आलाकमान नहीं ज्योतिषी बांट रहे हैं टिकट

jyotish

आचार्य ज्योति मित्र

बीकानेर। आलाकमान नहीं ज्योतिषी बांट रहे हैं टिकट आगामी दिसंबर में होने वाले चुनाव को लेकर एक ओर जहां दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों में जयपुर से दिल्ली तक योग्य उम्मीदवारों को टिकट देने की एक्सरसाइज चल रही है।

वही बीकानेर शहर में कई ज्योतिषी दावेदारों को टिकट मिलने का पूरा आश्वासन दे रहे हैं।

विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद से ही भावी प्रत्याशी अपने राजनीतिक आकाओं के तो चक्कर लगा ही रहे हैं लेकिन साथ-साथ वे अपने ग्रहों की चाल भी ज्योतिषियों के माध्यम से देख रहे हैं।

इन दिनों शहर में ज्योतिषियों की पौ बारह है।  इन दिनों कांग्रेस व भाजपा में टिकट के लिए दावेदारी कर रहे भले ही  मजे हुए नेता हो आम कार्यकर्ता कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं।

पार्टी आलाकमान के बाद यदि वे किसी का कहना मान रहे हैं तो वह ज्योतिषी व तांत्रिक ही है।

ज्योतिषियों के कामकाज  व उपचारों पर गहरी नजर रखने वाले भरत व्यास बताते हैं कि इन दिनों कोई  कोई दावेदार अपने ज्योतिषी के कहने पर 9 दिन नवरात्र के व्रत रख रहा है तो कोई कन्या पूजन करवा कर माता का आशीर्वाद टिकट के रूप में लेना चाह रहा है।

बताते हैं कि भाजपा के एक दावेदार ने तो शहर के लगभग सभी भैरव मंदिरों में पूजन करने के उपचार को आत्मसात कर लिया है। पिछले दिनों कांग्रेस के  एक नेता जी के केक काटने के कार्यक्रम को भी इसी रूप में लिया जा रहा है।

अनेक ज्योतिषियों से सीधा संपर्क करने वाले  व्यास बताते हैं इस शहर के एक नेता जी तो हर छोटे व बड़े  ज्योतिषी के  घर पर दस्तक  देकर  उनकी सलाह ली है।

उधर ज्योतिष का कारोबार करने वाले लोग कई तरह के उटपटांग उपचार करवाकर पहले से ही कंफ्यूज इन नेताओं को और कंफ्यूज कर रहे हैं।

कई जगह नेता जा रहे हैं तो कई ज्योतिषियों के चक्कर उनके कार्यकर्ता लगा रहे हैं। इस चुनावी घमासान के बीच अचानक नेताओं का धार्मिक हो जाना लोगों को बहुत रास आ रहा है।