश को बनाया आत्‍मनिर्भर : डॉ. यादव

बीकानेर, (समाचार सेवा)केन्द्रीय रूक्ष अनुसंधान संस्थान के निदेशक डॉ. ओ. पी. यादव ने कहा कि नवीनतम कृषि तकनीकों के उपयोग से देश कृषि के क्षेत्र में आत्‍मर्निर्भता बन पाया है।

डॉ. यादव बुधवार को स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के मानव संसाधन विकास निदेशालय में चल रहे नव-नियुक्त सहायक आचार्यों के ओरियेंटेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

यहां भारतीय कृषि वर्तमान परिप्रेक्ष्य, चुनौतियां और अवसर विषय पर हुए व्याख्यान में डॉ. यादव ने  कहा कि आजादी के समय देश खाद्यान्न की कमी से जूझ रहा था।

हमें खाद्यान्न के लिए दूसरे देशों पर निर्भ रहना पड़ता था लेकिन वैज्ञानिकों व किसानों के प्रयास से देश आत्मनिर्•ार बन पाया है।

संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. धर्मवीर सिंह ने बदलते जलवायु के प्रभाव पर प्रकाश डालते हुए वैज्ञानिकों को आह वानन किया कि वे

अपने अनुसंधान में सूखा सहन करने वाली, अधिक तापमान को सहन करने वाली तकनीकों का विकास करें, जिससे किसानों को लाभ मिल सके।

निदेशक, लेण्ड स्केपिंग डॉ. सुभाषचन्द्र ने कृषि विश्वविद्यालयों के प्रसार तंत्र पर प्रकाश डालते हुए कृषि विकास में कृषि विज्ञान केन्द्रों की  भूमिका को अहम बताया।

उन्होंने कहा कि आज कृषि विज्ञान केन्द्रों के माध्यम से नवीनतम कृषि तकनीकी का अंगीकरण बढ़ रहा है, जिससे किसान लाभान्वित हो रहे है।

मानहेरू-रेवाड़ी ट्रैक दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण हुआ पूरा

बीकानेर, (समाचार सेवा)सीआरएस (कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी ) ने बुधवार व मंगलवार को कोसली -मनहेरू खंड पर दोहरीकरण एवं विद्युतिकरण का निरीक्षण किया।

इसके साथ ही रेवाडी-बठिण्डां खण्डल पूर्णतया: विद्युतिकृत हो जाएगा। इस दौरान सीआरएस ने सुधराना स्टोशन पर विद्युतिकृत लाईनों को रिमोट द्वारा बीकानेर

ट्रैक्शनन कंट्रोल रूम से संचालित करने के लिए स्कादर्डा प्रणाली का उद्घाटन किया। उत्तर पश्चिम रेलवे बीकाने के वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक  के  

अनुसार कमिश्नर आॅफ रेलवे सेफ्टी वेस्टार्न सर्कल द्वारा दो दिनों में कुल 42.517 किमी क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि को सीआरएस

(कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी ) ने रेवाडी-मनहेरू खंड पर दोहरीकरण एवं विद्युतिकरण प्रोजेक्ट को  सक्सेसफुल्ली कंडक्ट किया।

चरखी दादरी रेलवे स्टेडशन नए प्लेीटफार्म का शुभारंभ किया गया। नए आरओबी के निर्माण से पहले यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्टेशन के

एक प्लेरटफार्म से दूसरे प्ले टफार्म पर जाने के लिए रेल लाईन पर पगडंडी बनाकर रेलवे ने बुजुर्गों, महिलाओं व बच्‍चों का फायदा पहुंचाया है।

टेबल टेनिस के हुए मैच

बीकानेर, (समाचार सेवा)लेखाकर्मी खेलकूद प्रतियोगिता के तहत टेबल टेनिस एवं बैडमिंटन खेलकूद प्रतियोगिता टेबल टेनिस हॉल, करणीनगर में सम्पन्न हुई।

जिसमें टेबल टेनिस एकल में मुकेश यादव (मु.ले.अ.) ने श्रीलाल भाटी को हराकर फाईनल मुकाबला जीता। वही टेबल टेनिस युगल में 

मुकेश यादव एवं करणीसिंह की जोड़ी ने श्रीलाल भाटी व कुलदीप सहारण की जोड़ी को हराते हुए युगल खिताब भी जीत लिया। बैडमिंटन एकल में 

विजय शंकर गहलोत (लेखाधिकारी) ने प्रदीप शर्मा को सीधे सेटो में एक तरफा मैच में हराते हुए फाईनल मुकाबला जीता।

वहीं बैडमिंटन युगल खिताब प्रदीप शर्मा एवं पुनित कल्ला की जोड़ी ने विजय शंकर गहलोत एवं श्रीलाल भाटी को हराकर बैडमिंटन युगल का खिताब जीता।