महेश नवमी पर माहेश्‍वरी समाज के 148 लोगों ने किया रक्‍तदान

vishal rakat dan shivir maheshvari samaj

RAJESH CHHANGANI

बीकानेर। माहेश्‍वरी समाज की ओर से महेश नवमी के अवसर पर रविवार को जस्‍सूसर गेट के बाहर स्थित माहेश्‍वरी सदन में सुबह 9 बजे से दोपहर बाद 1 बजे तक रक्‍तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 200 से अधिक नामांकन किए गए और कुल 148 युनिट रक्त का संग्रहण किया गया।

vishal rakhat dan maheshvari samaj

माहेश्‍वरी सभा बीकानेर शहर के अध्‍यक्ष गोपी किशन पेडीवाल ने बताया कि शिविर में 150 युनिट रक्‍त एकत्र करने का लक्ष्‍य रखा गया था। उन्‍होंने बताया कि रविवार को दिन अधिकतर व्‍यावसायिक प्रतिष्‍ठान बंद रखे जाते हैं व्‍यापारी रक्‍तदान कर सकें इसीलिये रविवार को शिविर आयोजित किया गया।  शिविर का उदघाटन प्रदेशाध्यक्ष सोहनलाल गट्टाणी व पीबीएम ब्लड बैंक के प्रभारी डा. देवराज आर्य द्वारा किया गया।

शिविर मे माहेश्‍वरी सभा के मंत्री रघुवीर झंवर शशिमोहन मूंधड़ा, बाबूलाल मोहता, तोलाराम पेड़िवाल, द्वारकाप्रसाद पच्चिसिया, बलदेव मूंधड़ा, जुगल राठी, किशन मूंधड़ा, मोहनलाल चांडक, कालू राठी, सुशील थिरानी, विजय थिराणी, राकेश जाजू, आनन्द पेड़ीवाल, राजेश बिन्नाणी, दाऊ बिन्नाणी, अशोक बागड़ी, घनश्याम कल्याणी, सुनील सारड़ा, राजेश झंवर, महेश दम्माणी, सुरेश पेड़िवाल, देवानन्ंद सोमानी, महिला संगठन से लता मूंधड़ा, किरण झंवर, निशा झंवर, रेखा लोहिया, ममता राठी, प्रिया झंवर, युवा संगठन से अध्यक्ष रितेश करनाणी, कमल राठी, कपिल लड्ढा, गौरव मूंधड़ा, विमल चांडक, अंकित बिन्नाणी, शिव चांडक, रोहित पच्चिसिया, मनमोहन बिन्नाणी, ऐश्वर्य बिन्नाणी आदि उपस्थित रहे।

पेडीवाल ने बताया कि श्री  कृष्ण माहेश्‍वरी मंडल बीकानेर द़वारा महेश नवमी के शुभ अवसर गुरुवार 21 जून को विशाल शोभायात्रा व महाआरती का आयोजन किया जाएगा।उन्‍होंने बताया कि शोभायात्रा गुरुवार 21 जून को शाम 5 बजे डागा चौक स्थित महेश भवन  से शुरू होगी।

माहेश्‍वरी बाहुल्‍य क्षेत्रों से गुजरती हुई यह शोभायात्रा माखन भोग उत्‍सव कुंज पहुंचेगी। वहां महाआरती का आयोजन किया जाएगा। माहेश्‍वरी सभा अध्‍यक्ष ने बताया कि बिन्‍नानी बगेची में भी भगवान महेश की 21 जून की सुबह पूजा अर्चना की जाएगी।

shri krishan maheshwari sabha bikaner
shri krishan maheshwari sabha bikaner