शनिवार 25 अप्रैल 2020 समाचार सेवा न्यूज बुलेटिन

chanda

बीकानेर स्‍थापना दिवस पर किया चंदे का पूजन

बीकानेर, (samacharseva.in)। बीकानेर स्थापना दिवस पर शनिवार को हैप्पी व्यास परिवार द्वारा व्‍यासों के चौक में परंपरागत रूप से चंदे का पूजन किया गया।

पूजन मंत्रोचार द्वारा पंडित बृजेश्वरलाल व्यास, छापा विशेषज्ञ गणेशलाल व्यास भंवरलाल व्यास परमेश्वरलाल लोकेश व्यास आदि गणमान्य लोगों द्वारा किया गया। गणेशलाल ने बताया कि बीकानेर कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के चंदे का केवल पूजन किया गया।

चंदा या पतंग  उड़ाया नहीं गया। वहीं बीकानेर स्थापना दिवस के मौके पर घरों में महिलाओं द्वारा मटकी पूजन भी किया गया। महिलाओं ने मां करणी से आगामी पूरे वर्ष शहर की सुख शांति के लिए कामनाएं की।

स्‍थापना दिवस पर 101 किलो खीचडा बनाया

बीकानेर स्थापना  दिवस पर भारतीय जनता पार्टी जस्सुसर मंडल द्वारा शनिवार 101 किलो खीचडा,  21 किलो इमली का शरबत, 21 किलो बडियो की सब्जी बनाकर जरुरतमंदों को वितरण किया गया। खीचडा परोसने मे 51 किलो घी काभी प्रयोग किया गया।

मंडल अध्यक्ष मुकेश ओझा, पूर्व अध्‍यक्ष जे.पी. व्‍यास, पार्षद सुधा आचार्य, पूर्व पार्षद राजा सेवक, मोतीलाल हर्ष,  अनु सुथार, सुषमा बिस्सा, राजकुमार पारीक, रामसा गहलोत, रघुनाथ सिंह, कमलजी, ललित कुमार, किशन सोनी ने सहयोग दिया

मंत्री भाटी ने दी बीकानेर स्‍थापना दिवस की बधाई

उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बीकानेर स्थापना दिवस की बधाई दी है। भाटी ने कहा जोधपुर नरेश राव जोधा के पुत्र एवं बीकानेर संस्थापक राव बीका ने माँ करणी के दैवीय आशीर्वाद एवं प्रेरणा से बीकानेर राज्य स्थापना की। महाराजा गंगा सिंह ने शहर को आधुनिक बीकानेर बनाया। उन्होंने कोरोना संकट के चलते सभी को अपने-अपने घर पर उत्सव मनाने का आग्रह किया। पतंगबाजी न करने की बात कही।  

बीकानेर स्‍थापना दिवस पर कलक्‍टर का संबोधन

बीकानेर कलक्‍टर कुमार पाल गौतम ने बीकानेर स्‍थापना दिवस के अवसर पर शुक्रवार को एक वीडियो संदेश जारी किया है। इस संदेश में कलक्‍टर गौतम ने पतंगबाजी नहीं करने, घरों पर रहकर स्‍थापना दिवस मनाने का आव्‍हान किया है। साथ ही गौतम ने रमजान के महीने में घर नमाज पढने को कहा है।

बीकानेर स्थापना दिवस पर बनेगा 1500 किलो का खीचड़ा

भारतीय जनता पार्टी शहर जिला द्वारा चल रही भोजनशाला में आखातीज के उपलक्ष्य में 1500 किलो का खीचड़ा बनाकर वितरण किया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी शहर जिला उपाध्यक्ष किशन मोदी ने बताया आखाबीज व आखातीज पर बीकानेर में खीचड़ा बनाने की परंपरा है। इसी परंपरा को निभाते हुए शनिवार को 1500 किलो का तैयार वितरित किया जाएगा। शहर जिला महामंत्री मोहन सुराणा ने बताया पार्टी की ओर से शिव पार्वती मंदिर व बीकानेर नमकीन भंडार परिसर में सेवा कार्य जारी है। जरूरतमंद लोगो के लिए भोजन वितरण जारी रहेगा।  

परशुराम जयंती पर की आरती

बीकानेर, (samacharseva.in)। भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर अंतराष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की ओर से शनिवार को रानी बाजार में आरती गाई गई।

महासंघ की प्रदेशाध्यक्ष सुनीता गौड़, छः न्याति ब्राह्मण महासंघ के पूर्व जिलाध्यक्ष खेताराम तावनिया, पंडित गायत्री प्रसाद एवं यज्ञ प्रसाद, खांडल विप्र समाज के पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीधर शर्मा, मनीष जाजड़ा, शिवप्रसाद गौड़, गौरव गौड़ ने घर घर मे परशुराम जयंती मनाये जाने का आग्रह किया। निराश्रित गौ वंश को हरा चारा देने की अपली की। बेजुबान पशु पक्षियों के लिए पेयजल की व्‍यवस्‍था करने को कहा। सभी ने बेजुबान पशु पक्षियों को नियमित दाना पानी देने का संकल्प लिया।

संकट में आगे आये बिशनाराम सियाग के रक्‍तवीर

बीकानेर, (samacharseva.in)। कोरोना संकट के बीच पीबीएम अस्‍पताल के लेबर रूम में भर्ती एक महिला गीता देवी को ब्‍लड की आवश्‍यकता थी।

अस्‍पताल में उनके साथ कोई सक्षम पुरष सदस्‍य नहीं था। अस्‍पताल के ब्‍लड बैंक में संबंधित ग्रुप का ब्‍लड उपलब्‍ध नहीं था। महिला के परिजनों ने कांग्रेसी नेता व प्रतिवर्ष विशाल रक्‍तदान शिविर करवाने वाले बिशनाराम सियाग को फोन पर समस्‍या बताई। तुरंत ही समस्‍या का समाधान हो गया। बिशनाराम सियाग ने रक्‍तदाताओं से संपर्क किया। बालकिशन नैण, बबलू प्रजापत, शिवलाल गोदारा, बाबूलाल, कैलाश कुमार व अशोक तिवाड़ी तुरंत अस्‍पताल पहुंच गए। रक्‍तदान किया। मोरल ऑफ द स्‍टोरी इज रक्‍तदान महादान है। करते रहिये।

सेवा कार्यकर्ताओं की हो स्‍वास्‍थ्‍य जांच

बीकानेर, (samacharseva.in)। भारतीय जनता पार्टी के पार्षद किशोर आचार्य ने कलक्‍टर कुमारपाल गौतम से मिलकर शहर में सेवा कार्य कर रहे कार्यकर्ताओं की स्‍वास्‍थ्‍य जांच की जाए। साथ ही सेवा संस्थाओं दवारा इस्‍तेमाल किए जा रहे के भवनों को सेनेटराइज करवाया जाए।

कलक्‍टर ने पार्षद आचार्य को ने बताया कि इस संबंध में हेल्थ विभाग के अधिकारियों को कह दिया गया है जल्‍द ही सेवा कार्यकर्ताओं की स्‍वास्‍थ्‍य जांच की जाएगी। सेवा भवना को सेनेटाइज किया जाएगा। पार्षद के साथ कलक्‍टर से मिले लोगों में मंडल अध्यक्ष कमल किशोर आचार्य, पूर्व पार्षद नरेंद्र सोलंकी भी शामिल रहे।

गूगल क्लासरूम  से करवाई मध्यावधि परीक्षा

बीकानेर, (samacharseva.in) अभियांत्रिकी महाविद्यालय बीकानेर ने लॉकडाउन के चलते पहल करते हुए 23 अप्रैल से 25 अप्रैल तक चले मध्यावधि परीक्षा को गूगल क्लासरूम के जरिये सफलतापूर्वक आयोजित करवा लिया। ईसीबी प्राचार्य डॉ जयप्रकाश भामू ने बताया कि ईसीबी के यूट्यूब चैनल में पाठ्यक्रम से सम्बंधित 365 विडियो अपलोड कर दिए गए हैंl मीडिया प्रभारी डॉ. नवीन शर्मा बताया की महाविद्यालय के लगभग सभी विद्यार्थियों को पाठ्क्रम सम्बन्धी ई-कंटेंट विडियो लेक्चर, व्हाट्सएप्प, गूगल क्लासरूम इत्यादि के माध्यम से उपलब्ध करवा दिए गयें हैं।   

पुलिस थानों में दिये सेनेटाइजर व मास्क  

बीकानेर, (samacharseva.in) शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज की ओर से शनिवार को तीन पुलिस थानों कोटगेट थाना, सदर थाना व नयाशहर थाना में सेनेटाइजर व मास्क दिये गए। संस्‍था से जुडे शंकर सेवग, राजेश शर्मा, शिवरतन सेवग, विकास शर्मा, मनीष भोजक, जैनेंद्र शर्मा ने बताया कि कोरोना की जंग सोशल डिस्टेंसिंग से जीत पाएंगे।

आठ साल के बच्चे ने रोजा रखा

बीकानेर, (samacharseva.in) मौहल्ला चूनगरान निवासी आठ वर्ष के मौहम्मद कामरान पुत्र ताहिर हुसैन ने देश से कोरोना वायरस की समाप्ति के लिए शनिवार को रोजा रखा। मौ. कामरान ने घर पर ही रहकर नमाज पढी। देश को कोरोना से मुक्त करने तथा देश मे अमन-चैन की दुआ मांगी। परिवारजनों ने कामरान की माला पहनाकर हौसला अफजाई की।

खाजूवाला एसडीएम को महंगा पड सकता हैं खाजूवाला सीआई से किया दुर्वव्‍यवहार

बीकानेर, (samacharseva.in)। खाजूवाला के उपखंड अधिकारी संदीप कुमार दवारा खाजूवाला के थानाधिकारी सीआई विक्रमसिंह चौहान को फोन पर कहे गए अपशब्‍द व सीआई के साथ किया गया दुर्वव्‍यवहार महंगा पड़ सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खाजूवाला के सीआई विक्रम सिंह ने अपने साथ हुए दुर्वव्‍यहार की जानकारी बीकानेर के जिला पुलिस अधीक्षक को ऑडियो रिकार्डिंक के साथ कर दी गई है।

जिसे जल्‍द सरकार तक पहुंचाये जाने की तैयारी है। खाजूवाला सीआई के साथ का वाकया गुरुवार 16 अप्रैल की रात को शुरू हुआ बताया जाता है। गुरुवार 16 अप्रैल की रात लगभग 8 बजे एसडीएम खाजूवाला ने खाजूवाला सीआई नोटिस देकर बाहरी श्रमिकों को थाना सीमा में नहीं रोके जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही थी। इस नोटिस का जवाब भी खाजूवाला सीआई ने दे दिया था। बाद में गुरुवार की देर रात को ही एसडीएम खाजूवाला ने सीआई चौहान को फोन किया। यह फोन बीच में कट गया था। जब फोन कनेक्‍ट हुआ तो खाजूवाला एसडीएम ने सीआई चौहान को भददी भददी गालियां देनी शुरू कर दी।

लगातार उनके साथ दुर्वव्‍यहार किया। एसडीएम जितना भयंकर दुर्वव्‍यहार कर सकते थे और जितने भयंकर अपशब्‍द कह सकते थे सबका इस्‍तेमाल कर लिया। सीआई ने फोन पर हुई सारी बात अब ऑडियो के रूप में शिकायत के साथ पुलिस अधीक्षक को भेजी बताई गई है। सूत्रों की माने तो इस शिकायत की गोपनीय जांच की जा रही है। थाना‍धिकारी विक्रम सिंह ने जहां इस बारे में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है। वहीं समाचार सेवा के बार बार फोन किए जाने के बाद भी एसडीएम खाजूवाला संदीप कुमार ने फोन पर अपना पक्ष नहीं दिया। जानकारी के अनुसार जैसलमेर की ओर से आकर बीकानेर होते हुए श्रीगंगानगर की ओर जाने वाले कुछ श्रमिकों को लेकर पहले श्रीगंगानगर के कलक्‍टर व बीकानेर के खाजूवाला के एसडीएम के बीच तल्‍ख बातचीत हुई थी। श्रीगंगानगर में कोरोना का एक भी मरीज नहीं है।

ऐसे में श्रींगानगर में बाहर से आने वाले लोगों को घुसने नहीं दिया जा रहा है। यहां इस दौरान हुए विवाद के बाद खाजूवाला एसडीएम के व्‍यवहार को लेकर सीएमओ शिकायत भेजी गई थी। खाजूवाला पुलिस सूत्रों के अनुसार जैसलमेर की ओर से आने वाले श्रमिक परमिशन लेकर आते हैं यदि उनको रोकना ही है तो पहले जैसलमेर में ही रोका जा सकता है। खाजूवाला में रोकने से पहले तो उन्‍हें बज्‍जू थाने या दंतौर थाने पर भी रोका जा सकता है, खाजूवाला का नंबर तो इनके बाद में आता है जब पहले कहीं नहीं रोका जा रहा तो किस प्रकार किसी को रोका जाए।

सूत्रों की माने तो इस संबंध में खाजूवाला एसडीएम के खिलाफ श्रीगंगानगर के कलक्‍टर ने भी सीएमओ में शिकायत की हुई है। कुछ ही दिन पहले श्रीगंगानगर के रावला में बीकानेर जिले से गये मजदूरों को रोका गया और खाजूवाला एसडीएम को रावला बुलाकर स्‍पष्‍टीकरण मांगा गया था। तब भी एसडीएम का व्‍यवहार रुखा था। बहरहाल बीकानेर कलक्‍टर कुमार पाल गौतम ने एसडीएम को नोटिस देकर जवाब मांगा है। जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा ने एएसपी ग्रामीण को इस मामले की जांच सौंपी है।

रेलवे कर रहा है आवाश्‍यक सामानों के पार्सल की बुकिंग

हेल्‍प लाइन नंबर 90011- 90706  जारी

बीकानेर, (samacharseva.in)।रेलवे की ओर से चलाई जा रही समय-सारणीबद्ध पार्सल  स्पेशल ट्रेन में आम आदमी भी आवश्‍यक सामान की पार्सल बुकिंग करा सकता है। उत्‍तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल के सीनियर डीसीएम जितेंद्र मीणा ने बताया कि वर्तमान में पार्सल स्पेशल  ट्रेन का बीकानेर, सूरतगढ़, हनुमानगढ़, सिरसा, हिसार, भिवानी, रेवाड़ी, अलवर जयपुर, नागौर, मेड़ता रोड, जोधपुर, पाली मारवाड़, मारवाड़, अजमेर, किशनगंज स्टेशन पर ठहराव होगा।

इसके अलावा  जोनल पार्सल स्पेशल ट्रेन जयपुर, दिल्ली, अंबाला, रतलाम, सूरत, पुणे, हुबली, यशवंतपुर, बेंगलुरु, भरतपुर, आगरा, कानपुर, प्रयागराज, पटना, कटिहार, गुवाहाटी  आदि स्‍टेशनों पर ठहरेगी। इन पार्सल स्पेशल ट्रेंस में आवश्यक सामग्री के पार्सल बुक किए जा सकते हैं। उन्‍होंने बताया कि इस समय देश भर में 100 से अधिक  समय-सारणीबद्ध पार्सल  स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है।

बीकानेर मंडल के पार्सल ऑफिस के द्वारा भी इन पार्सल स्पेशल ट्रेंस में आवश्यक सामग्री के पार्सल बुक किए जा सकते हैं। देश में आवश्यक सामान कि कहीं कमी ना आ  पाए एवं यदि कोई  प्रेषक बीकानेर भेजना चाहे, परंतु लॉकडाउन की वजह से या जानकारी के अभाव में आवश्यक सामग्री का ट्रांसपोर्टेशन ना कर पा  रहे हो, उनकी सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 90011 90706 शुरू किया गया है। इस नंबर पर बात कर आवश्यक सामग्री के  पार्सल बुकिंग  कराने में सहायता प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही मेल आईडी  bknccnl@ gmail.com  पर भी संपर्क किया जा सकता है।

पीबीएम हेल्प कमेटी ने 1.25 लाख भोजन पैकेट बांटे

बीकानेर, (samacharseva.in)। पीबीएम हैल्प कमेटी की ओर से शनिवार को कोरोना के संकट के 35 वें दिन तक 1.25 लाख जरुरतमंद लोगो को भोजन के पैकेट वितरित किए। कमेटी के संयोजक एडवोकेट बजरंग छींपा  ने बताया कि भोजन पैकेट नगर निगम बीकानेर को भी उपलब्ध करवाया।

कमेटी के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि कमेटी के जनहित हितार्थ कार्य को देखते हुए हिन्दुस्तान स्काउट गाइड , सिविल डिफेंस संस्थान, खेतेश्वर सेवा समिति, वैद नाई सैन सेवा समिति,बीकानेर भुजिया नमकीन संघ के सदस्य भी इस कार्य में कमेटी के साथ जूड़े हैं। यहां 35 लोगो से ज्यादा खाना बनाने पैकिंग करने में लगे हैं। 30 से 40 लोग उन जरुरतमंद लोगों तक बीकानेर के 30 किलोमीटर के क्षेत्र में खाना पहुंचा रहे हैं।

कमेटी के ओमसिंह खेड़ी ने बताया कि कमेटी ने कच्ची सामग्री भी  कुछ जरुरतमंद लोगों को वितरित की, और आगे भी लोक डाउन को देखते हुए कमेटी अपना यह कार्य जारी रखेगी। कमेटी के भोजन वितरण कार्य में हेमंत कुमार पडिहार, छगन पंवार, महेंद्र बिश्नोई, सुरी गोदारा, ओम सिंह राजपुरोहित, यश पाल, डॉ ललित सिंगारिया, राणुसिंह राजपुरोहित, अनोप सिंह राजपुरोहित, गणेश सुथार, मणि सिंह राजपुरोहित, राजेश कुलरिया, पन्ने सिंह राजपुरोहित, घनश्याम सिंह राजपुरोहित, शंकरलाल पडिहार, कोशल पडिहार, भवानी पुरोहित, बंजरग दैय्या,

हिम्मत सिंह राठौड़, मनोहर सिंह राजपुरोहित, छगन सुथार, हुलास सिंह राजपुरोहित, ओम सिंह राजपुरोहित,विवेक शर्मा, किशोर सिंह राजपुरोहित, चेतन सिंह रासीसर, पहलाद सिंह राजपुरोहित, डॉ लक्ष्मीकांत पडिहार, राजु सिंह राजपुरोहित, घनश्याम पवार तो सिविल डिफेंस संस्थान के विमल बिनावरा, ओम प्रकाश डुडी, सुमन कंवर शेखावत, कविता, रूपा, ज्योति, भवरी चौधरी, माया, चंद्रवीर, खेमाराम, मनीषा, सदा सुख, प्रिया चौहान, कालूराम जाट, नेहा पवार, मीनाक्षी पवार, उषा कवर, चेतन राम, संजय गहलोत, अनंतपाल,

तो वहीं हिन्दुस्तान स्काउट एंड गाइड के धीरज कुमार शर्मा, जितेंद्र गुप्ता ,जय किशन भाटी, सुनील गुड़िया, अधीर विश्नोई, शिव नायक, कविता जैन सहयोग कर रहे हैं।

अपराध / दुर्घटना समाचार

घरेलू झगड़े के कारण अर्चना  ने की आत्‍महत्‍या

बीकानेर, 25 अप्रैल। व्‍यास कॉलोनी थाना क्षेत्र के सुदर्शना नगर में आर्य अस्‍पताल के पास स्थित स्‍वर्ण विला सोसायटी की निवासी अचर्ना शर्मा पत्‍नी अनुपम (29) ने घरेलू कलह के चलते आत्‍महत्‍या जैसा कदम उठाया है। पुलिस की प्रारंभिंक जांच व पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी से यह तथ्‍य सामने आया है।

जानकारी में रहे कि मृतका अर्चना का शव शुक्रवार दोपहर लगभग दो ढाई बजे अपने ही घर के पूजा कक्ष में पंखे पर डाले गए साङी के फंदे पर झूलता हुआ मिला। मृतका अपने पीछे साढे तीन साल का एक बेटा छोडकर गई है। पुलिस को अब अर्चना के भाई का इंतजार है। जो शनिवार शाम तक बीकानेर पहुंचेंगा। थानाधिकारी गोविंदसिंह ने बताया कि मृतका का शव पीबीएम अस्‍पताल के मोर्चरी रूम में रखवाया गया है। मृतका के भाई के बीकानेर पहुंचने के बाद आगे की कार्रवाई की गई। जानकारी के अनुसार इस मामले की रिपोर्ट व्‍यास कॉलोनी थाने में शुक्रवार की रात 9 बजकर 8 मिनट पर मृतका के पति ने ही दर्ज कराई है।

मृतका का पति अनुपम कुमार शर्मा पुत्र पुत्र अनिल कुमार मुनिहार (36) रेलवे का ठेकेदार है। उसका परिवार मूल रूप से बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में थाना सरैया, तहसील अनंतपुर पोस्‍ट अजीजपुर के गांव आनन्द पुर गंगालिया का निवासी है। वर्तमान में वह बीकानेर में सुदर्शना नगर स्थित स्‍वर्ण विला बिल्डिंग के फ्लैट न. 803 में रह रहे हैं।  मृतका के पति ने परिवादी के रूप में पुलिस को जो रिपोर्ट दी है उसमें बताया है कि वह अपने परिवार सहित स्‍वर्ण विला फ्लेट में रहता हैत्र शुक्रवार दिन में उसकी पत्‍नी ने घर में बने पूजा के कमरे में छत पंखे से साङी का फांदा लगाकर आत्‍महत्‍या कर ली। पुलिस ने मर्ग दर्ज की है। मामले की जांच एडीएम सिटी दवार की जाएगी।

मेडिकल बोर्ड ने किया अधैड चांदमल के शव का पीएम

बीकानेर, 25 अप्रैल। श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में कालूबास के वार्ड 29 में ट्यूबवेल के पास के निवासी चांदमल बोहरा (50) का शव शनिवार को घर के एक कमरे में फंदे से झूलता हुआ मिला है। मेडिकल बोर्ड दवारा मृतक के शव का पोस्‍टमार्टम किया गय।

पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार मृतक पिछले लगभग 10-12 वर्षों से मानसिक बीमारी से जूझ रहा था। यह आत्‍महत्‍या का मामला है जबकि मृतक के परिजनों का कहना था कि फंदे पर झूलते हुए चांदमल के हाथ पीछे बंधे हुए थे। इस मामले में पुलिस का कहना है कि मृतक के हाथ बंधे हुए थे मगर कोहनी से लगभग 9-10 इंच पीछे स्‍पेस था। और हाथ भी वैसे नहीं बंधे हुए है जैसे बांधे हुए माने जाते हैं।

पुलिस के अनुसार शनिवार सुबह 9 बजे के बाद आत्‍महत्‍या के समय मृतक घर पर अकेला था। उसने कमरा अंदर से बंद कर रखा था। उसकी पत्‍नी व छोटी बेटी दवा लेने गई हुई थी जबकि बेटा पुश्‍तैनी मकान पर गया हुआ था। पत्‍नी ने घर लौट कर खिडकी से देखा था कि पति फंदे पर झूल रहा है। उसने हल्‍ला मचाकर लोगों को बुलाया।

पडौसी छत के रास्‍ते घर में घुसे और घर का दरवाजा खोला। थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि संदिग्ध अवस्था में एक अधैड की मौत की सूचना के बाद मौके पर टीम भेजी गई। आगे जांच जारी है।

जुआ खेलते चार लोगों को पकडा

बीकानेर, 25 अप्रैल। नापासर थाना पुलिस ने गांव सिंथल में सार्वजनिक जगह पर जाजम लगाकर जुआ खेलते चार जनों लोगों मूलाराम कुम्हार, मोहन राम नायक, गोविन्द राम नायक और गोरधन कुम्हार को गिरफतार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 370 रुपये व ताश के पत्‍ते जप्‍त किए हैं। थानाधिकारी संदीप पूनिया ने बताया कि शुक्रवार की रात मुखबिर ने सींथल में जुआ खेले जाने की सूचना दी थी। तब पुलिस टीम ने दबिश देकर जुआरियों गिरफतार किया। मामले की जांच की जा रही है।

लॉकडाउन के दौरान तम्‍बाकू बेचते चार को पकडा

बीकानेर, (samacharseva.in)  कोलायत थाना पुलिस ने शनिवार को झझू गांव में मूलजी मान क्षेत्र में लॉकडाउन के दौरान तंबाकू पदार्थों का अवैध परिवहन करते तीन आरोपियों के पास से चार दर्जन तम्‍बाकू, गुटका के पैकेट बरामद किए हैं। थानाधिकारी विकास बिश्‍नोई ने बताया कि इस मामले में झझू निवासी मांगीलाल जीनगर पुत्र बुधाराम, रामलाल भार्गव पुत्र छोटूलाल भार्गव तथा निसार खां पुत्र अल्‍लाह रखा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

खाद्य सामग्री के ट्रक में मिले तंबाकू उत्पाद   

बीकानेर, 25 अप्रैल। श्रीडूंगरगढ थाना पुलिस ने शुक्रवार की देर रात कालूरोड पर नाकाबंदी कर खाद्य सामग्री के ट्रक में लाद कर ले जाई जा रही तंबाकू उत्पादों की खेप बरामद की है। पुलिस ने इस मामले में ट्रक चालक को गिरफतार किया है। पुलिस ने आरोपी के ट्रक से प्रतिबंधित तंबाकू उत्पादों के पैकेट बरामद किये हैं।