रेलवे के टीटीई वीरेन्‍द्र बने पब्लिक हीरो, बीमार यात्री की बचाई जान

rail logo

जयपुर। रेलवे के टीटीई वीरेन्‍द्र बने पब्लिक हीरो, बीमार यात्री की बचाई जानदिल्ली सराय रोहिल्ला-राजकोट एक्सप्रेस में एक बीमार यात्री की जान बचाने का काम कर टीटीई-बांदीकुई वीरेन्द्र जोहर पब्लिक हीरो बन गए हैं। हर ओर उनकी प्रशंसा हो रही है।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार 20 जुलाई को दिल्ली सराय रोहिल्ला-राजकोट एक्सप्रेस में एक यात्री को सीने में तेज दर्द व अचेत अवस्था में पाकर टीटीई वीरेन्‍द्र ने बिना समय गवायें यात्री को प्राथमिक उपचार प्रदान किया।

कन्ट्रोल को सूचना देकर एम्बूलेंस का प्रबंध कर सही समय पर अस्पताल पहुंचाकर यात्री की जान बचाने का कार्य किया।

उत्‍तर पश्चिम रेलवे के वरिष्‍ठ जनसंपर्क अधिकारी गाडी सं. 19580  दिल्ली सराय रोहिल्ला-राजकोट एक्सप्रेस में शुक्रवार 20 जुलाई को शाम 4 बजे बजे रेवाडी से यात्रा कर रहे यात्री सुरेश जांगडा कोच सं. एस-4 में अचेत अवस्था में दर्द में कराह रहे थे।

उनका पूरा शरीर पसीने से भरा था। वीरेन्द्र जोहर, टीटीई ने उनको इस हालत में देखा और उनसे बात करने की कोशिश की। वीरेन्‍द्र ने देखा कि यात्री सुरेश की हालत बहुत खराब है। उनके सीने में बहुत तेज दर्द है। हार्ट अटैक जैसी स्थिति हो सकती है।

इस पर टीटीई वीरेन्‍द्र ने बिना समय गवाये यात्री के सीने में पम्पिंग की। सहकर्मी की मदद से यात्री को मुंह से श्‍वास दिया। इस पर यात्री को थोडी राहत मिली। होश में आये यात्री ने भी टीटीई से अपनी जान बचाने की गुहार लगाई।

यात्री ने बताया कि उसके सीने में बहुत तेज दर्द हो रहा है। वीरेन्द्र जोहर, टीटीई ने कंट्रोल को सूचित किया और चिकित्सीय मदद के लिये अनुरोध किया, गाडी के शाम 4 बजे बजे अलवर पहुंचने पर स्‍टेशन पर एम्बुलेंस का प्रबंध किया जा चुका था तथा यात्री को चिकित्सा के लिये अस्पताल पहुंचाया गया।

रेलवे डिपार्टमेंट ने भी वीरेन्द्र जोहर, टीटीई की बिना समय गवाये तथा सुझबूझ से त्वरित कार्यवाही कर यात्री को समय पर प्राथमिक उपचार दिलाकर उसकी समय पर सहायता कर जान बचाने पर प्रशंसा की।