घरो में रहें नोखावासी – कलक्टर

collector gautam

बीकानेर, (samacharseva.in)। कलक्‍टर कुमार पाल गौतम ने मंगलवार को नोखा के हियादेसर मार्ग पर रिसोर्ट में बने  क्वॉरंटीन सेंटर का निरीक्षण किया। यहां देसलसर गांव के 34 लोगों का राजकीय  क्वॉरंटीन किया हुआ है।

गौतम  नोखा के पास चरकडा गांव के बस स्टैंड पर रुके। यहां उन्होंने पब्लिक एड्रेस सिस्टम से लोगों को लॉक डाउन नियमों की पालना करने व घरों में रहने की अपील की। यहां नगर पालिका अध्यक्ष नारायण झंवर ने प्रवासी राजस्थानियों को लाने की बात रखी।

इस अवसर पर उपखंड अधिकारी रमेश देव ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. श्याम बजाज आदि उपस्थित रहे।

Nokhawasi stay in homes – Collector

Bikaner, (samacharseva.in). Collector Kumar Pal Gautam inspected the Quarantine Center at the resort on Hiadesar Marg in Nokha on Tuesday. Here 34 people of Desalasar village have been quarantined.

Gautam stopped at the bus stand of Charakada village near Nokha. Here, he appealed to the public address system to comply with the lock-down rules and stay in the houses.

Here Nagar Palika President Narayan Jhanwar talked about bringing the migrant Rajasthanis. Sub-Divisional Officer Ramesh Dev Block CMHO Dr. Shyam Bajaj etc. were present on the occasion.