महारानी मैक्सिमा से मिले पीएम नरेन्‍द्र मोदी

The Prime Minister, Shri Narendra Modi meeting the Queen Maxima of the Netherlands, in New Delhi on May 28, 2018.
The Prime Minister, Shri Narendra Modi meeting the Queen Maxima of the Netherlands

नई दिल्‍ली (समाचार सेवा)महारानी मैक्सिमा से मिले पीएम नरेन्‍द्र मोदी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार 28 मई को नीदरलैंड साम्राज्य की महारानी महामहिम मैक्सिमा से मिले। जानकारी में रहे कि महारानी मैक्सिमा विकास के लिए समावेशी वित्त के लिए संयुक्त राष्ट्र महासचिव के विशेष दूत के रूप में भारत की यात्रा पर हैं।

The Prime Minister, Narendra Modi meeting the Queen Maxima of the Netherlands, in New Delhi on May 28, 2018.
The Prime Minister, Narendra Modi meeting the Queen Maxima of the Netherlands, in New Delhi on May 28, 2018.

प्रधानमंत्री मोदी और महारानी मैक्सिमा ने भारत सरकार द्वारा वित्तीय समावेश में वृद्धि के लिए पिछले कुछ वर्षों में जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना तथा अटल पेंशन योजना जैसे उठाए गए विभिन्न कदमों पर विचार-विमर्श किया।

दोनों नेताओं ने वैश्विक विकास वित्त पर भी चर्चा की। महारानी मैक्सिमा ने इस दिशा में भारतीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग (आईआईटीईसी) योजना के माध्यम से भारत के प्रयासों की सराहना की।

उन्होंने विदेशों में मेज़बान देश की आवश्यकता और प्राथमिकता के आधार पर विकास परियोजनाओं के लिए रियायती दर पर ऋण देने के प्रावधान की भी सराहना की।

Queen Máxima of the Netherlands (born Máxima Zorreguieta Cerruti 17 May 1971) is the wife of King Willem-Alexander of the Netherlands.

On 30 April 2013, she became the first Queen Consort of the Netherlands since Emma of Waldeck and Pyrmont (Queen Consort from 1879 to 1890) and the first Latin American-born queen consort in the history of the Netherlands.