बीकानेर में अभी-अभी 35 और संक्रमित रिपोर्ट हुए हैं, अब कुल मरीजों की संख्‍या 491 हुई

corona update

बीकानेर में अभी-अभी 35 और संक्रमित रिपोर्ट हुए हैं, अब कुल मरीजों की संख्‍या 491 हुई बीकानेर, (samacharseva.in)। बीकानेर में रविवार को 35 और कोरोना संक्रमित रिपोर्ट हुए हैं। इसके साथ ही जिले में अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्‍या 491 हो चुकी है।

 

जिले के मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ. बी. एल. मीणा ने बताया कि नये मरीज विभिन्‍न क्षेत्रों दाऊजी मंदिर रोड, जस्‍सूसर गेट, चौपड़ा बाड़ी, एसडीपी स्‍कूल क्षेत्र, लक्ष्‍मीनाथजी मंदिर ,मुरलीधर व्‍यास नगर, बारुपाल चौक, माहेश्‍वरी भवन क्षेत्र, पुष्‍करणा स्‍टेडियम क्षेत्र, आजाद नगर, पुरानी शिवबाडी, धोबी तलाई, गोपेश्‍वर बस्ती क्षेत्र, स्‍वामी मौहल्ला, ओझा भवन, नत्थूसर गेट से रिपोर्ट हुए हैं। वहीं, मेडिकल कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. गौरी के अनुसार बीकानेर में इलाज करा रहे 273 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। इनमें से 173 बीकानेर, 17 चूरू के हैं। इनके अलावा श्रीगंगानगर, नागौर व हनुमानगढ़ के दो-दो मरीजों को भी डिस्चार्ज किया जा चुका है।

 

जिले के मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ. बी. एल. मीणा ने बताया कि नये मरीज विभिन्‍न क्षेत्रों दाऊजी मंदिर रोड, जस्‍सूसर गेट, चौपड़ा बाड़ी, एसडीपी स्‍कूल क्षेत्र, लक्ष्‍मीनाथजी मंदिर ,मुरलीधर व्‍यास नगर, बारुपाल चौक, माहेश्‍वरी भवन क्षेत्र, पुष्‍करणा स्‍टेडियम क्षेत्र, आजाद नगर, पुरानी शिवबाडी, धोबी तलाई, गोपेश्‍वर बस्ती क्षेत्र, स्‍वामी मौहल्ला, ओझा भवन, नत्थूसर गेट से रिपोर्ट हुए हैं। वहीं, मेडिकल कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. गौरी के अनुसार बीकानेर में इलाज करा रहे 273 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। इनमें से 173 बीकानेर, 17 चूरू के हैं। इनके अलावा श्रीगंगानगर, नागौर व हनुमानगढ़ के दो-दो मरीजों को भी डिस्चार्ज किया जा चुका है।