समाचार सेवा न्‍यूज बुलेटिन शनिवार 7 दिसंबर 2019

Bikaner railway station
Bikaner railway station

निबंध प्रतियोगिता में पूजा, संकेत, आदित्य अव्वल

बीकानेर, (समाचार सेवा)। राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना (आरयूआईडीपी) की ओर से आयोजित निबंध प्रतियोगिता में श्रीरामसर रोड पर जनता प्याऊ के पास स्थित राजू पब्लिक स्कूल की छात्रा पूजा पुरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में संकेत आचार्य दूसरे व आदित्य ने तीसरे स्थान पर रहे।

परियोजना सहायता सलाहकार इकाई द्वारा विधार्थी जागरूकता कार्यक्रम के तहत सीवरेज की उपयोगिता  विषय पर इस निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 90 विधार्थियों नें भाग लिया। प्रतियोगिता के दौरान  आरयूआईडीपी के सहायक अभियंता अनुराग शर्मा, सामुदायिक अधिकारी बी.एल. गोठवाल, प्रधानाध्यापक सुरेश आचार्य, गौरव जोशी, मधुबाला, शुभलता, अंशुल, रेखा, तेजश्री ने विद्यार्थियों को इस जागरूकता कार्यक्रम की उपयोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

रास्‍ते में मिले पर्स को मालिक को लौटाया

बीकानेर, (समाचार सेवा)। शहर केअंदरुनी क्षेत्र रत्ताणी व्यासों के चौक के निवासी नवरतन व्यास ने रास्‍ते में लावारिस पडे मिले पर्स को उसके मालिक श्रीकांत गहलोत तक पहुंचाकर ईमानदारी का परिचय दिया है। पर्स मिलने के बाद नवरतन ने इसकी जानकारी अपने मित्र राजकुमारा पुरोहित को दी।

दोनों दोस्‍तों ने पर्स में मिले आधार कार्ड व एक बैंक के चेक के जरिये पर्स मालिक का पता लगाया। यह पर्स बीकानेर के छिंपा मौहल्ला निवासी श्रीकांत गहलोत का था। पर्स मालिक ने दोनों युवकों का आभार जताया।

सीआई बनने ट्रेनिंग में पहुंचे तीन थानेदार व दो एसआई

बीकानेर, (समाचार सेवा)। कोतवाली थानाधिकारी राजकुमार, कोलायत थानाधिकारी विकास बिश्नोई तथा पांचू थानाधिकारी वेदपाल शिवराण, एसपी आॅफिस में तैनात एसआई बलवंत व नोखा थाने के  रमेश कुमार भी सीआई की ट्रेनिंग के लिए शनिवार को रवाना हुए। पुलिस विभाग की पदोन्नति परीक्षा में एसआई से सीआई बने पांचो सब इन्सपेक्टर 45 दिनों की यह ट्रेनिंग जयपुर स्थित पुलिस विभाग की पीसीसी पुलिस एकेडमी में पायेंगे।

ट्रेनिंग के लिए रवानगी से पहले इन सब इन्सपेक्टरों को अपने अपने थाने में विदाई दी गई। कोलायत थानाधिकारी विकास बिश्नोई को थाने के स्टाफ ने विदाई पार्टी दी। इस पार्टी में कोलायत सीओ ओमप्रकाश चौधरी, कोलायत सरपंच देवीसिंह भाटी आदि मौजूद रहे। पार्टी में विकास बिश्नोई का माल्यार्पण व शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। 

ज्योत्सना बेगानी को पीएचडी की उपाधि

बीबीकानेर, (समाचार सेवा)। छात्रा ज्योत्सना बेगानी को उनके शोध विषय आइसोलेशन  एंड कैरक्टराइजेशन आफ थार डेसर्ट एक्टिनोमाइसिटीस प्रोड्यूसिंग यूज फुल सेकण्डरी मेटाबोलाइटस पर महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर की ओर से पीएचडी की उपाधि प्रदान की गयी है।

ज्योत्सना ने अपना शोध कार्य महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के सूक्ष्म विज्ञान विभाग के डॉक्टर धर्मेश हरवानी के निर्देशन मे पूरा किया है।  ज्योत्सना के द्वारा खोज किए गए स्ट्रेपटोमाइसेस बैक्टीरिया द्वारा उत्पादन करने वाले अति महत्वपूर्ण मेटाबोलाइटस पर कार्य किया है  जिनसे  प्रतिरोधक जीवाणु द्वारा उत्पन्न कई संक्रामक रोगों की रोकथाम की जा सकती है। 

विधिक साक्षरता की आवश्यकता पर की चर्चा

बीकानेर, (समाचार सेवा)। ज्ञान विधि पीजी महाविद्यालय में शनिवार को विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। अध्यक्षता महाविद्यालय प्रबन्ध समिति के सचिव ज्ञान प्रकाश बिश्नोई ने की। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. बी.एल. बिश्नोई, व्याख्याता डॉ. इकबाल अहमद उस्ता, व्याख्याता डॉ. योगेश पुरोहित, व्याख्याता डॉ. सीताराम, धनराज सोनी, राकेश कुमार तथा रतन लाल ने विद्यार्थियों को विधिक जागरूकता की आवश्यकता के बारे में बताया।

शिविर में छात्र आशीष कुमार खत्री, रूद्राक्ष शर्मा, कोमोलिका कच्छावा, सीमा बिश्नोई, सुरभि बिश्नोई, सन्तोष बिश्नोई, मन्जू बिश्नोई, उमाशंकर पारीक, रहमान खान, कर्मपाल गुजर, संदीप सोनी आदि ने भी विभिन्न कानूनी प्रावधानों व विधिक जागरूकता की आवश्‍यकता पर  चर्चा की।

सीए विद्यार्थियों ने जानी दाल की छिलाई व पिसाई

बीकानेर, (समाचार सेवा)। दि इंस्‍टीट्यूट आॅफ चार्टेर्ड एकाउन्टेन्टस आॅफ इंण्डिया की बीकानेर ब्रांच के विद्यार्थियों ने शुक्रवार को औद्योगिक क्षेत्र में श्री बांकेजी एन्टरप्राईजेज दाल मिल का भ्रमण कर दाल की छिलाई व पिसाई के प्रोसेस को तथा अन्य तकनीकी को जाना।

ब्रांच अध्यक्ष सीए अशोक मूधंडा ने बताया कि इस अवसर पर दाल मिल के मालिक डी.पी. पचीसिया को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही सीए विद्यार्थियों ने एक वृदाश्रम में वृद्धजनों से बातचीत की। साथ ही रायसर में भाटी रेगिस्तान शिविर का भी अवलोकन किया।

कैंसर से डरे नहीं, इससे डटकर लड़े….”

बीकानेर, (समाचार सेवा)। रामपुरा बस्ती स्थित आंगनबाड़ी  केन्‍द्र में शनिवार को महिला कैंसर जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। आचार्य तुलसी कैंसर रिसर्च संस्थान व आर. एल. गुप्ता बालिका सशक्तिकरण संस्थान की ओर से आयोजित इस शिविर में डॉ. प्रमिला खत्री कहा कि स्तन कैंसर व सर्वाइकल कैंसर को सही समय पर स्क्रीनिंग व जांच द्वारा पता कर लिया जाए तो शत-प्रतिशत इलाज संभव है।  

डॉ. रिचा वर्मा ने कैंसर के प्रमुख लक्षणों व उपायों की जानकारी दी। आर. एल. गुप्ता बालिका सशक्तिकरण संस्थान की अध्यक्ष डॉ. अर्पिता गुप्ता ने कैंसर से बचने के लिए जर्दा, सुपारी ना खाने सलाह दी। शिविर में स्मिता अग्रवा,  सिद्धेश्वरी ने  तुलसी का नियमित सेवन करने को कहा। तुलसी कैंसर रिसर्च संस्थान के डायरेक्टर डॉ. एम.आर. बरडिया  ने महिलाओं सेनेटरी नैपकिन का वितरण किया। शिविर में डॉ. एच. एस. कुमार, डॉ नीति शर्मा, डॉ. शंकर लाल जाखड़, डॉ. मुकेश सिंघल रमेश सियोता, वीरेंद्र, आंगनवाड़ी इंचार्ज प्रवीणा कौशिक, सहायक नमिता देवी,  आभा शारदा,  कल्पना स्वामी, शबाना अब्बासी ने भी विचार रखे। 

शिक्षकों ने लिया बोर्ड कक्षाओं का परिणाम उत्कृष्ट रखने का संकल्प

बीकानेर, (समाचार सेवा)। राजस्थान एलीमेंट्री एंड सैकंडरी टीचर एसोसिएशन के राजकीय महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मेलन के दूसरे दिन शनिवार शिक्षकों ने सरकारी स्कूलों में अधिक से अधिक बच्चों का प्रवेश करवाने तथा बोर्ड कक्षाओं का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रखने का संकल्प लिया।

एसोसिएशन प्रदेशाध्यक्ष मोहरसिंह सलावद की अध्यक्षता में हुए इस सम्मेलन मे एसोसिएशन के प्रदेश, जिला एवं ब्लॉक पदाधिकारियों ने भाग लिया।  सम्मेलन में संघ का वार्षिक कार्यक्रम में प्रस्तुत किया गया। महामंत्री शिवकरण सिंह ने बताया कि एसोसिएशन की ओर से 21 सूत्री मांग पत्र तैयार किया गया जिसको राज्य सरकार को भेजा जाएगा। जिससे मुख्य मांगे जिनमे नागौर एवं झुंझुनूं जिले में विधानसभा उपचुनाव आचार संहिता के कारण तबादले नहीं किए इसलिए अब किए जाएं,  राज्य कर्मचारियों के केंद्र के अनुरूप 5 प्रतिशत डीए देने, स्कूल प्राध्यापक भर्ती परीक्षा तिथि आगे बढ़ाने एवं पुरानी पेंशन लागू करने,अनिवार्य विषयो के पद स्वकृत करने आदि शामिल हैं।

गांवों में सुबह छाया कोहरा, शहर में खिली धूप

बीकानेर, (समाचार सेवा)। जिले के ग्रामीण इलाकों में शनिवार को सुबह की दिन की शुरुआत में कोहरा रहा वहीं जिला मुख्यालय पर दिन की शुरुआत तो सर्दी के साथ हुई लेकिन बाद में सूरज ने दर्शन दिए। इससे लोगों ने राहत की सांस ली। दोपहर में लोग घरों की छतों और पार्कों में धूप का आनंद लेते नजर आए। जिले के गांव सिद्धूवाला में सुबह के समय कोहरा नजर आया। इस दौरान सडकों पर निकले लोगों को कुछ दूरी पर देख पाना भी संभव नहीं था। वहीं जिला मुख्यालय पर सुबह दिन की शुरुआत सर्दी के साथ हुई। सर्दी के चलते लोग देर तक रजाइयों में दुबके रहे। ऐसे में बाजार अपेक्षाकृत देरी से खुले। सुबह करीब नौ बजे आसमान में सूरज नजर आया तो लोगों ने राहत की सांस ली। दोपहर तक सूरज तेज चमकने लगा। इससे सर्दी से राहत का एहसास रहा।

राजस्थान गौ सेवा परिषद की बैठक आज

बीकानेर, (समाचार सेवा)। राजस्थान गौ सेवा परिषद बीकानेर की बैठक रविवार 8 दिसंबर को बीकानेर जिला उद्योग संघ परिसर में आयोजित की जाएगी। परिषद के राष्ट्रीय संयोजक प्रो. ए.के.गहलोत ने बताया कि बैठक में परिषद की ओर से आगामी 15 दिसंबर को जयपुर स्थित नीलम होटल में गोबर-गौमूत्र के प्रसंस्करण विपणन विषय पर प्रस्‍तावित सम्‍मेलन पर चर्चा की जाएगी। सम्‍मेलन की तैयारियों पर चर्चा होगी। गहलोत ने बताया कि मीटिंग में परिषद सदस्‍यों के साथ गौ सेवकों को भी आमंत्रित किया गया है।

अपराध / दुर्घटना समाचार

कूटरचित दस्‍तावेजों से मकान का पटटा बनवाने का आरोप

बीकानेर, (समाचार सेवा)। जसरासर थाना पुलिस नेजमीन के फर्जी कागजात तैयार अपने नाम से पट्टे जारी करवाने के आरोप में उदासर निवासी दौलतसिंह पुत्र धोकलसिंह, गजसुखदेसर निवासी पूर्व सरपंच भंवरसिंह, बगसेऊ निवासी सोहनसिंह पुत्र पाबुदान सिंह व पूर्व सरपंच पूनमसिंह पुत्र भैरूसिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बगसेऊ निवासी संतोष कंवर पत्नी स्व. भोपालसिंह राजपूत ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने मिलीभगत कर कूटरचित तरीके से उसकी जमीन के फर्जी कागजात तैयार कर अपने नाम से पट्टे जारी करवा लिये।  थानाधिकारी गुरमेर सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

कूटरचित दस्तावेज बनाने का आरोप

बीकानेर, (समाचार सेवा)। कोटगेट थाना पुलिस ने कूटरचित दस्तावेज बनाने के आरोप में रानी बाजार क्षेत्र निवासी चन्द्रशेखर भार्गव, उषा भार्गव तथा वरुण भार्गव के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बीकानेर में रानी बाजार मूल के हाल विनोबा बस्ती श्रीगनगानगर निवासी अरविंद भार्गव पुत्र दयासागर भार्गव ने पुलिस को बतया कि उसके बड़े भाई चन्द्रशेखर, भाभी उषा व भतीजे वरुण ने उसके पिता दयासागर की मौत के बाद उनके नाम से दो अचल जायदाद के फर्जी कूटरचित व मिथ्या वसीयत व सहमति पत्र तैयार कर दोनों जायदादों के मालिक बन गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दलित महिला से दुष्कर्म का प्रयास

बीकानेर, (समाचार सेवा)। नोखा थाना पुलिस ने एक दलित महिला से दुष्कर्म का प्रयास करने के आरोप में गांव घट्टू निवासी धनराज खाती पुत्र देवाराम के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी धनराज 5 दिसंबर को उसकी ढाणी आया और उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376/511 व एसी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की जांच नोखा सीओ नेमसिंह कर रहे है।

घर में घुसकर पांच लाख रुपये चुराये

बीकानेर, (समाचार सेवा)। गंगाशहर थाना पुलिस ने कुम्हारों का मोहल्ला स्थित एक मकान से पांच लाख रुपये चुरा ले जाने के आरोप में क्षेत्र निवासी बिज्जू व मोहनराम कुम्हार के खिलाफ मामला दर्ज किया है। कुम्हारों का मोहल्ला निवासी गणेशाराम कुम्हार ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने रात अंधेरे में उसके घर में घुसकर 5 लाख रुपये चुरा लिये। एसआई ईश्वरसिंह को जांच सौंपी गई है।