कोटगेट, गोगागेट नत्थूसर गेट, जस्सूसर गेट तथा शीतला गेट का होगा सौन्दर्यकरण

kotgate bikaner
kotgate bikaner

बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर शहर के पांचों मुख्‍य दवार  कोटगेट, जस्सूसर गेट, नत्थूसर गेट, शीतला गेट तथा गोगागेट का सौन्दर्यकरण किया जाएगा। शहर के इन पांचों मुख्‍य द्वारों में जो टूटफूट हो रखी है, उसे ठीक करवाया जाएगा।

रंग रोगन करवाते समय इस बात का भी ध्यान रखा जाएगा कि गेटों की मेन डिजाईन में किसी तरह की छेड़छाड़ न हो। गेटों के आसपास बोर्ड लगाएं जाएंगे कि ऐतिहासिक स्थल पर किसी तरह के इश्तहार आदि न लगाए।

अगर कोई व्यक्ति इश्तहार पोस्टर आदि लगाता है तो उसके विरूद्ध संपत्ति विरूपण के तहत कार्यवाही अमल में लाने के लिए एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। जिला कलक्‍टर गौतम ने न्यास सचिव मेघराज सिंह मीना को इस कार्य का करवाने को कहा है।

म्यूजिम तिराहे का भी होगा सौन्दर्यीकरण  

नगर विकास न्यास अध्यक्ष कुमार पाल गौतम ने बताया कि म्यूजियम तिराहे के सौन्दर्यीकरण का कार्य भी शीघ्र प्रारम्भ किया जाएगा। यहां मुख्य सड़क के आसपास से अतिक्रमण हटाए जाएंगे। बसों के ठहराव के स्थान को भी व्यवस्थित किया जाएगा।  

उन्होंने बताया कि मेजर पूर्णसिंह सर्किल की तरफ जा रहे सड़क मार्ग को भी वाल टू वाल बनाया जाएगा। मार्ग के मध्य स्थित बस स्‍टॉप भी व्यवस्थित किया जाएगा। 

अनमोल क्षण स्वच्छता के नाम’ आयोजित

कानेर, (samacharseva.in)। जिला परिषद परिसर में शुक्रवार को महानरेगा कार्मिकों द्वारा ‘अनमोल क्षण स्वच्छता के नाम’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। समारोह में वक्‍ताओं ने कहा कि आस-पास का वातावरण साफ-सुथरा रखना हमारा सामूहिक दायित्व है। इसके लिए हमें सतत प्रयास करने होंगे। इसके बाद सभी ने ‘सिंगल यूज प्लास्टिक’ के बहिष्कार का संकल्प लिया। कार्यक्रम में आईईसी कॉर्डिनेटर गोपाल जोशी, राजीव शर्मा, सुनील जोशी, संजय श्रीमाली, प्रेम सांखला, श्याम सुंदर व्यास, तुलसीदास बोहरा, नारायण किराडू, विनोद ललवानी, ज्योति प्रकाश माथुर और अलका शर्मा आदि ने श्रमदान किया।  नारायण किराडू ने बताया कि अभियान सतत रूप से चलाया जाएगा।

रंगीला स्मृति शतरंज प्रतियोगिता 29 से

कानेर, (samacharseva.in)। खेल लेखक, समीक्षक स्व. झंवर लाल व्यास ‘रंगीला’ की स्मृति में चौदहवीं जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता 29 से 31 दिसम्बर तक नत्थूसर गेट के बाहर स्थित नालंदा सीनियर सैकण्डरी स्कूल में आयोजित की जाएगी। फाउण्डेशन अध्यक्ष एडवोकेट बसंत आचार्य ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए शनिवार तक आवेदन किया जा सकेगा। आवेदन पत्र फाउण्डेशन के आचार्य चौक स्थित कार्यालय, नालंदा स्कूल और वकीलों की गली स्थित एडवोकेट एसएल हर्ष के कार्यालय में उपलब्ध रहेंगे। विेजेताओं को 3 जनवरी को रंगीला की पुण्यतिथि के अवसर पर पुरस्कृत किया जाएगा।

कोतवाली पुलिस के हत्थे चढा दो साल से फरार वांच्छित

कानेर, (samacharseva.in)। चैक अनादरण के कई मामलों में दो साल से फरार वांच्छित जेल रोड़ निवासी विजय कुमार सोनी पुत्र शिवशंकर सोनी को कोतवाली पुलिस ने धर दबोचा।   जानकारी के अनुसार के सोनी के खिलाफ चैक अनादरण के दो-तीन मामले में न्यायालय में चल रहे है। दो साल पहले वह बीकानेर से फरार हो गया था।  

हाइवे पर ट्रकों को लूटने वाली अंतरर्राज्यीय गैंग के बीकानेर में जुड़े थे तार

   रामपुरा बाईपास के गोदाम को बना रखा था माल छुपाने का ठिकाना 

कानेर, (samacharseva.in)।  नागौर पुलिस के गिरफ्त में आई हाइवे पर ट्रक लूट करने वाली अंतरराज्यीय गैंग के तार बीकानेर से जुड़े हुए है,खबर है गैंग के अपराधी लूट का माल बीकानेर में छुपाते थे और बीकानेर को इन्हेाने छुपने का ठिकाना बना रखा था।  पुलिस के अनुसार भरतपुर जिले के कामां तहसील क्षेत्र के मूंगस्का गांव निवासी ताहिर मेव इस अंतरराज्यीय गैंग का मुख्य सरगना है, जो व्वल दर्जे का वाहन चोर, लूट करने व ट्रक छीनने का आदि है तथा जिसके खिलाफ राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश के विभिन्न थानों में मारपीट, फायरिंग, हत्या, चोरी, नकबजनी, लूट, डकैती के 30 से अधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गैंग के अपराधियों ने विगत २५  सितम्बर के नागौर के सुरपालिया थाना इलाके में हाईवे पर गुजरात की एक नामी सोयाबीन कंपनी के कंटेनर को लूट लिया था,कंटेनर में सोयाबीन तेल के १७०० टिन थे,लूट के बाद गैंग के अपराधी यह कंटेनर बीकानेर की रामपुरा बाईपास ले आये,जहां इन्होने सोयाबीन के १७०० टिन रामपुरा बस्ती निवासी राजकुमार माली के गोदाम छुपा दिये। सीडीआर लोकेशन के आधार पर सुरपालिया पुलिस ने कंटनेर का पता लगा लिया और रामपुरा बाइपास बीकानेर में राजकुमार माली के गोदाम में आरोपियों द्वारा खाली किए गए सोयाबीन तेल के 1698 टिन बरामद लिये। गैंग के अपराधियों में प्रतापगढ़ जिले (यूपी) के मुबारकपुर निवासी अब्दुल मतीन खान उर्फ नदीम (28) पुत्र अब्दुल लतीफ खान व प्रतापगढ़ जिले (यूपी) के तिवारीपुर निवासी गुलसाद अहमद उर्फ बब्बू (28) पुत्र अब्दुल रहुफ कुरैशी भी शामिल है। पुलिस के अनुसार ताहिर मेव जेल के अंदर बैठे-बैठे मोबाइल से हाईवे पर ट्रक लूटने वाली इस गैंग का संचालन करता है,इसके खिलाफ के श्रीडूंगरगढ थाने में भी ट्रक लूट का मुकदमा दर्ज है।

डॉक्टरों के खिलाफ दवा विक्रेताओं ने खोला मोर्चा

कानेर, (samacharseva.in)। डॉक्टरों के घरों के बाहर दवा की दुकाने बंद कराने की मांग को लेकर स्‍थानीय दवा विक्रेताओं ने शुक्रवार को अपने मेडिकल स्टोर बंद रखे। बीकानेर डिस्ट्रिक केमिस्ट एसोसिएशन के आव्हान पर पीबीएम होस्पीटल रोड़ पर दवा की दुकानों के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने एसपी मेडिकल कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। दवा विक्रेताओं का कहना है कि सरकारी चिकित्सकों ने अपने घरों में दवा की दुकानें खुलवा रखी है और मरीजों को लूटने का काम किया जा रहा है। वहीं दवा की दुकानें बंद कराने निकले दवा विक्रेताओं  की रानी बाजार के एक मेडिकल स्टोर पर झड़प हो गई, मामला हाथापाई तक पहुंच गया था। दुकानदार का कहना था कि उसकी दुकान में मरम्‍मत का काम चल रहा था। इसलिये दुकान खोली थी। 

मोरों की मौत पर वन्य जीव प्रेमियों ने किया प्रदर्शन 

कानेर, (samacharseva.in)। जिले में राष्ट्रीय पक्षी मोर और वन्यजीवों के शिकार की लगातार बढ रही घटनाओं से आक्रोशित जीव रक्षा संस्था के कार्यकर्ताओं और विश्रोई समाज के लोगों ने कलक्टरी पर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि मोरों को मारने वाले शिकारियों को भी बख्शा नहीं जायेगा। प्रदर्शनकारियों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे।  विश्रोई समुदाय के मंहत राजेन्द्र महाराज एवं जीव रक्षा संस्था के अध्यक्ष मोखराम धारणियां की अगुवाई में धरना प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के बाद कलक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया पिछले दिनों श्रीडूंगरगढ तहसील के सैरूणा गांव के एक खेत में शिकारी ने तीन दर्जन मोरों को जहरीला दाना देकर मार डाला।  प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि लगातार हो रही शिकार की घटनाओं में बड़ा गिरोह सक्रिय है जो मोर के पंख, कलंगी और अन्य अंगों की बाहर तस्करी कर रहा है।  प्रतिनिधि मंडल में रामेश्वर प्रसाद विश्रोई,रामसुख हरडू,नवीन विश्रोई समेत बड़ी तादाद में युवा वन्यजीव प्रेमी शामिल थे।    

गंगाशहर से लापता हो गई किशोरी 

बीकानेर, (samacharseva.in)।   उपनगर गंगाशहर से एक किशोरी गुरूवार की शाम संदिग्ध हालातों में लापता हो गई। परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन कही पर उसका पता नहीं चल पाया। आखिर परिजन पुलिस थाने पहुंचे और किसी अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज करवाया। परिजनों के अनुसार 25 दिसंबर की शाम सात बजे उनकी पुत्री किसी को बिना कुछ बताए कही चली गई, जो कि वापिस नहीं लौटी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 363 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

खाजूवाला में मिला पाकआर्मी का गुब्बारा

बीकानेर, (samacharseva.in)। हवाओं के बदले रूख के कारण पाकिस्तानी आर्मी का एक गुब्बार शुक्रवार को उड़ता हुआ हमारे बॉर्डर इलाके में आ गया। इसकी सूचना मिलते ही सीमा सुरक्षा बल के जवान अलर्ट मोड़ में आ गये तथा गुब्बारें को कब्जे में ले लिया। जानकारी के अनुसार इस गुब्बारे पर हाथ से ‘पाक आर्मी लिखा हुआ था। इसकी सूचना मिलने के बाद खाजूवाला पुलिस भी मौके पर पहुंंच गई और जांच पड़ताल की।  मिली जानकारी के अनुसार खाजूवाला के चक 17 केवाईडी पुली के पास स्थित एक खेत में यह गुब्बारा पड़ा था,जिसको देखने के बाद किसान ने बीएसएफ और पुलिस को इत्तला दी। हालांकि इस गुब्बारे में ऐसी कोई संदिग्ध वस्तु या लिखा हुआ नहीं था। जानकारी में रहे कि बॉर्डर पार कई बार सीमावर्ती क्षेत्र के खेतों में पाक से गुब्बारे आ जाते है, जिससे एकबारगी हड़कंप मच जाता है। ऐसा माना जाता है कि यह पाक की तरफ की गई नापाक हरकतें होती है।