विकलांगों के लिये मतदान केन्‍द्रों पर मिलेगी व्‍हीलचेयर

voter on vheel chair

राजस्‍थान विधानसभा चुनाव-2018

बीकानेर, (समाचार सेवा),विकलांगों के लिये मतदान केन्‍द्रों पर मिलेगी व्‍हीलचेयर।राजस्‍थान विधानभा चुनाव में विकलांग मतदाताओं को मतदान करने में सुविध हो सके इसके लिये उन्‍हें व्‍हीलचेयर उपलब्‍ध कराई जाएगी।

राज्‍य के पंचायतीराज विभाग ने इस संबंध में जिला परिषदों के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारियों को शुक्रवार 3 अगस्‍त को पत्र भेजकर प्रदेश भर में आगामी 11 व 18 अगस्‍त को प्रसतावित ग्रामसभाओं में विशेष योग्‍यजनों का सत्‍यापन करने तथा आवश्‍यकता के अनुसार व्‍हीलचेयर का आकलन करने को कहा गया है।

ghanshyam ji
vigyapan

पंचायतीराज विभाग के संयुक्‍त शासन सचिव की ओर से इस पत्र में चुनाव के दौरान पंचायत फंड से व्‍हील चेयर की व्‍यवस्‍था करने को कहा गया है। विभाग ने विकलांगों के लिये व्‍हील चेयर सहित सभी आवश्‍यक संसाधन उपलब्‍ध करवाने को कहा है।

पत्र में बताया गया है कि प्रदेश में आम चुनाव से पहले मतदाता सूचिायों का विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया है। इसी दौरान शनिवार 11 अगस्‍त तथा 18 अगस्‍त को ग्रामसभाओं में मतदाता सूचिायों की प्रविष्टियों का पठन व सत्‍यापन किया जाएगा।

मतदाता सूची में रजिस्‍टर्ड स्‍थानांतरित, दिवंगत मतदाताओं का भी सत्‍यापन किया जाएगा। इसके साथ ही मतदाता सूची में रजिस्‍टर्ड विकलांगों का सत्‍यापन कर तया किया जाएगा कि मतदान के समय विशेष योग्‍यजनों के लिये किस प्रकार की सुविध उपलब्‍ध कराई जाए कि वह मतदान केन्‍द्र पर सुविधापूर्वक मतदान कर सके।

पत्र में कहा गया है कि आगामी ग्रामसभाओं में आवश्‍यकतानुसार व्‍हीलचेयर की संख्‍या का आकलन करकरने के बाद ग्रामसभा में आवश्‍यक प्रस्‍ताव लेकर पंचायत फंड से विधानसभा आम चुनाव के दौरान विकलांगों को व्‍हीलचेयर उपलब्‍ध कराई जाए।